ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनमोहन सिंह ने सावरकर और आर्टिकल 370 को लेकर दिया बयान, बवाल शुरू

मनमोहन सिंह के बयान पर शुरू हुआ बवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई में आर्टिकल 370 और सावरकर को लेकर एक बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने आर्टिकल 370 हटाए जाने का नहीं बल्कि उसे हटाने के तरीका का विरोध किया था. वहीं सावरकर पर उन्होंने कहा था कि हम उनके खिलाफ नहीं बल्कि उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं. मनमोहन सिंह के इन दोनों बयानों पर अब सियासी चर्चा शुरू हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनमोहन सिंह ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि इंदिरा गांधी ने बतौर प्रधानमंत्री सावरकर की याद में डाक टिकट जारी किया था. उनके इस बयान पर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने भी रिएक्शन दिया. उन्होंने इंदिरा गांधी को ही सावरकर का फॉलोअर बता दिया. रंजीत सावरकर ने कहा,

“इंदिरा गांधी ने सावरकर को सम्मानित किया था. मुझे लगता है कि वो सावरकर की फॉलोअर थीं. क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया था, भारतीय सेना को मजबूत करने का काम और परमाणु परीक्षण भी किया था. ये सब कुछ नेहरू-गांधी विचारधारा के विपरीत था.’’

कांग्रेस से शिवसेना में शामिल होने वाली प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सावरकर के नाम पर मनमोहन सिंह को घेरने की कोशिश की. उन्होंने इंदिरा गांधी के साइन वाला एक लेटर शेयर किया, जिसमें लिखा गया है कि आजादी में सावरकर ने अहम भूमिका अदा की थी और भारत का बेटा बताया था. प्रियंका ने ट्विटर पर 1980 और 2019 की कांग्रेस की तुलना करते हुए लिखा कि "मैं सिर्फ ये लेटर यहां इतिहास जानने के लिए उत्साहित लोगों के लिए शेयर कर रही हूं."

वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी इंदिरा गांधी का वही लेटर ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि "इंदिरा गांधी ने बतौर प्रधानमंत्री वीर सावरकर की तारीफ की थी, वो भी लिखित में."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 पर दिया बयान

मनमोहन सिंह ने सावरकर के अलावा आर्टिकल 370 पर अपनी पार्टी के स्टैंड को भी साफ किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के पक्ष में वोट किया. कांग्रेस ने सिर्फ इसे हटाने के तरीके का विरोध किया था. कश्मीर की जनता को विश्वास में लेकर ऐसा किया जाना चाहिए था. उनका भरोसा जीतना जरूरी था.

मनमोहन सिंह के इस बयान का कांग्रेस छोड़ने वाले और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके कृपाशंकर ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के अन्य लोगों को भी इस पर अपना पक्ष साफ करना चाहिए. बता दें कि कृपाशंकर ने आर्टिकल 370 हटाए जाने पर कांग्रेस के विरोध के चलते पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था.

मनमोहन सिंह के आर्टिकल 370 को हटाए जाने के पक्ष में वोट डालने वाले बयान के बाद बीजेपी ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी के साथ मनमोहन सिंह का बयान शेयर किया है. जिसमें लिखा गया है- "आर्टिकल 370 पर मनमोहन सिंह से झूठ बुलवाने लगी कांग्रेस"

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी के डबल इंजन वाले मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि यह बिल्कुल फेल हो चुका है. जबकि बीजेपी वोट मांगने के लिए हर बार डबल इंजन सरकार की बात करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×