ADVERTISEMENT

Top 10:नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस में लालू परिवार की पेशी आज,US-रूस में टकराव

Today's Top 10 News: ओपनएआई के चेटजीपीटी के बाद अब लॉन्च होगा ChatGPT-4.

Published
भारत
5 min read
Top 10:नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस में लालू परिवार की पेशी आज,US-रूस में टकराव
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi), बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को पेश होना है. पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी पर पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई, रात भर लाहौर में बवाल मचा रहा. अमेरिका (US Drone) ने कहा है कि रूस (Russia) ने उनके एक ड्रोन को तबाह कर दिया है वहीं रूस ने अमेरिका के दावे को गलत बताया है. चैटजीपीटी (ChatGPT) के बाद अब चैटजीपीटी-4 (ChatGPT-4) भी लॉन्च होगा.

ADVERTISEMENT

1. नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की कोर्ट में पेशी

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को पेश होना है. सुबह 10.30 से 11.30 के बीच राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश होने के लिए कहा गया है.

बता दें कि, 6 मार्च को राबड़ी देवी से सीबीआई ने पूछताछ की थी, 10 मार्च को ईडी ने इस मामले में लालू परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों समेत करीबियों के यहां छापेमारी की थी. तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापा पड़ा था. इसी मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी.

ADVERTISEMENT

2. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई का टीवी इंटरव्यू, जेल प्रशासन ने कहा इंटरव्यू पुराना है

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई का एक टीवी इंटरव्यू सामने आया है. हत्या, फिरौती, अपहरण सहित कई अपराधों के कुल 36 मुकदमों में नामजद लॉरेंस बिश्नोई 2014 से ही बठिंडा जेल में बंद है. दावा किया गया कि उसका जेल से ही टीवी इंटरव्यू किया गया. लेकिन जेल प्रशासन ने इस दावे को खारिज किया है और कहा है कि इंटरव्यू पुराना है और जेल से नहीं लिया गया है.

ये इंटरव्यू एबीपी सांझा नाम के एक न्यूज चैनल ने लिया है. इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला मामले में आरोप लगाए कि मूसेवाला ने लुधियाना में एक व्यक्ति को मारा था और हत्या की जिम्मेदारी किसी और के सिर डाल दी थी. बिश्नोई ने इस बात की पुष्टि की है कि मूसेवाला की हत्या की प्लैनिंग उसके कनाडा स्थित सहयोगी गोल्डी बराड़ और उसके चचेरे भाई सचिन बिश्नोई ने ही की थी. अपने 'भाइयों' विक्की मिद्दुखेरा और गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला लेने के लिए.

ADVERTISEMENT

3. इमरान खान की गिरफ्तारी पर पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प हुई, रात भर चला बवाल

पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान के लाहौर में हालात तनावपूर्ण हैं. लाहौर में इमरान रे जमान पार्क स्थित आवास के बाहर पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प जारी है. जमान पार्क में रुक-रुक कर आंसू गैस के गोले दागे जाने की खबर है, क्योंकि पुलिस, जो पहले इमरान के आवास के बाहर एक सुरक्षा बैरियर पर डेरा डाले हुए थी, उसे मॉल रोड की ओर पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. इमरान ने वीडियो शेयर कर गुस्सा जाहिर किया है.

ADVERTISEMENT

4. अमेरिका ने कहा रूस ने हमारे ड्रोन को तबाह किया, रूस बोला दावा गलत

यूक्रेन युद्ध के बीच ब्‍लैक सी में रूसी जेट और एक अमेरिकी ड्रोन के टकराने की खबर आई है. घटना पर अमेरिकी सेना ने कहा कि एक रूसी लड़ाकू जेट ने ब्‍लैक सी के ऊपर एक अमेरिकी ड्रोन पर ईंधन डाला और फिर उससे टकरा गया, जिससे ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. US एयरफोर्स के जनरल जेम्स हैकर ने कहा, "हमारा MQ-9 रीपर इस इलाके में रूटीन गश्त पर था. यह इंटरनेशनल एयरस्पेस है. यहां रूस के एक एयरक्राफ्ट ने इसे इंटरसेप्ट करने की कोशिश की. ड्रोन पूरी तरह तबाह हो गया है."

वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसका लड़ाकू विमान अमेरिकी ड्रोन से नहीं टकराया, बल्कि ड्रोन पहले ही ब्लैक सी में गिर गया. अब जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. 

MQ-9 Reaper UAV

फोटो- US Air Force

ADVERTISEMENT

5. चैटजीपीटी के बाद अब लॉन्च होगा चैट जीपीटी-4

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ChatGPT को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई इसका न्यू मॉडल लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार अगले हफ्ते लार्ज लैंग्वेज मॉडल के नेक्स्ट जनरेशन वर्जन ChatGPT-4 पेश हो सकता है. चैटजीपीटी अभी तक टेक्स्ट के जरिए यूजर्स के सवालों के जवाब देता है. लेकिन चैटजीपीटी-4 एआई से जनरेटेड वीडियो कंटेंट और फिल्म के जरिए भी जवाब देने में सक्षम होगा.

ADVERTISEMENT

6. समलैंगिक विवाह पर RSS ने किया केंद्र सरकार का समर्थन

हरियाणा में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने समलैंगिक विवाह पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है. होसबोले ने कहा कि शादी सिर्फ औरत और पुरुष के बीच ही हो सकती है. भारतीय संस्कृति में शादी एक संस्कार है. यह कोई कॉन्ट्रैक्ट या दो व्यक्तिगत लोगों के मजे की चीज नहीं है.

राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि, "इमरजेंसी के वक्त मैं भी जेल गया था. मेरे अलावा देश के अनेक लोग जेल में डाले गए थे. इंदिरा, राजीव, सोनिया के बाद अब राहुल गांधी भी संघ के बारे में विवादित टिप्पणी कर रहे हैं. वे कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में है. अब चुनाव नजदीक है. लोकतंत्र खतरे में होता तो हम इकट्ठा नहीं हो पाते. कांग्रेस को लोकतंत्र के बारे में बोलने का कोई नैतिक आधार नहीं है. कांग्रेस ने आज तक इमरजेंसी के लिए भी देश से माफी नहीं मांगी."

ADVERTISEMENT

7. प्रेग्नेंट महिला के गर्भ में एम्स ने की बच्चे की हार्ट सर्जरी

एम्स दिल्ली ने मां के गर्भ में ही बच्चे के दिल का ऑपरेशन कर लिया. एक 28 साल की गर्भवती मरीज को पिछले तीन गर्भावस्था नुकसान के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बच्चे की हृदय की स्थिति के बारे में माता-पिता को सूचित किया तो उन्होंने डाइलेशन की सहमति दी और गर्भावस्था को जारी रखने की इच्छा जताई. इसके बाद डाइलेशन की प्रक्रिया एम्स कार्डियोथोरेसिक साइंसेज सेंटर में की गई थी. इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और भ्रूण चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने डाइलेशन की सफल प्रक्रिया की.

ADVERTISEMENT

8. सतीश कौशिक की मौत मामले में फॉर्महाउस मालिक की पत्नी अपने आरोपों पर कायम है, लेकिन कोई सबूत नहीं

सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक फॉर्म हाउस के मालिक और उसकी अलग रह रही पत्नी से पूछताछ की. सतीश कौशिक मौत से एक दिन पहले इसी फॉर्म हाउस में हुई पार्टी में मौजूद थे. फॉर्म हाउस के मालिक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसका पति सतीश कौशिक से ‘छुटकारा पाने की योजना' बना रहा था.

फॉर्महाउस मालिक के मुताबिक कौशिक पिछले 30 साल से उनके मित्र थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फार्महाउस मालिक की पत्नी अपने आरोपों पर कायम है, लेकिन आरोप साबित करने के लिए उसके पास कोई सबूत नहीं है.

ADVERTISEMENT

9. मेटा (फेसबुक) फिर करेगा 10 हजार नौकरियों की छंटनी 

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स में फिर एक बार छंटनी होने जा रही है. मेटा ने 14 मार्च को बताया कि 10 हजार नौकरियों में छंटनी होगी. ये छंटनी का दूसरा राउंड है. अब से 4 महीने पहले भी मेटा ने करीब 11 हजार कर्मचारियों को निकाला था.

मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि "मुझे लगता है कि हमें खुद को इस संभावना के लिए तैयार करना चाहिए कि यह नई आर्थिक वास्तविकता कई सालों तक जारी रहेगी." 

ADVERTISEMENT

हिंडनहर्ग रिपोर्ट को लेकर आज भी जारी रहेगा संसद में हंगामा, विपक्ष कर सकता है ईडी कार्यालय तक मार्च

आज भी संसद में गतिरोध जारी रहने की संभावना है क्योंकि विपक्षी दलों ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच के लिए जेपीसी की मांग पर जोर दिया है, जबकि सरकार ने ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस दायर किया है और दोनों पार्टियां इस मामले को खत्म नहीं करना चाहती हैं.

विपक्ष का मानना है कि उन्हें ईडी कार्यालयों तक मार्च करना चाहिए. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि, मोदी सरकार ने संयुक्त विपक्ष को पीएम से जुड़े अडानी मैगामेगास्कैम में जेपीसी के लिए अपनी वैध मांग उठाने की अनुमति देने से लगातार इनकार करने से संसद में गतिरोध पैदा हो गया है. यह एकमात्र मुद्दा है. जो कुछ भी है वह पीएम और उनके सहयोगियों द्वारा जानबूझकर किया गया डायवर्जन है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×