भारत-चीन सीमा विवाद पर विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें नरेंद्र मोदी की बजाय 'सरेंडर' (आत्मसमर्पण कर देने वाला) मोदी कहा और उन पर चीन के आगे समर्पण कर उस भारतीय क्षेत्र देने का आरोप लगाया. राहुल ने ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं."
कांग्रेस नेता अपने शनिवार के हमलावर रुख से एक कदम आगे निकल गए, जब उन्होंने कहा था कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने यह बयान प्रधानमंत्री के यह कहने के बाद दिया था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है.
बीजेपी नेता भड़के
राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर कई बीजेपी नेता काफी भड़के नजर आए. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को 'चाइनीज प्रोपेगेंडा हैंडल' कह डाला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
कभी-कभी जो दिखता है वो होता नहीं है, लेकिन इस होने के पीछे क्या नहीं दिखता है? ट्विटर ने कई चाइनीज प्रोपेगेंडा हैंडल्स बैन कर दिए लेकिन सबसे बड़ा हैंडल छोड़ दिया. चाइनीज सोशल मीडिया ने पीएम मोदी का हैंडल बैन कर दिया है और ये हैंडल जारी रखा है.
बीजेपी नेता और असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने नेहरू-गांधी परिवार को 'सरेंडर' का हॉलमार्क बताया. उन्होंने कहा कि असम को भी पंडित नेहरू ने करीब-करीब दे ही दिया था.
बीजेपी आईटी टीम के हेड अमित मालवीय ने लिखा कि राहुल गांधी का पीएम पर लगातार किया जा रहा हमला नेहरू के किए गए 'पापों' को धुलने के लिए है.
उनके दादा ने चीन के सामने कई किलोमीटर के भारतीय क्षेत्र को सरेंडर कर दिया था.अमित मालवीय
बीजेपी की सहयोगी पार्टी अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि प्रधानमंत्री के लिए किया गया ये ट्वीट देश और सेना के भी खिलाफ है. सिरसा ने राहुल गांधी को गद्दार तक करार दे दिया.
बता दें कि गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसके बाद पीएम मोदी ने देश के सामने संदेश में कहा कि ''पूर्वी लद्दाख में जो हुआ...न वहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है और न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)