ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: 7 फेज में होगा लोकसभा चुनाव,अखिलेश ने मांगा DGP का इस्तीफा

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

80 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव

पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में वोटिंग की तारीख 18 अप्रैल है. पहले और दुसरे चरण में आठ-आठ सीटों के लिए वोटिंग होगी. तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को होगा. इसमें कुल दस सीटों पर वोट डेल जायेंगे. चौथे फेज में वोटिंग 29 अप्रैल को होगा. इसमें कुल 13 सीटों पर मतदान होगा. पांचवें फेज का मतदान 6 मई को होगा. इसमें कुल 14 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. छठे फेज का मतदान 12 मई को 14 सीटों के लिए होगा. सातवें और आखिरी चरण में बचे हुए 13 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जायेंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली में रविवार को इस बात की जानकारी दी.

सभी 80 सीटों पर मतगणना कुल 543 सीटों के साथ 23 मई को होगी. पिछले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को यूपी में कुल 73 सीट मिली थी, जिसमें बीजेपी के खुद 71 सांसद थे, वहीं इसके सहयोगी अपना दल को 2 सीट पर कामयाबी मिली थी. समाजवादी पार्टी को 5 सीट और कांग्रेस ने दो सीट पर सफलता हासिल की थी. मायावती की बहुजन समाज पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पायी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव घोषणा से ठीक पहले सरकार ने कई आयोगों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष घोषित किए

लोकसभा चुनाव की तारीख की आधिकारिक घोषणा होने से ठीक पहले यूपी की योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण सरकार के नियंत्रण वाले विभागों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नए नामों की घोषणा की है.

अचार संहिता लागू होने से पूर्व योगी सरकार का ये अपने सहयोगियों को लुभाने का ये आखिरी प्रयास था. आपको बता दें की यूपी में बीजेपी की सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे थे. उनको मनाने के लिए पार्टी ने उनके सदस्यों को कई अहम पद दिए हैं.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक-

  • प्रदेश उपाध्यक्ष रहे जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है
  • कॉमेडी कलाकार राजू श्रीवास्ताव को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष और तरुण राठी को उपाध्यक्ष बनाया गया है
  • उत्तर प्रदेश गौ-सेवा आयोग में प्रो. श्याम नन्दन को अध्यक्ष तथा जसवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह को उपाध्यक्ष
  • पूर्वांचल विकास बोर्ड में नरेंद्र सिंह व दयाशंकर मिश्र दयालू को उपाध्यक्ष
  • राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि को अध्यक्ष, मुन्ना सिंह धानुक व लाल बाबू बाल्मीकि को उपाध्यक्ष
  • राज्य युवा कल्याण परिषद में डॉ. विभ्राट चन्द्र कौशिक को उपाध्यक्ष
  • उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद में राम लखन पटेल व अश्विनी त्रिपाठी को उपाध्यक्ष
  • उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम में राणा अजीत प्रताप सिंह को अध्यक्ष व राजेश्वर सिंह को उपाध्यक्ष
  • लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान में नवाब सिंह नागर अध्यक्ष तथा नीरज शाही को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

लखनऊ डकैती मामले में अखिलेश ने पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग की

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी के घर पुलिस डाली गई डकैती के लिए पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने इस मामले में तुरंत उनके इस्तीफे की मांग भी की है.

यूपी के कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश ने रविवार को यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पुलिस ही अपराधी बन गई है, और इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए.

जानकारी के मुताबिक यूपी के गोसाईगंज थाने की पुलिस ने सनसनीखेज तरीके से सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी अंकित अग्रहरि के फ्लैट पर डाका डाल कर एक करोड़ 85 लाख रुपये लूट लिए. इस मामले में अब तक कुल चार पुलिस वाले को गिरफ्तार किया जा चुका है. शनिवार को घटित इस घटना में ग्यारह पुलिस वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फरार सात लोगों की तलाश जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव की घोषणा पर मायावती ने कहा, 'मोदी की खोखली घोषणा' से मुक्ति मिलेगी

चुनाव आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की इससे लोगों को अब मोदी के झूठे वादे नहीं सुनने पड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद अब लोग मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं व शाही खर्चों वाले इनके सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से मुक्त हो जायेंगे. साथ ही उन्होंने जनता को पीएम के अन्य हथकंडों से भी सावधान रहने की बात कही.

17 वीं लोकसभा के चुनाव को 7 चरणों में करवाने की घोषणा का मायावती ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता इससे बहुत बेहतर की हकदार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मोदी विरोधियों पर बोला हमला

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाज में पीएम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से उनके विरोधी घबड़ा गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम की लोकप्रियता से घबराकर वो और उनके पार्टी के कई नेता बदजुबानी पर उतर आये हैं.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा राजधानी के 1090 चौराहे पर 'रन फार नमो' कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में कई दूसरे गणमान्य नेताओं ने भाग लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×