ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News:उमेश पाल केस में अतीक अहमद के बेटों से पूछताछ,अमित शाह का बिहार दौरा

Today's Top 10 News: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा महिला टी20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) के चर्चित राजूपाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Murder) की शुक्रवार को सुलेमसराय (Sulemsarai) में हत्या कर दी गई. MP के सीधी में एक बेकाबू ट्रक ने 3 बसों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 13 की मौत हो गई. सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजे देने का ऐलान किया है. सियासी हलचल के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को बिहार आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Umesh Pal Murder: राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या, हिरासत में अतीक अहमद के दो बेटे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) के चर्चित राजूपाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Murder) की शुक्रवार को सुलेमसराय (Sulemsarai) में हत्या कर दी गई. इस दौरान उनके सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अब इस हत्याकांड की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद के दो बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर (Prayagraj Police commissioner) रमित शर्मा ने बताया कि उमेश पाल घर में एंट्री कर रहे थे कि तभी हमलावरों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई. एक गनर वैंटिलेटर पर है और दूसरे का ऑपरेशन हुआ है. हत्या में बंदूक और बम का इस्तेमाल किया गया है.

बता दें कि BSP विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी पूजा पाल (Pooja Pal) भी BSP से विधायक रह चुकी हैं.

2. Sidhi Bus Accident: MP के सीधी में ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर, 13 की मौत, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले में शुक्रवार, 24 फरवरी भीषण सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और तीन बसों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दो बसें खाई में गिर गई, जबकि एक बस सड़क पर पलट कर पूरी तरह चकनाचूर हो गई. इस भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. सभी बसें सतना में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली से लौट रही थीं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात में ही घटना स्थल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

3. Junaid-Nasir Murder Case: जुनैद-नासिर को इंसाफ के लिए जयपुर में मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन,CM को चेताया

जुनैद-नासिर केस (Junaid-Nasir Murder Case) के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 24 फरवरी को राजस्थान मुस्लिम फोरम के बेनर तले मोती डूंगरी रोड पर एक सभा का आयोजन हुआ. सभा में मौजूद अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी पर चिंता और दुःख जताते हुए हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

इस मौके पर पारित किए गए प्रस्ताव में सभी नामजद आरोपियों और विशेष रूप से मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई. साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने की भी मांग की गई है.

4. Menstrual Leave: पीरियड्स में छुट्टी की मांग वाली याचिका SC में खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने (Supreme Court) शुक्रवार को उस जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें सभी राज्य सरकारों को छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के लिए मासिक धर्म के समय छुट्टी (Menstrual leaves) के लिए नियम बनाने का निर्देश देने की मांग की गई थी. ये याचिका शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने दायर की थी. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि,

"यदि नियोक्ताओं को मासिक धर्म की छुट्टी देने के लिए मजबूर किया जाता है, तो यह महिला कर्मचारियों की भर्ती में बाधा बन सकता है."

पीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता शैलेंद्र मणि त्रिपाठी को अपनी याचिका के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से संपर्क करने को कहा. पीठ ने कहा, "यह एक नीतिगत मामला है, इसलिए हम इससे नहीं निपट रहे हैं."

0

5. Amit Shah in Bihar: अमित शाह का बिहार दौरा, पटना और चंपारण में रैली

सियासी हलचल के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को बिहार आ रहे हैं. अमित शाह पश्चिमी चंपारण और पटना में जनसभा को संबोधित करेंगे. शनिवार की सुबह अमित शाह बगहा के वाल्मीकि नगर पहुंचेंगे. यहां उनकी जनसभा होगी. इसके बाद वह पटना के लिए रवाना होंगे. अमित शाह का पिछले 5 महीने में बिहार का यह तीसरा दौरा है.

अमित शाह के दौरे पर आतंकी हमले का अलर्ट है. रॉकेट स्टिंगर मिसाइल से हमले की आशंका जताई गई है. इसे लेकर ADGP (सिक्योरिटी) ने पटना और पश्चिमी चंपारण के डीएम-एसपी को अलर्ट जारी किया है.

6. Delhi MCD Election: MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव अब 27 फरवरी को, सदन में फिर भिड़े AAP-बीजेपी पार्षद

दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव एक बार फिर टल गया है. अब ये चुनाव 27 सोमवार, 27 फरवरी को होगा. इससे पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों में एक बार फिर मारपीट हो गई. दरअसल, काउंटिंग के दौरान एक वोट को मेयर ने अवैध घोषित कर दिया था. इसके बाद मेयर ने रीकाउंटिंग का आदेश दिया. इसी आदेश के बाद हंगामा शुरू हो गया. पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे चले.

7. Congress National Convention: CWC मेंबर्स के लिए नहीं होंगे चुनाव, कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे नॉमिनेट

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नवा रायपुर (Raipur) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) का 85वां महाअधिवेशन चल रहा है. शुक्रवार को स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई है. जिसमें फैसला लिया गया कि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों के लिए कोई चुनाव नहीं होगा. कांग्रेस अध्यक्ष ही CWC मेम्बर्स की नियुक्ति करेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने दी है.

8. बिहार: नई पार्टी बना चुके उपेंद्र कुशवाहा ने विधान परिषद की सदस्यता से दिया इस्तीफा

बिहार में जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर नई पार्टी बना चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि 'चक्रव्यूह' से बाहर आ जाने की सुखद अनुभूति हो रही है.

JDU से अलग होकर नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना चुके कुशवाहा बिहार विधानमंडल पहुंचे और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

9. Pakistan Economy Crisis: चीन ने पाकिस्तान को दिया 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कर्ज

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन से बड़ी मदद मिली है. चीन ने पाकिस्तान को 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कर्ज दिया है. यह मदद ऐसे समय पर आई है जब पाकिस्तान दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है. चीन की इस मदद से पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा होगा.

10. Womens T20 WC: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होगा खिताबी मुकाबला, सेमीफाइल में हारा इंग्लैंड

ICC महिला टी 20 विश्व कप के सेमी-फाइनल मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को छह रन से हरा दिया. अब वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट पर 164 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट (53) और ताजमिन ब्रिट्स (68) ने अर्धशतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत शुरुआत दी. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 158/8 रन ही बना सकी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×