ADVERTISEMENTREMOVE AD

Recap: हरियाणा हिंसा, इमरान खान और मणिपुर में घुसपैठ से जुड़े झूठे दावों का सच

Fact Check। आंखे बंद कर बेहाल बैठे इमरान खान के एडिटेड वीडियो से लेकर नूंह में बुलडोजर कार्रवाई के बताकर वायरल झूठे दावों का सच.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस हफ्ते हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में हुई हिंसा से जोड़कर कई पुराने वीडियो गलत दावे से शेयर किए गए. इसके अलावा, पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) का एडिटेड वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया गया कि पूर्व पीएम जेल में बैठे दिख रहे हैं.

ऐसे ही खतरनाक रास्तों में चल रहे लोगों का एक और वीडियो शेयर कर ये गलत दावा किया गया कि वीडियो में दिख रहे लोग म्यांमार से मणिपुर में घुसपैठ करते दिख रहे हैं.

ऐसे तमाम झूठे दावों की पड़ताल यहां पढ़िए एक जगह एक साथ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नूंह में मुस्लिम का मकान गिराने की नहीं, खरगोन की है ये फोटो

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में टोपी पहने एक शख्स उस बिल्डिंग के सामने खड़ा दिख रहा है, जिसे जेसीबी से गिराया जा रहा है. फोटो शेयर कर दावा किया गया कि ये फोटो हरियाणा के नूंह की है, जहां हाल में हुई हिंसा के दौरान एक मुस्लिम शख्स का घर गिराया गया.

Fact Check। आंखे बंद कर बेहाल बैठे इमरान खान के एडिटेड वीडियो से लेकर नूंह में बुलडोजर कार्रवाई के बताकर वायरल झूठे दावों का सच.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि ये तस्वीर साल 2022 की है और मध्य प्रदेश के खरगोन की है. तब रामनवमी के दौरान वहां हिंसा हुई थी. इसके बाद, प्रशासन ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मकान गिराए थे.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

0

म्यांमार से मणिपुर में अवैध घुसपैठ कर रहे लोगों का नहीं ये वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ लोग अपने सामान और बच्चों के साथ खतरनाक पहाड़ी रास्ते पार करते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ये म्यांमार के लोग हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर अवैध रूप से चोर रास्ते से मणिपुर में घुस रहे हैं.

Fact Check। आंखे बंद कर बेहाल बैठे इमरान खान के एडिटेड वीडियो से लेकर नूंह में बुलडोजर कार्रवाई के बताकर वायरल झूठे दावों का सच.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो म्यांमार से मणिपुर के रास्ते का नहीं, बल्कि ईरान का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में कुर्द परिवार को डीना पर्वत पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मकान गिराए जाने पर रोती लड़की का ये वीडियो नूंह नहीं, दिल्ली का है

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि वीडियो नूंह का है, जहां सरकार ने कार्रवाई करते हुए लड़की का मकान गिरा दिया है. वीडियो में लड़की अपने घर और सपनों के टूटने के बार में बात करती दिख रही है.

Fact Check। आंखे बंद कर बेहाल बैठे इमरान खान के एडिटेड वीडियो से लेकर नूंह में बुलडोजर कार्रवाई के बताकर वायरल झूठे दावों का सच.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वीडियो का नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा और उसके बाद घर ढहाए जाने से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो दिल्ली के वसंत कुंज का है, जहां 16 जून 2023 को प्रियंका गांधी कैंप में बनी झुग्गियों को गिराया गया था. ये वीडियो उस घटना से प्रभावित लोगों को दिखाता है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नूंह हिंसा से जोड़कर वायरल हो रहा ये वीडियो 3 साल पुराना है

नूंह का बताकर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों को दो महिलाओं को पकड़कर ले जाते हुए दिखाया है. वीडियो में पुलिसकर्मी महिलाओं को डंडे मारते भी दिख रहे हैं. इसे शेयर कर दावा किया गया कि नूंह में पत्थरबाजी करने वालों को पुलिस 'सबक' सिखा रही है.

Fact Check। आंखे बंद कर बेहाल बैठे इमरान खान के एडिटेड वीडियो से लेकर नूंह में बुलडोजर कार्रवाई के बताकर वायरल झूठे दावों का सच.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं, बल्कि साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है. ये घटना कोरोना लॉकडाउन के दौरान की है और हथिन के उत्तावर गांव की है. हथिन डीएसपी सुरेश भडाना ने भी पुष्टि की कि ये वीडियो पुराना है. इसका हालिया नूंह हिंसा से कोई संबंध नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान का ये वीडियो उनके जेल जाने के पहले का है और एडिटेड है

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो आंखें बंद करके चुपचाप बैठे दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ये वीडियो उस जेल का है जहां वो फिलहाल बंद हैं.

Fact Check। आंखे बंद कर बेहाल बैठे इमरान खान के एडिटेड वीडियो से लेकर नूंह में बुलडोजर कार्रवाई के बताकर वायरल झूठे दावों का सच.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. आंखे बंद करने से जुड़ा फिल्टर का इस्तेमाल कर वीडियो को एडिट किया गया है, जिससे इमरान की आंखें बंद दिख रही हैं.

इसके अलावा, इमरान की गिरफ्तार 5 अगस्त को हुई जबकि ये वीडियो 1 अगस्त से इंटरनेट पर मौजूद है. यानी ये वीडियो इमरान की गिरफ्तारी से पहले का है और उन्हें जेल में नहीं दिखाता.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×