ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली स्कूल, आमिर खान, तापसी पन्नू और पीएम मोदी से जुड़े भ्रामक दावों की पड़ताल

सोशल मीडिया पर वायरल इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच यहां है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी दोबारा (Dobaaraa) फिल्म के खिलाफ चले बॉयकॉट कैंपेन ने इस हफ्ते खूब सुर्खियां बटोरीं, इनसे जुड़े भ्रामक दावे भी खूब दिखे. उधर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर रिपोर्ट छपी तो बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ये भ्रामक दावा कर दिया कि फोटो एक प्राइवेट स्कूल की है.

पीएम नरेंद्र मोदी का अधूरा वीडियो शेयर कर ये झूठ भी फैलाया गया कि उन्होंने जातिगत दुर्भावना को बढ़ावा देता बयान दिया. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इन सभी दावों की पड़ताल की और सच आप तक पहुंचाया. एक नजर में जानिए इनका सच

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NYT में दिल्ली के सरकारी स्कूल की बताकर प्राइवेट स्कूल की फोटो छपी ? 

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने न्यूयॉर्क टाइम्स की क्लिप ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया. आरोप था कि दिल्ली सरकार ने मयूर विहार के प्राइवेट स्कूल की तस्वीरों को विदेशी मीडिया में दिल्ली के सरकारी स्कूल का बताकर छपवाया. हालांकि, क्विंट की पड़ताल में सामने आया कि ये दावा सच नहीं है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच यहां है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

0

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी तस्वीर में जो छात्रा बोलती दिख रही है उसकी यूनिफॉर्म में सर्वोदय विद्यालय लिखा देखा जा सकता है. वहीं कपिल मिश्रा जिस प्राइवेट स्कूल मदर मेरी का जिक्र कर रहे हैं वो असल में एक गर्ल्स स्कूल है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के एक्सटरनल कम्यूनिकेशन डायरेक्टर चार्ली स्टैडलैंडर ने भी क्विंट से पुष्टि की है कि अखबार में छपी फोटो दिल्ली के ककरौला में स्थित सर्वोदय विद्यालय में 5 जुलाई को क्लिक की गई थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने नहीं की जाति आधारित हिंसा को बढ़ावा देने वाली बात, एडिटेड है वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की स्पीच का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि वो एक हिंदू राष्ट्र बनाने के नाम पर जाति आधारित हिंसा और बदला लेने के विचार को बढ़ावा दे रहे हैं. वीडियो में मोदी को ये कहते सुना जा सकता है कि जिसे जाति-आधारित भेदभाव की वजह से अन्याय सहना पड़ा हो अगर उसे मौका मिल जाए तो वो हिसाब चुकता करेगा.

सोशल मीडिया पर वायरल इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच यहां है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वायरल वीडियो एक ओरिजिनल वीडियो का अधूरा हिस्सा है. जिसके एक छोटे से हिस्से को काटकर शेयर किया गया है. ओरिजिनल वीडियो में पीएम मोदी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि कैसे अंबेडकर ने जातिवाद की वजह से तमाम परेशानियों का सामना किया, उसके बावजूद उनमें बदले की भावना या कड़वाहट नहीं थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट होने पर आमिर खान ने की पूजा ? 

एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो पूजा करते दिख ऱहे हैं. दावा किया जा रहा है कि आमिर ने अपनी हालिया फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर चले बॉयकॉट कैंपेन से सबक लेकर ऐसा किया.

सोशल मीडिया पर वायरल इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच यहां है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

हालांकि, ये सच नहीं है. पूजा करते दिख रहे आमिर खान की ये फोटो साल 2017 की है, जब आमिर गुजरात के बड़ोदरा में नवरात्रि पूजा में शामिल हुए थे. इस फोटो का 2022 में आई उनकी फिल्म के हिट या फ्लॉप होने या फिल्म के खिलाफ बॉयकॉट कैंपेन से कोई संबंध नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को 5000 रुपए देगी सरकार ? 

सोशल मीडिया पर एक फेक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार कोविड-19 (Covid-19) की वैक्सीन लगवा चुके लोगों को 5000 रुपये देगी.इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है. इस पर क्लिक करने पर खुलने वाले पेज में नाम, लग चुकी वैक्सीन का नाम और परिवार के सदस्यों की संख्या के साथ-साथ कॉन्टैक्ट नंबर मांगा जाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच यहां है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैंसेज के साथ दिया हुआ लिंक लिंक यूजर्स को सरकारी वेबसाइट के नाम पर बनी एक फर्जी वेबसाइट (https://pm-yojna.in/5000rs/) पर ले जाता है. इसके अलावा, केंद्र सरकार के फैक्ट चेक हैंडल से भी स्पष्ट किया गया है कि ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है कि वैक्सीन लगवाने वालों को 5000 रुपये दिए जाएंगे.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dobara फिल्म रिलीज से 3 साल पुरानी है सिद्धि विनायक गईं तापसी पन्नू की फोटो

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो अपनी हालिया फिल्म 'दोबारा' (Dobara) के खिलाफ चले बॉयकाट कैंपेन से सबक लेकर तापसी सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचीं.

सोशल मीडिया पर वायरल इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच यहां है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, ये दावा सच नहीं है. ये सच है कि वायरल फोटो तब की है जब तापसी सिद्धि विनायक गई थीं, लेकिन ये फोटो फिल्म दोबारा रिलीज होने से 3 साल पुरानी 25 अक्टूबर 2019 की है. इसका फिल्म के बॉयकॉट कैंपेन से कोई संबंध नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×