पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोमवार, 20 फरवरी को जेडीयू छोड़ने का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी का भी ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के कुछ नेताओं के घर ईडी की छापेमारी हुई. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सलियों ने हमला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान के घायल होने की खबर है.
यहां पढ़िए आज की 10 बड़ी खबरें.
1.उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू से अलग हुए, नई पार्टी का ऐलान
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार, 20 फरवरी को जेडीयू छोड़ने का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी का भी ऐलान कर दिया है. कुशवाहा की नई पार्टी का नाम "राष्ट्रीय लोक जनता दल" (RLJD) होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपनी मनमर्जी से काम नहीं कर रहे हैं, वे अब अपने आसपास के लोगों के सुझाव पर चल रहे हैं. बता दें कि यह तीसरा मौका है जब उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू छोड़ा है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार आज अपने दम पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्होंने कभी उत्तराधिकारी बनाने का प्रयास नहीं किया, अगर नीतीश कुमार ने उत्तराधिकारी चुना होता, तो उन्हें इसके लिए पड़ोसियों की ओर देखने की जरूरत नहीं होती. उपेंद्र कुशवाहा के जाने से नीतीश कुमार को कितना फर्क पड़ेगा और बीजेपी को कितना फायदा मिल सकता है.. ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.
2.Chhattisgarh: कांग्रेस के कई नेताओं के घर ईडी की रेड, CM का बीजेपी पर हमला
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के कुछ नेताओं के घर ईडी की छापेमारी हुई. ईडी ने रविवार रात से रेकी करने के बाद सुबह रेड शुरू की. रिपोर्ट के मुताबिक जिन नेताओं के घर रेड हुई है वो श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा और भिलाई के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि छापेमारी खनन मामले में चल हुई है. जिन स्थानों की तलाशी ली गई है उनमें कांग्रेस के कई नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर शामिल हैं.
कांग्रेस नेताओं के घर हुई छापेमारी पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है.
सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है. चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते.
'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से बीजेपी हताश है. यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है. देश सच जानता है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे.भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कई बड़े नेता छत्तीसगढ़ में जुटे हैं. 24 फरवरी से अधिवेशन की शुरुआत होनी है और इससे पहले सोमवार को तड़के ईडी की टीमों ने करीब आधे दर्जन नेताओं के घरों पर छापेमारी की खबर आ रही है.
इस मामले पर और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
3.ISSF विश्व कप के दूसरे दिन भारत ने दो स्वर्ण पदक जीते
नर्मदा नितिन राजू और रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल की भारत की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित जोड़ी और रिदम सांगवान और वरुण तोमर की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने सोमवार को चल रहे आईएसएसएफ राइफल निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारतीय राइफल टीम ने पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक प्ले-ऑफ में हंगरी के एज्टर डेन्स और इस्तवान पेनी को 16-6 से हराया.
कांस्य पदक प्रतियोगिता में, लिसा मुलर और मैक्सिमिलियन डेलिंगर के जर्मन संयोजन ने स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टन और क्रिस्टोफ डुएर को 16-12 से हरा दिया.
4.Assam: महिला ने की पति और सास की हत्या, शवों को काट, टुकड़े फ्रिज में रखे
असम (Assam) के गुवाहाटी के नूनमती इलाके में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति और सास की हत्या कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक हत्या बाद वंदना कलिता नाम की महिला ने शवों के टुकड़े कर दिए और उन्हें फ्रिज के अंदर रख दिया.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि अपने पति अमरज्योति डे और सास शंकरी डे की हत्या करने के तीन दिन बाद, वंदना कलिता और उसका प्रेमी शरीर के अंगों को गुवाहाटी से करीब 150 किलोमीटर दूर पड़ोसी मेघालय के चेरापूंजी ले गए. वहां दोनों ने शरीर के अंगों को फेंक दिया. पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला है.
रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वंदना कलिता असम से एक पुलिस टीम के साथ मेघालय के चेरापूंजी में घटनास्थल पर पहुंची, जहां उसने और उसके प्रेमी ने मां और उसके बेटे के शरीर के अंगों को फेंक दिया.
5.Maharashtra: उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान-"चुनाव आयोग को भंग किया जाए"
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UTB) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) का पार्टी के नाम-चिन्ह का फैसला अस्वीकार्य है. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि भारतीय चुनाव आयोग को भंग कर दिया जाना चाहिए.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस तरह के अलोकतांत्रिक फैसले धन-बल के आधार पर नहीं लिए जा सकते. यह एक असंवैधानिक फैसला है. हम मांग करते हैं कि चुनाव आयोग को भंग कर दिया जाए, एक निष्पक्ष चुनाव आयोग नियुक्त किया जाए और तब तक इसका काम सुप्रीम कोर्ट देखे.
बता दें कि पिछले शुक्रवार को, भारतीय चुनाव आयोग ने सीएम शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना घोषित किया था और इसे मूल पार्टी का नाम शिवसेना और तीर-धनुष का चुनाव चिन्ह दिया था. इस वजह से उद्धव ठाकरे काफी गुस्से में दिख रहे हैं.
उद्धव ठाकरे मे मीडिया कॉन्फ्रेंस में पिछले शुक्रवार के चुनाव आयोग के फैसले को गलत करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी ने सोमवार को इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
6.यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, किया मदद का ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ने सोमवार को यूक्रेन की एक आश्चर्यजनक यात्रा की. रूस और यूक्रेन के बीच लगभग एक साल पहले युद्ध छिड़ने के बाद उनकी यह पहली यूक्रेन यात्रा है. बाइडेन की इस यात्रा से रूस के आक्रमण की एक साल की सालगिरह से कुछ दिन पहले एकजुटता का इशारा आया है.
बाइडेन ने यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचकर राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की और उन्होंने इस दौरान यूक्रेन को आधा अरब डॉलर की सहायता देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पैकेज में अधिक सैन्य उपकरण शामिल होंगे, जिसमें तोपखाने गोला-बारूद और भाले शामिल हैं.
व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने ट्वीट में बाइडेन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बाइडेन की यात्रा सभी यूक्रेनियन के समर्थन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण संकेत है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन पौलेंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा से मिलने के लिए गए थे. इसके बाद वह अचानक यूक्रेन पहुंच गए.
7.Meta के ब्लू टिक प्लान पर एलन मस्क का जवाब
ट्विटर के सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करने बाद अब बाकी सोशल नेटवर्किंग कंपनियां भी इसी रास्ते पर चलने लगी हैं. रविवार, 19 फरवरी को मेटा ने अपने सोशल साइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेड ब्लू टिक पॉलिसी का ऐलान किया है.
कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने खुद मेटा वेरिफाइड का ऐलान करते हुए बताया कि किसी अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए अब 11.99 डॉलर (991 रुपये) प्रति माह देना होगा.
बता दें कि ये सेवा संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों में लॉन्च की जाएगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मेटा वेरिफाइड सर्विस इसी हफ्ते से शुरू किया जा रहा है.
8.Bihar: पटना के जेठुली में दूसरे दिन भी तनाव
बिहार की राजधानी पटना के जेठुली गांव में दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी रही. कार पार्किंग (Patna) को लेकर शुरू हुए विवाद में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. विवाद 19 फरवरी को शुरू हुआ, लेकिन अगले दिन यानी 20 फरवरी को भी पटना के इस इलाके में तनाव देखने को मिला. सोमवार को आगजनी और पत्थरबाजी की खबर आई. हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि स्थिति नियंत्रण में है और इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
9.हेट स्पीच केस में SC ने चार्जशीट दाखिल करने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को दिसंबर 2021 में गोविंदपुरी की धर्म संसद में दिए गए नफरत फैलाने वाले भाषणों के एक मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है. दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) के.एम. नटराज ने कहा कि मामले की जांच एडवांस स्टेज में है.
नटराज ने भारत के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ से कहा कि वे अभियुक्तों के वॉइस सैंपल पर एक फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी.
कोर्ट ने कहा कि एएसजी ने प्रस्तुत किया है कि जांच अब एक एडवांस स्टेज में है और वॉइस सैंपल की रिपोर्ट जल्द ही फोरेंसिक लैब से आने की उम्मीद है.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आरोप पत्र की एक कॉपी रिकॉर्ड में रखी जाए.
जनवरी में, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह 2021 के दौरान दिल्ली में एक धार्मिक सभा में दिए गए हेट स्पीच की निष्पक्ष जांच कर रही है और अब तक दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता, सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक, हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों और अन्य लोगों से पूछताछ की है.
दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी ने एक हलफनामे में कहा कि दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी से पूछताछ की गई और सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके से 1 नवंबर, 2022 को पूछताछ की गई, जो सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत थी. पुलिस ने कहा कि कथित हेट स्पीच वीडियो की जांच की गई है और प्रतिलेख तैयार किया गया है.
10.IND vs IR: आयरलैंड को भारत ने दिया 156 रनों का टारगेट, बारिश की वजह से रुका मैच, आयरलैंड 54/2
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला आयरलैंड से चल रहा है. भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड की महिला टीम को 156 रनों का लक्ष्य दिया है. अगर इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. भारत के ग्रुप से इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. बता दें कि यह मैच सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मैच में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22वां अर्धशतक लगा चुकी हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया. स्मृति ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. बता दें कि यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा अर्धशतक है.
भारत और आयरलैंड के बीच हो रहा यह मैच बारिश की वजह से रुक गया है. बारिश शुरू होने और खेल में बाधा आने के बाद आयरलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन है. हालांकि डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक भारत का स्कोर 5 रन ज्यादा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)