CAA पर बोले अखिलेश - 'जिनके घर शीशे के होते हैं...
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के लिए अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि सरकार के इशारे पर जानबूझकर आगजनी और हिंसा की गई ताकि जनता को डराया जा सके.
सरकार की ओर से सपा कार्यकर्ताओं पर हिंसा भड़काने के आरोप संबंधी सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया, मगर सरकार ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नौजवानों के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए खुद हिंसा को हवा दी.
हिंसा में हुई सार्वजनिक संपत्ति की भरपाई दंगाइयों को चिह्नित कर उनकी संपत्ति कुर्क करके किए जाने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए एसपी मुखिया ने कहा कि फिर तो 2007 के गोरखपुर दंगों में हुए नुकसान की भी भरपाई की जानी चाहिए. उन दंगों में योगी आदित्यनाथ आरोपी थे.
जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते. अखिलेश ने राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कुछ भाजपा विधायकों की ओर से सदन में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि अगले साल कुछ बड़ा होने वाला है. भाजपा विधायक T20 मैच खेलने के मूड में हैं.
CAA प्रोटेस्ट- बिजनौर पहुंचीं प्रियंका, मृतकों के परिवारों से की मुलाकात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को बिजनौर पहुंचीं और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हाल में हुई हिंसा में मारे गए दो व्यक्तियों के परिवारों से मुलाकात की.
उत्तर प्रदेश में CAA प्रोटेस्ट में हुई हिसा में बिजनौर भी शामिल है. CAA प्रोटेस्ट तब हिंसक हो गई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किए और कुछ वाहनों को आग लगा दी.
CAA प्रोटेस्ट:लखनऊ आ रहे तृणमूल नेता को रोका
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता लखनऊ आने वाले थे लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण उन्हें इजाजत नहीं दी गई. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया, "हमें पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेता यहां (लखनऊ) आना चाहते हैं. हम उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं देंगे क्योंकि क्षेत्र में धारा 144 लागू है और यह माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना सकता है."
विस्तारा एयरलाइन्स : लखनऊ, दिल्ली यात्रियों के लिए शुल्क माफ
लखनऊ में चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर विस्तारा एयरलाइन ने रविवार को शहर से आने व जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा की डेट बदलने व टिकट कैंसिल करने के शुल्क में पूरी तरह से छूट की घोषणा की है.
विस्तारा ने एक बयान में कहा, "लखनऊ में चल रही स्थिति के कारण विस्तारा ने लखनऊ को जाने वाले व आने वाले बुकिंग में बिना किसी फाइन के बुकिंग में बदलाव व कैंसिल किया जा सकता है "
बता दें CAA को लेकर उत्तर प्रदेश के दूसरे हिस्सों व लखनऊ में प्रदर्शन बीते कुछ दिनों में हिंसक हो गया, जिससे अधिकारियों को इंटरनेट बंद करना पड़ा.
AMU छात्रों,शिक्षकों ने VC, रजिस्ट्रार को 'निष्कासित' किया
एक अभूतपूर्व कदम में AMU के शिक्षकों, छात्रों व गैर-शिक्षण कर्मियों ने अपने कुलपति तारिक मंसूर और रजिस्ट्रार एस.अब्दुल हामिद को निष्कासित कर दिया.
अलीगढ़ में रविवार को इंटरनेट सेवाओं के बहाल होने के तुरंत बाद छात्रों, शिक्षकों ने एक बयान जारी कर निष्कासन की घोषणा की. नोटिस में कहा गया कि वीसी और रजिस्ट्रार से आग्रह है कि AMU के 5 जनवरी 2020 को फिर खुलने तक वीसी आवास व रजिस्ट्रार आवास खाली कर दे.
नोटिस में घोषणा की गई कि सामूहिक प्राधिकरण दोनों के इस्तीफा देने और परिसर के छोड़ने तक विश्वविद्यालय प्रशासन का बहिष्कार करेंगे.
यह उत्तर प्रदेश पुलिस व AMU छात्रों के बीच झड़प के कुछ दिनों बाद हो रहा है. छात्रों व पुलिस के बीच CAA को लेकर झड़प हुई, जिसके बाद AMU को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)