ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक स्पीकर का फैसला गलत, अयोग्य MLA लड़ सकते हैं चुनाव: आचार्य

पूर्व एडवोकेट जनरल आचार्य ने स्पीकर के फैसले को कानूनी तौर पर गलत बताया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक का सियासी नाटक खत्म होने के बाद बागी विधायकों के भाग्य का फैसला हो रहा है. कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद विधानसभा स्पीकर ने गुरुवार को तीन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया. जिसके बाद सियासी घमासान एक बार फिर शुरू हो गया है. स्पीकर के फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसे कानून के खिलाफ भी बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आचार्य ने बताया क्या कहते हैं नियम

पूर्व एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) बीवी आचार्य ने स्पीकर के इस फैसले को कानूनी तौर पर गलत बताया है. उन्होंने कहा कि विधायकों को विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने ( 23 मई 2023 ) तक अयोग्य घोषित कर दिया गया है. वो आगे होने वाले उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले सकते हैं, जो गलत है. आचार्य ने कहा,

जिस आर्टिकल 191(2) के तहत विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है, वो उन्हें उपचुनाव में जीतकर सदन का सदस्य बनने से नहीं रोकता. इसके साथ ही आचार्य ने आर्टिकल 164 1(बी) का हवाला देते हुए कहा है कि अगर कोई विधायक आर्टिकल 191(2) के तहत अयोग्य ठहरा दिया जाता है तो वह उसी विधानसभा में दोबारा चुनकर मंत्री बन सकता है. मतलब आर्टिकल 191(2) के तहत अयोग्य ठहराया गया सदस्य अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले उपचुनाव भी लड़ सकता है

आचार्य ने आर्टिकल 164 (1बी) का जिक्र करते हुए कहा कि, 'कोई सदस्य, जिसे 10वीं अनुसूची के दूसरे पैराग्राफ के तहत सदन के सदस्य के तौर पर अयोग्य ठहरा दिया गया हो, वह मंत्री बनने के लिए भी तब तक अयोग्य होगा, जब तक कि उसकी सदस्यता का कार्यकाल पूरा ना हो जाए या वह सदन में दोबारा चुनकर ना आ जाए.’ इसका सीधा मतलब है कि विधायक उपचुनाव में हिस्सा ले सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे समझें आर्टिकल 164-1(बी) का प्रावधान

कर्नाटक में 2018 में विधानसभा चुनाव हुआ था. इस चुनाव में चुनकर आए विधायकों का कार्यकाल 2023 में खत्म होगा. इस बीच अगर इनमें से किसी भी विधायक को दलबदल कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया जाता है, तो वह कर्नाटक की किसी भी सरकार में 2023 तक या उपचुनाव/चुनाव में जीतकर आने तक मंत्री नहीं बन सकता है.

हालांकि अभी गेंद चुनाव आयोग के पाले में है. स्पीकर ने विधायकों को अयोग्य ठहराते हुए कहा था कि उनके कार्यकाल पर अंतिम फैसला चुनाव आयोग ही लेगा. इसलिए अयोग्य ठहराए गए विधायकों  की नजर अब चुनाव आयोग के फैसले पर होगी. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं विधायक

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के इस फैसले के बाद अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस के दो और एक निर्दलीय विधायक सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. क्योंकि अगर स्पीकर का फैसला उन पर कायम रहता है तो वो 2023 तक न तो विधायक बन सकते हैं और न ही उन्हें नई सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. इसीलिए अब एक बार फिर कर्नाटक का सियासी बवाल सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने के आसार हैं. हालांकि अभी तक विधायकों की तरफ से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×