सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रात के दौरान कई रॉकेट दागे जाते दिख रहे हैं. ये वीडियो दो अलग-अलग दावों से शेयर हो रहा है.
एक दावे में कहा गया है कि ये वीडियो इजरायल (Israel) के तेल अवीव शहर पर रॉकेट दागे जाने का है.
वहीं दूसरे दावे में कहा जा रहा है कि इजरायल ने ये रॉकेट उन इलाकों में दागे जहां हमास ग्रुप मौजूद था.
सच क्या है?: ये वीडियो हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग के पहले का है.
ये वीडियो साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें X पर एक पोस्ट मिला, जिस पर यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था.
ये पोस्ट 3 फरवरी 2020 को किया गया था. कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो असद शासित सीरिया के खिलाफ तुर्की की जवाबी कार्रवाई दिखाता है.
हमें 28 फरवरी 2020 का एक यूट्यूब वीडियो भी मिला. यहां भी इसे सीरिया से जोड़कर बताया गया था.
पुरानी रिपोर्ट्स: हमें कई रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें सीरिया एक इदलिब प्रांत में किए गए हवाई हमले के बारे में बताया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 फरवरी 2020 को इस हमले में तुर्की के 33 सैनिक मारे गए थे.
हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से वीडियो की लोकेशन और इसके संदर्भ की पुष्टि नहीं कर पाए, लेकिन ये साफ है कि ये वीडियो पुराना है.
आप इजरायल-हमास जंग से जुड़ी हमारी दूसरी फैक्ट चेक स्टोरी यहां, यहां और यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि कई रॉकेट दागे जाने का पुराना वीडियो हालिया इजरायल-हमास युद्ध से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)