भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) और अशोक स्तंभ की जमीन पर छपी एक छवि की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दावा है कि छवि चंद्रयान - 3 (Chandrayaan 3) मिशन के रोवर के पहियों से चंद्रमा पर छपी है.
23 अगस्त को ISRO का चंद्रयान 3 मिशन सफल रहा और लैंडर विक्रम ने चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की. इसके बाद ये फोटो वायरल होने लगी.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर
फिर सच क्या है ? : ये फोटो असली नहीं है, फोटोशॉप पर बनाई गई है. ISRO ने आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई फोटो जारी नहीं की है, जिसमें रोवर के पहियों से छपी कोई आकृति दिख रही हो.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमें फोटो में नीचे बाईं तरफ कोने में 'Krishanshu Garg' लिखा हुआ दिखा.

वायरल फोटो में यहां हमें नाम लिखा दिखा.
सोर्स : Altered by Quint Hindi
यहां से अंदाजा लेकर हमने कृष्णांशु गर्ग की सोशल मीडिया प्रोफाइल चेक करनी शुरू कीं, तो हमें उनका इंस्टाग्राम अकाउंट मिला.
हमें उनकी प्रोफाइल पर तो ये फोटो नहीं मिली पर उनकी स्टोरी हाइलाइट्स में जरूर ये मिल गई.
ये स्टोरी चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान - 3 मिशन के लैंडर के उतरने से पहले ही अपलोड हो चुकी थी. साथ ही इसमें टाइमर भी लगा हुआ था.

गर्ग के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड हुई थी ये स्टोरी
फोटो : Instagram
हमने उनसे संपर्क भी किया : लखनऊ के कृष्णांशु गर्ग ने द क्विंट से बात करते हुए पुष्टि की कि फोटो उन्होंने एडिटिंग सॉफ्टवेयर एडॉब फोटोशॉप पर बनाई थी.
गर्ग ने कहा ''मैंने कुछ हटकर सोचा और ऐसी छवि बनाई जो प्रज्ञान रोवर चांद पर छोड़कर जाएगा, जैसा कि इसरो ने पुष्टि की है. मैंने इसे काउंटडाउन के लिए भी इस्तेमाल किया''
ISRO ने चांद पर ऐसी कोई निशानदेही नहीं छोड़ी है : ये रिपोर्ट लिखे जाने तक ISRO ने ऐसा कोई विजुअल नहीं शेयर किया है, जिसमें दिख रहा हो कि इसरो ने चांद की सतह पर कोई निशानदेही छोड़ी है.
ISRO ने अंतरिक्ष मिशन के माध्यम से चांद पर खींची गई कुछ तस्वीरें जरूर शेयर की हैं.
एक तस्वीर में चंद्रमा पर लैंडिंग के वक्त रोवर का हिस्सा भी दिख रहा है.
क्या चंद्रयान -3 का रोवर ऐसी कोई निशानी छोड़ेगा ? : रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रयान -3 का रोवर प्रज्ञान ISRO और अशोक स्तंभ के निशान चांद पर छोड़ेगा. हालांकि, अब तक ISRO की तरफ से ऐसा कोई विजुअल जारी नहीं किया गया है.
इसरो की वेबसाइट पर चंद्रयान -3 मिशन को लेकर एक वीडियो है, जिसमें एनिमेशन के जरिए बताया गया है कि रोवर कैसे चांद की सतह पर इसरो और अशोक स्तंभ के निशान छोड़ेगा, लेकिन जिस तरह की छवि इस वीडियो में दिखाई गई है, वो वायरल फोटो से बिल्कुल अलग है.

चंद्रयान - 3 मिशन के शुभारंभ पर इसरो ने ये वीडियो जारी किया था
फोटो : ISRO
6 सितंबर 2019 को, इसरो ने चंद्रयान - 2 के रोवर से जुड़ी जानकारी का वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में भी 2:45 मिनट पर रोवर को ऐसी ही छवि छोड़ते दिख रहा है.
निष्कर्ष : ISRO के लोगो और अशोक स्तंभ की छवि की फोटो इस गलत दावे से शेयर किया की जा रही है कि ये चंद्रयान - 3 मिशन के जरिए चांद की सतह पर छोड़ी गई है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)