ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: महागठबंधन में 3 सीटों पर पेंच, बैंक से 48 लाख की लूट 

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महागठबंधन में 3 सीटों पर पेंच

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा तय हो चुका है. लेकिन बताया जा रहा है कि दो-तीन सीटों पर बात अभी बनी नहीं है.

जल्द ही इन सीटों के मामले सुलझाने के बाद महागठबंधन अपने सीटों के तालमेल की आखिरी घोषणा कर देगा.

महागठबंधन के करीबी सूत्रों का कहना है कि मुंगेर, मधेपुरा और दरभंगा सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है.

कहा जा रहा है कि कांग्रेस मोकामा के विधायक अनंत सिंह को मुंगेर सीट से चुनाव लड़ाने के पक्ष में है, जबकि RJD इसके खिलाफ है.

दरभंगा की सीट पर कीर्ति आजाद की वजह से दिक्कत आ रही है. वह अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मगध विश्वविद्यालय के छात्रों का शांतिपूर्वक प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मगध विश्वविद्यालय पार्ट-3 के रिजल्ट की घोषणा के लिए पटना में शांतिपूर्ण मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया. इस घटना में कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आयी हैं. पुलिस ने बड़ी संख्या में छात्रों को हिरासत में भी लिया है.

बताया जा रहा है कि मार्च के दौरान छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को राज्यपाल के प्रतिनिधि से मिलवाने के लिए ले जाया गया. स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुपम भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.

जब छात्रों का ग्रुप राज्यपाल के अपर सचिव पी. रंजन से मिला तो उन्होंने छात्रों के साथ बुरा सलूक किया. साथ ही जब छात्रों ने उन्हें उच्च न्यायलय के आदेश की बात बताई तो उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

0

ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों के मोबाइल इस्तेमाल पर पाबंदी

राज्य के पुलिसवालों को अब ड्यूटी के दौरान अपने मोबाइल फोन को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत सभी जिला पुलिस अधिकारियों को पात्र लिखकर सूचना दे दी है.

अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन ने कहा कि ड्यूटी के दौरान फोन का इस्तेमाल करना या फोन पर बात करना न सिर्फ अनुशसनहीनता है, बल्कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही भी है.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा न करने वाले पुलिसकर्मियों को दंडित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. सभी पुलिसकर्मियों को इससे संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैविक सब्जी उगाने वालों को नीतीश का तोहफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जैविक तरीके से सब्जी उगाने वाले किसानों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ने की घोषणा की है. अब सरकार 30 डिसमिल जमीन पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने वाली है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग एवं नालंदा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और 164 लाख रुपये की 3 योजनाओं का उद्घाटन और 12439.075 लाख रुपये की 66 योजनाओं का शिलान्यास किया.

पिछले साल राज्य के नालंदा, वैशाली, पटना और समस्तीपुर जिले में 30 डिसमिल जमीन पर जैविक तरीके से सब्जी उगाने के लिए 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि की शुरुआत की गई थी. इस साल जिलों की संख्या को भी बढाकर 9 कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाहाबाद बैंक के कैशवैन से 48 लाख रुपये की लूट

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, और बुधवार को बदमाशों ने सरन जिले के इलाहबाद बैंक के कैशवैन से बन्दूक के दम पर 48 लाख रूपये लूट लिए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले से घात लगाए हथियारबद्ध बदमाशों ने ड्राइवर को पिस्तौल के कुंदे से मरकर घायल कर दिया और वैन में कैश से भरे बक्से को लेकर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×