ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: यूपी में BJP गठबंधन को झटका, पूनम सिन्हा SP में शामिल

Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विवादित बयान के लिए आजम को मिला एक और नोटिस

विवादित बयान के लिए मशहूर एसपी नेता आजम खान को चुनाव आयोग ने एक बार फिर से नोटिस जारी किया है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों के दौरान कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने के लिए मंगलवार को चुनाव आयोग की ओर से एक नया कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है और साथ ही कहा कि प्रथम दृष्टया वे आचार संहिता उल्लंघन के दोषी हैं.

आयोग ने उनकी टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि एक मौके पर उन्होंने कहा कि ‘फासीवादी उन्हें मारने का प्रयास कर रहे हैं, तो दूसरे मौके पर कथित रूप से आजम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को मारा है.

(सोर्स: प्रभात खबर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के शत्रु की पत्नी पूनम सिन्हा एसपी में शामिल

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अभिनेता-सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. वह लखनऊ संसदीय सीट से सपा-बसपा गठबंधन की संभावित उम्मीदवार हैं. पूनम सिन्हा लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं.

एसपी के ट्विटर हैंडल पर जारी पोस्ट के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने पूनम सिन्हा को समाजवादी पार्टी की दस्यता दिलाई. सूत्रों के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछले दिनों अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान पूनम के लिए लोकसभा का टिकट मांगा था.

पूनम के SP में शामिल होने के बाद अब लखनऊ से उनके गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है. माना जा रहा है कि यहां से कांग्रेस कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

(सोर्स: आईएएनएस)

0

मायावती के भतीजे आकाश का पॉलिटिकल डेब्यू

चुनाव आयोग के बैन का सामना कर रही मायावती के भतीजे आकाश ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है. बीएसपी, एसपी और आरएलडी की आगरा में आयोजित संयुक्त रैली में मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने संबोधित किया.

उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की पहली रैली में कहा कि चुनाव आयोग ने बुआ पर रोक लगा दी है, ऐसे में विरोधियों की जमानत जब्त करा कर चुनाव आयोग को जवाब देने की बारी है.

आकाश मायावती के भाई आनंद के पुत्र हैं. उन्होंने आगरा, मथुरा और फतेहपुर सीकरी से गठबंधन प्रत्याशी को जीताने की अपील के साथ अपने भाषण को समाप्त किया.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में बीजेपी गठबंधन को झटका, राजभर ने खड़े किये अपने उम्मीदवार

बीजेपी से नाराज चल रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 39 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर अपने 39 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया.

राजभर ने अपनी इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बता दें कि ओपी राजभर की पार्टी यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन में थी, साथ ही राजभर कैबिनेट में भी शामिल हैं.

राजभर ने कहा कि हम तो मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा देने को तैयार हैं और हमारा इस्तीफा भी टाइप किया हुआ रखा है, लेकिन कोई लेने को ही तैयार नहीं .

(सोर्स: प्रभात खबर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव

आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित महागठबंधन की चुनावी जनसभा में एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा.महागठबंधन के समर्थन में प्रचार कर रहे अखिलेश ने कहा कि पहले चरण में बीजेपी के लोग गठबंधन की ताकत से बहुत लोग घबराए हुए हैं. ये गठबंधन बीजेपी को मीलों पीछे छोड़ देगा.

आगरा को मोहब्बत की नगरी बताते हुए अखिलेश ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. महागठबंधन पर बीजेपी और नरेंद्र मोदी के हमलों का जवाब देते हुए एसपी अध्यक्ष ने कहा कि हमसे कहता है महामिलावट है, हमारा तो सिर्फ तीन दल का गठबंधन हैं. देश में 38 से ज्यादा दलों के गठबंधन वाले को क्या कहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×