CAA पर प्रदर्शन:पूरे UP में धारा 144 लागू
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 19 दिसंबर को देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन बुलाया गया है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के DGP ने ट्वीट कर बताया , ‘UP में धारा 144 लागू है, और 19 दिसंबर को किसी भी सभा के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है. कृपया इसमें शामिल न हों. पेरेंट्स से अनुरोध है कि वो अपने बच्चों को समझाएं.’
बता दें कई अलग-अलग संगठनों ने घोषणा की है कि वो 19 दिसंबर को CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. सामाजवादी पार्टी ने भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होगी.
यूपी में ठंड का कहर, 20 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
अचानक बढ़ी ठंड और शीतलहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 19-20 दिसंबर को सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. इससे पहले जिला स्तर पर भी प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारी ने स्कूलों को 20-21 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया था.
लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, बरेली, गाजियाबाद समेत कई शहरों के जिलाधिकारियों ने पहले ही ठंड के कारण प्री प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया था.
हेमंत सोरेन के बयान पर सियासत गरम
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को पाकुड़ में एक चुनावी सभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए एक विवादास्पद बयान को लेकर बीजेपी अब चुनाव आयोग पहुंच गई है.
बीजेपी ने झारखंड मुख्य चुनाव अधिकारी को दिए गए एक लेटर में कहा है कि गुरुवार को पाकुड़ में कांग्रेस और झामुमो की साझा रैली थी. इसी रैली में सोरेन के विवादास्पद बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंची है.
बांदा में किसान की मौत, 5 कारोबारियों पर हत्या का मुकदमा
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए किसान की संदिग्ध हालात में मौत पर 18 दिसंबर को पांच बालू कारोबारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
‘रविवार की रात बद्री निषाद उर्फ भुल्ला (55) का शव उसके खेत में संदिग्ध अवस्था में पाया गया था. इस मामले में मृत किसान के बेटे दिलीप की शिकायत पर बुधवार को बालू कारोबारी शिवप्रताप सिंह, अनुज सिंह और नवल सिंह के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.’श्रवण कुमार सिंह ,पैलानी के थानाध्यक्ष
उन्होंने बताया कि उसके बेट दिलीप ने आरोप लगाया कि ट्रकों के निकलने के लिए जमीन न देने पर बालू कारोबारियों ने उसके पिता की हत्या की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)