दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं और ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के अचानक निधन से दिल्ली कांग्रेस के सामने एक ऐसे नेता की तलाश करने की चुनौती सामने आ गई है, जो उनकी जिम्मेदारी संभाल सके.
दीक्षित के निधन के बाद अब दिल्ली कांग्रेस इकाई के सामने दो चुनौतियां हैं - नया नेता तलाशना और पार्टी में एकजुटता कायम करना.
'दीक्षित के अचानक निधन से दिल्ली कांग्रेस बुरी तरह प्रभावित'
नए नेता को दिल्ली इकाई को एकजुट करने की चुनौती से भी जूझना पड़ सकता है. एक नेता ने कहा, ‘‘नेताओं की मौजूदा जमात में कोई भी दीक्षित की लोकप्रियता से मेल नहीं खाता है. तीन कार्यकारी अध्यक्षों हारुन युसूफ, देवेन्द्र यादव और राकेश लिलोठिया क्रमश: वरिष्ठ नेताओं जे पी अग्रवाल, ए के वालिया और सुभाष चोपड़ा से जूनियर है.’’
नेता ने कहा, ‘‘दीक्षित के अचानक निधन से दिल्ली कांग्रेस बुरी तरह से प्रभावित हुई है, जो इसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थी.’’
ये भी पढ़ें - ये था शीला दीक्षित का पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम आखिरी निर्देश
विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही थीं शीला
साल 2013 के बाद से हर प्रमुख चुनाव में तीसरे स्थान पर रह रही कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहकर आम आदमी पार्टी कुछ हद तक किनारे करने में सफल रही थी और उसे कुछ उम्मीद दिखाई दी थी. कांग्रेस पांच सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी. दीक्षित अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही थीं.
अब पार्टी को चुनाव से पहले संगठन का नेतृत्व करने के लिए एक नये नेता की तलाश करनी होगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख अजय माकन ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था.
शीला दीक्षित का शनिवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 19 जुलाई को फोर्टिस-एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, यहीं उन्होंने आखिरी सांस ली. शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं.
(इनपुट:भाषा)
ये भी पढ़ें - शीला दीक्षित: कटु राजनीति की कोमल वाणी मौन हो गईं
जब पति को लेकर 80 किलोमीटर तक कार दौड़ाती रही थीं शीला दीक्षित
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)