ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक गहलोत की अमित शाह को चुनौती,कहा-दम है तो 7 राज्यों में दंगों की जांच कराएं

राजस्थान के करौली और जोधपुर में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने हाल में देशभर में हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने सीधे-सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर उनमें (अमित शाह) दम है तो 7 राज्यों में हुए दंगों की जांच करवाएं और पता लगाएं कि उनकी जड़ में क्या था? इन घटनाओं की न्यायिक जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर दंगे करवाने का आरोप भी लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह मंत्रालय गठित करे कमेटी- गहलोत

उदयपुर में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि करौली की तरह ही 7 राज्यों में दंगे भड़काए गए. इसकी जांच होनी चाहिए.

"अगर अमित शाह जी में दम है तो गृह मंत्रालय एक कमेटी बनाएं. उसमें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज हों. करौली के बाद 7 राज्यों में भड़के दंगों की जड़ में क्या था? क्या भावना थी? किस रूप में दंगे भड़काने की प्लानिंग थी? जांच में तमाम बातें सामने आ जाएंगी, आगे दंगे होने रुक जाएंगे, ये मेरा मानना है."
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

बीजेपी पर साधा निशाना

इसके साथ ही गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि करौली में दंगा बीजेपी का एक प्रयोग था. सात राज्यों में जो दंगे हुए, उसका तरीका बिल्कुल करौली जैसा ही था. उन्होंने आगे कहा कि राम नवमी पर हमने राजस्थान में दंगा नहीं होने दिया. सभी धर्मों के लोगों ने रामनवमी के जुलूस पर फूल बरसाए.

मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि, इनकी (बीजेपी) तैयारी यही है, आग लगाओ. क्योंकि ये अगला चुनाव हार रहे हैं. इनको मालूम पड़ गया है कि इस बार राजस्थान की जनता फैसला अपने तरीके से करेगी.

जोधपुर और करौली में दंगे

आपको बता दें कि हाल ही राजस्थान के दो शहरों में दंगे हुए थे. 2 मई को जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था. झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्थरबाजी और तोड़फोड़ हुई थी. वहीं इससे पहले, 2 अप्रैल को करौली शहर में नव संवत्सर के अवसर पर रैली के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव हुआ था, जिससे दंगा भड़क गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×