ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top-10 News: तेजस्वी-मीसा के घर ED की रेड, सरकार ने 6 YT चैनलों को ब्लॉक किया

Xi Jinping तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 17 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया. OYO Rooms के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का इमारत की 20वीं मंजिल से गिरकर निधन. केंद्र सरकार ने खालिस्तानी करार देते हुए करीब 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया और ईरान-सऊदी अरब के बीच दोनों देशों में राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने को लेकर सहमति हुई.

यहां पढ़िए देश और दुनिया से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.मनीष सिसोदिया 17 मार्च तक ED की हिरासत में भेजे गए

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 17 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया है. ED ने कोर्ट से पूछताछ के लिए 10 दिन की हिरासत की मांग की थी लेकिन उसे 7 दिन की हिरासत मिली है.

ईडी ने सिसोदिया पर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों को अवैध लाभ देने के लिए दिल्ली शराब नीति तैयार करने में साजिश की गई थी वहीं मनीष सिसोदिया के वकील ने ईडी पर आरोप लगाया कि एजेंसी ने कानून की उचित प्रक्रिया से गुजरे बिना गिरफ्तारी को अपना अधिकार मान लिया है.

इसके अलावा सुनवाई के दौरान कोर्ट में क्या-क्या हुआ, इससे जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

2.OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का इमारत से गिरकर निधन

ओयो रूम्स (OYO Rooms) के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) के पिता रमेश अग्रवाल (Ramesh Agrawal) का शुक्रवार, 10 मार्च को हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक ऊंची इमारत की 20वीं मंजिल से गिरने के बाद निधन हो गया. रमेश अग्रवाल को हाल ही में रितेश की शादी में देखा गया था. उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है.

गुरुग्राम पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि दोपहर करीब 1 बजे डीएलएफ सिक्योरिटी से सूचना मिली कि डीएलएफ क्रेस्ट सोसायटी सेक्टर 54 में एक व्यक्ति 20वीं मंजिल से गिर गया है और उसे इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल ले जाया गया है.

इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.केंद्र सरकार ने करीब 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि कथित रूप से खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने वाले लगभग 6 यूट्यूब चैनलों को सरकार के इशारे पर ब्लॉक कर दिया गया है. सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्वा चंद्रा ने कहा कि पिछले 10 दिनों में विदेशों से संचालित 6 से आठ चैनल ब्लॉक कर दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा में कंटेंट चलाने वाले चैनल सीमावर्ती राज्य में परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

सरकार की यह कार्रवाई कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अपने एक सहयोगी की रिहाई की मांग को लेकर अजनाला के एक पुलिस थाने में तलवारों और बंदूकों के साथ धावा बोलने के बाद आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.शी जिनपिंग तीसरी बार बने चीन के राष्ट्रपति

शुक्रवार, 10 मार्च को शी जिनपिंग (Xi Jinping) को तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति चुना गया है. उन्हें नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के चल रहे सत्र में सर्वसम्मति से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) और केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) का अध्यक्ष चुना गया है. 69 वर्षीय शी जिनपिंग के लिए कुल 2,952 वोट डाले गए थे.

शी जिनपिंग ने दाहिने हाथ की मुट्ठी हवा में उठाए, बाएं हाथ को चीन के संविधान पर रख कर राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उन्होंने कहा कि मैं पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के संविधान के प्रति वफादार रहने, संविधान के अधिकार को बनाए रखने, अपने वैधानिक दायित्वों को निभाने, मातृभूमि के प्रति वफादार रहने, लोगों के प्रति वफादार रहने की शपथ लेता हूं. मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा.

इस दौरान जिनपिंग ने एक समृद्ध, मजबूत, लोकतांत्रिक, सभ्य, सामंजस्यपूर्ण और महान आधुनिक समाजवादी देश बनाने की कसम खाई.

शी जिनपिंग का तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति बनना क्यों खास है और उनके सामने क्या चुनौतियां हैं...इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.पश्चिम बंगाल: सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल, BJP कर्मचारी परिषद का भी समर्थन

पश्चिम बंगाल सरकार की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए, राज्य भर के सरकारी कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग शुक्रवार को अपने महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रोटेस्ट किया. राज्य सरकार के मुख्यालय नबन्ना को छोड़कर 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी सभी सरकारी कार्यालयों से दूर रहे.

2011 में ममता बनर्जी के सत्ता में आने के बाद सरकारी कर्मचारियों की यह पहली ऐसी हड़ताल है. आखिरी हड़ताल वाम मोर्चे के शासन के दौरान जनवरी 2009 में हुई थी.

सरकारी कार्यालयों, विशेष रूप से राज्य भर के शैक्षणिक संस्थानों में कम उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए, राज्य प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने सभी विभागों को उपस्थिति रिकॉर्ड को सख्ती से बनाए रखने का आदेश दिया.

राज्य सरकार के कर्मचारियों के संयुक्त फोरम, जिसने सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे के समर्थन से राज्य भर के सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में हड़ताल का आह्वान किया, ने दावा किया कि यह हड़ताल सफल रही. बता दें कि बीजेपी का कर्मचारी परिषद भी हड़ताल को समर्थन दे रही है.

CPI(M) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि राज्य सरकार की धमकी के बाद भी कर्मचारियों ने हड़ताल में हिस्सा लिया. उन्होंने एक दिन के लिए काम बंद कर दिया, हम उन्हें सलाम करते हैं.

इस मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान में क्या कहा है, इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.लालू यादव की बेटी मीसा और बेटे तेजस्वी के घर ED की रेड

जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में शुक्रवार को ED ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की. दिल्ली में उनकी बेटी मीसा भारती और बेटे तेजस्वी यादव के घर पर भी छापेमारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार तक करीब 15 ठिकानों पर रेड चल की प्रक्रिया चली. शुक्रवार को आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजाना के आवास पर छापेमारी की गई. अबू दोजाना आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं.

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद से पूछताछ की थी. ईडी का मामला सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है.

सीबीआई ने आरोप लगाया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन जीएम और सीपीओ के साथ साजिश रचकर जमीन के बदले लालू प्रसाद के परिवार के करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नियुक्त किया.

इस मामले पर और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. H3N2 वायरस से कर्नाटक में एक शख्स की मौत

कर्नाटक के हासन में H3N2 वेरिएंट वायरस से 85 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में इस वेरिएंट से यह पहली मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक हासन के अलूर के रहने वाले बुजुर्ग की मौत एक मार्च को हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डी. रणदीप ने शुक्रवार को एच3एन2 वेरिएंट से मौत की पुष्टि की. मृतक व्यक्ति में ठंड लगना, खांसी और गले में खराश जैसे लक्षण थे.

मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलूर और आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सा परीक्षण कर रही हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वह H3N2 इन्फ्लूएंजा के प्रकोप की निगरानी कर रहा है. अब तक, कर्नाटक और हरियाणा ने H3N2 इन्फ्लूएंजा से एक-एक मौत की हुई है.

मंत्रालय ने कुछ कोविड-टाइम प्रोटोकॉल को फिर से बदल दिया है क्योंकि वे सभी फ्लू वायरस पर लागू होते हैं. इनमें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोकर व्यक्तिगत स्वच्छता सुनिश्चित करना और ऐसा किए बिना चेहरे और मुंह को न खाना या छूना, खांसते और छींकते समय चेहरा और मुंह ढंकना और खूब तरल पदार्थ लेना शामिल है. यह शारीरिक संपर्क से बचने और संक्रमित होने पर थूकने और सामाजिक संपर्क से बचने, पेरासिटामोल को छोड़कर एंटीबायोटिक्स या यादृच्छिक दवा न लेने और डॉक्टर की सलाह का पालन करने की सलाह देता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. ठग सुकेश ने अरविंद केजरीवाल को लेकर दिया विवादित बयान

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर का बयान आया है. शुक्रवार को सुकेश ने कहा कि अब गिरफ्तारी की बारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है.

चंद्रशेखर की यह टिप्पणी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाने के बाद आई, जहां मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उनकी न्यायिक हिरासत 18 मार्च तक बढ़ा दी गई थी. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट से बाहर आते वक्त चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा कि सच्चाई की जीत हुई है और अब केजरीवाल की बारी है.

मैंने यह लिखित में दिया है कि मैं उनके कितने करीब रहा हूं और मैं उनमें से हर एक को बेनकाब करने जा रहा हूं. अरविंद केजरीवाल किंगपिन हैं, वो वजीर हैं और उन्हें बहुत जल्द पकड़ लिए जाएंगे.
सुकेश चंद्रशेखर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. ईरान और सऊदी के बीच राजनयिक संबंधों पर बनी सहमति

ईरानी राज्य मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि दो प्रतिद्वंद्वी मध्य पूर्व शक्तियों के अधिकारियों के बीच बीजिंग में वार्ता के बाद ईरान और सऊदी अरब ने राजनयिक संबंध फिर से स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है.

ईरानी समाचार एजेंसी IRNA की रिपोर्ट के मुताबिक वार्ता से आए नतीजे में पता चला कि ईरान और सऊदी अरब दो महीने के अंदर राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने और दूतावासों को खोलने पर सहमत हुए हैं.

बता दें कि सऊदी अरब ने साल 2016 में ईरान के साथ संबंध तोड़ दिए थे, जब तेहरान में उसके दूतावास पर शिया मुस्लिम मौलवी को रियाद द्वारा फांसी दिए जाने को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद के दौरान हमला किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10.पाकिस्तान मुसीबतों के तूफान का सामना कर रहा है- बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने देश के हालातों पर बात करते हुए कहा कि उनका देश मुसीबतों के तूफान का सामना कर रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद आर्थिक संकट, भयावह बाढ़ के परिणाम और आतंकवाद के रूप में नई मुश्किलें सामने आ रही हैं.

बिलावल भुट्टो जरदारी ने द एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि अन्य देशों की तरह पाकिस्तान भी पक्षपातपूर्ण और ध्रुवीकरण राजनीति से ग्रसित है.

बिलावल भुट्टो ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की तीखी आलोचना की, जिसने पिछले महीने 2019 के सौदे की शर्तों को पूरा करने में पाकिस्तान की विफलता पर 6 बिलियन डॉलर के बेलआउट में देरी की. उन्होंने कहा कि सरकार उस नाकामी के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जिम्मेदार ठहराती है, जो अब विपक्ष के नेता हैं. सरकारी अधिकारियों ने कहा कि आईएमएफ ने पाकिस्तान को नए निर्देश दिए हैं कि वह गरीब लोगों पर बोझ डाले बिना टैक्स को बढ़ाने और इकट्ठा करने के साथ-साथ सब्सिडी में कमी लाए.

जब देश को "गरीब से गरीब व्यक्ति" की मदद के लिए पैसे की जरूरत है, जिनके घर और फसलें बाढ़ में बह गई हैं, आईएमएफ बेलआउट पर बातचीत को आगे बढ़ा रहा है. और उन्हें बताया जा रहा है कि जब तक उनका टैक्स सुधार पूरा नहीं हो जाता, हम आईएमएफ कार्यक्रम को खत्म नही करेंगे.
बिलावल भुट्टो, विदेश मंत्री, पाकिस्तान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×