ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News:पहलवानों की याचिका पर SC में सुनवाई,UP बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे आज

Today's Top 10 News: PM मोदी केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और देश की पहली वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Top 10 News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले BJP के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे नीतीश कुमार ने 24 अप्रैल को ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की. इसके बाद, नीतीश कुमार देर शाम लखनऊ पहुंचे और SP अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले. दोनों ही मुलाकात विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद का हिस्सा माना जा रहा है. WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों की घर वापसी को लेकर सरकार ने 'ऑपरेशन कावेरी' (Operation Kaveri) शुरू किया है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार, 25 अप्रैल को देश-दुनिया की राजनीति से लेकर खेल और मनोरंजन जगत की खबरों का टॉप-10 न्यूज यहां पढ़ें-

1-ममता-अखिलेश से मिले नीतीश, कहा-मुझे नहीं बनना PM

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की. इसके बाद, नीतीश कुमार शाम में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मिलने लखनऊ पहुंचे. दोनों ही मुलाकात का मकसद BJP के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करना था. इस दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी नीतीश कुमार के साथ मौजूद रहे.

मुलाकातों के बाद ममता और अखिलेश की तरफ से आये बयान में साफ कहा गया कि बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को एकजुट होना पड़ेगा, तभी 2024 में कड़ी टक्कर दी जा सकती है. हालांकि, इस दौरान नीतीश कुमार ने एक बार साफ कहा कि वो प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं.

2-पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

भारतीय कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पहलवानों का धरना जंतर-मंतर पर जारी है. इस बीच, मंगलवार को पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस याचिका में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की गयी है. दिल्ली पुलिस की ओर से बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किए जाने के बाद पहलवानों ने यह कदम उठाया है.

वहीं, खेल मंत्रालय ने पहलवानों के धरने का संज्ञान लेते हुए सोमवार को भारतीय कुश्ती संघ के सात मई को होने वाले चुनाव पर रोक लगा दी है. मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से कहा है कि कुश्ती संघ के चुनाव कराने और कार्य देखने के लिए तदर्थ या अस्थायी समिति का गठन किया जाए. यह समिति 45 दिन के अंदर कुश्ती संघ के चुनाव कराए.

3- सूडान से ऑपरेशन कावेरी के तहत हो रही भारतीयों की वापसी

सूडान (Sudan crisis) मौजूदा वक्त में गृह युद्ध (Civil War) से जूझ रहा है. सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जारी संघर्ष में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत समेत कई देशों के नागरिक वहां फंसे हुए हैं. इस बीच, भारत सरकार ने सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' (Operation Kaveri) शुरू किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

जानकारी के अनुसार,सूडान में करीब 3 हजार भारतीय फंसे हुए हैं. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने भी अधिकारियों संग हाईलेवल मीटिंग कर भारतीयों को निकालने का प्लान बनाने को कहा था.

4-नेपाल से टेकऑफ के बाद विमान के इंजन में आई खराबी

नेपाल की राजधानी काठमांडू में फ्लाई दुबई के एक विमान के इंजन में टेकऑफ के बाद खराबी आ गई. जानकारी के अनुसार, इस विमान ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से करीब 150 लोगों के साथ उड़ान भरी थी. इंजन में खराबी की सूचना मिलते ही विमान वापस लौट आया. पायलटों ने बाद में कंट्रोल टावर से कहा कि सभी संकेतक सामान्य होने का पता चलने के बाद वे आगे बढ़ेंगे. जांच के बाद बाद में विमान को दुबई के लिए रवाना कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5-यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज होगा घोषित

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे जारी होगा. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. विद्यार्थी अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी, जबकि,12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी. रिजल्ट के साथ ही टॉपर लिस्ट, पास प्रतिशत, कंपार्टमेंट एग्जाम और स्क्रूटनी से जुड़ी जरूरी जानकारी भी साझा की जाएगी.

6-वाटर मेट्रो और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

25 अप्रैल की तारीख केरल वासियों के खास होने जा रही है. इस दिन पीएम मोदी (Narendra Modi) देश की पहली 'वाटर मेट्रो' (Water Metro) के साथ 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' (Vande Bharat Express Train) को हरी झंड़ी दिखाएंगे.

वॉटर मेट्रो की खास बात है कि ये पटरी की बजाय पानी पर दौड़ेगी. 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए इस प्रोजेक्ट में कुल 78 बोट्स और 38 टर्मिनल तैयार किए गए हैं. सरकार द्वारा शुरू की जा रही ये वॉटर मेट्रो इको फ्रेंडली होगी. ये केरल के आसपास के द्वीपों को एक साथ जोड़ेगी.

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी देश की 15वीं और केरल की पहली 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन राज्य के 11 जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, त्रिसूर, पलक्कड, पठनमथिट्टा, मल्लापुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड से होकर गुजरेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसकी कमर्शियल सर्विस 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. केरल में वंदे भारत शुरू होने के साथ ही दक्षिण के सभी राज्यों को इस अत्याधुनिक ट्रेन की सौगात मिल जाएगी. तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र और तेलंगाना में पहले ही वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं.

7- कर्नाटक में आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगी प्रियंका गांधी

AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) मंगलवार से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उतरेंगी. जानकारी के अनुसार, अपने दो दिवसीय (25 और 26 अप्रैल) कर्नाटक दौरे के दौरान, प्रियंका विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगी और जनसभा को भी संबोधित करेंगी. प्रियंका रोड शो भी कर सकती हैं.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को चुनाव होंगे और 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस की नजर जहां सत्ता में वापसी पर है तो वहीं सत्तारुढ़ बीजेपी को अपनी सत्ता बरकरार रखने के उम्मीद है.

8-पाकिस्तानी लेखक तारिक फतेह का 73 साल की उम्र में निधन

Tarek Fateh Death: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक और पत्रकार तारिक फतेह (73) का सोमवार, 24 अप्रैल को निधन हो गया. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नताशा ने ट्वीट करके दी. तारिक फतेह का जन्म 1949 में कराची में हुआ था. हालांकि उनका लगाव भारत के साथ कुछ ज्यादा ही रहा.

तारिक फतेह की बेटी नताशा ने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब के शेर, हिन्दुस्तान के बेटे, कनाडा के प्रेमी, सत्य के वक्ता और न्याय के योद्धा का निधन हो गया है. उनकी क्रांति उन लोगों के जरिए बनी रहेगी, जो उन्हें जानते थे और प्यार करते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9- पाकिस्तान के स्वात में आत्मघाती हमला, 8 पुलिसकर्मी सहित 10 की मौत

पाकिस्तान के स्वात जिले में सोमवार (24 अप्रैल) रात एक पुलिस स्टेशन में आत्मघाती हमला हुआ. उस पुलिस स्टेशन में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) का दफ्तर बना हुआ था. इस हमले में 8 पुलिसकर्मियों समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 57 लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने आतंकी हमला बताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

स्वात के DPO स्वात शफीउल्लाह ने बताया कि CTD के स्वात जिला में बने कबाल पुलिस स्टेशन में यह धमाका हुआ है. इस विस्फोट की वजह से तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं, जिसके बाद उनमें आग लग गई. उन्होंने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था.

10- IPL में मुंबई इंडियंस VS गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला

GT VS MI: IPL के 35वें मुकाबले में मंगलवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम 6 मैच में चार जीत और दो हार के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि 6 मैच में तीन जीत और तीन हार के साथ 6 अंक लेकर मुंबई इंडियंस की टीम सातवें स्थान पर है. ऐसे में दोनों ही टीम मुकाबले को जीतना चाहेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×