ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेटली ने छेड़ी ट्विटर वॉर, राहुल गांधी पर किया विवादास्‍पद कमेंट

राफेल मामले में राहुल गांधी से तीखी बहस के बाद अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बड़ा बयान दिया है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

राफेल मामले में राहुल गांधी से तीखी बहस के बाद अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को ‘तानाशाह का पोता’ करार दिया है. जेटली ने कहा, 'आपातकाल लागू करने वाली तानाशाह के पोते ने अपना असली रंग दिखा दिया है'. उन्होंने राहुल गांधी पर मीडिया का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसके लिए एक के बाद एक ट्वीट कर राहुल पर हमला बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेटली बोले, आजादी ब्रिगेड कहां है?

अरुण जेटली ने संसद के बाद अब राहुल के खिलाफ ट्विटर वॉर छेड़ दिया है. जेटली ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू पर राहुल गांधी की तरफ से उठाए गए सवालों का जिक्र करते हुए कहा कि 'अभिव्यक्ति की आजादी की बात करने वाली ब्रिगेड अब कहां है? उन्होंने लिखा, इमरजेंसी लागू करने वाली तानाशाह के पोते ने एक स्वतंत्र एजेंसी की पत्रकार पर सवाल खड़े कर अपना डीएनए दिखा दिया है. मुझे एडिटर्स गिल्ड के रिएक्शन का इंतजार है'.

राफेल पर छिड़ी वॉर ने अब एक नया रूप ले लिया है. कांग्रेस इस मुद्दे को पकड़े हुए है और अब बीजेपी के बड़े नेता भी कांग्रेस पर व्यक्तिगत हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. अरुण जेटली का तानाशाह के पोते वाला यह ट्वीट साबित करता है कि वो भी अब कांग्रेस को घेरने के मूड में हैं, फिर चाहे रास्ता चो भी हो. 

वह कितना जानता है, वह कब जानेगा?

अरुण जेटली ने एक ट्वीट में लिखा कि, वह कितना जानता है, वह कब जानेगा? इस ट्वीट में भी निशाना राहुल गांधी ही थे. उन्होंने इससे पहले संसद में राहुल गांधी को एक किंडर गार्डन के बच्चे की तरह बताया था. उन्होंने कहा था कि राहुल को अभी कॉम्बैक्ट एयरक्राफ्ट क्या होता है इसकी भी जानकारी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हुआ था संसद में?

बुधवार को संसद में राफेल मुद्दे पर काफी घमासान देखने को मिला था. जहां राहुल गांधी ने गोवा के एक मंत्री का टेप जारी कर कहा कि राफेल की फाइलें मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में रखी हैं. वहीं अरुण जेटली ने भी उनका जमकर सामना किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×