ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्योतिरादित्य सिंधिया BJP छोड़ कांग्रेस में, झूठा है दावा- पुराना वीडियो वायरल

साल 2018 का वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो किसानों से अन्याय, बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा और सांप्रदायिक हिंसा को लेकर नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमलावर दिख रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सिंधिया पर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का प्रभाव पड़ा है, जिसकी वजह से वो बीजेपी छोड़ कांग्रेस में लौट आए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो मार्च 2018 का है. तब सिंधिया कांग्रेस में ही थे. उन्होंने 11 मार्च 2020 को कांग्रेस के साथ अपने 18 साल लंबे रिश्ते को खत्म कर बीजेपी जॉइन कर लिया था. इसके अलावा,सिंधिया के बीजेपी छोड़ने से जुड़ी कोई रिपोर्ट भी नहीं है.

दावा

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का मन बदल दिया और वो बीजेपी से नाता तोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

साल 2018 का वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ऐसे और पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि सिंधिया के पीछे जो स्क्रीन दिख रही है उसमें 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 84वां महाधिवेशन 2018' लिखा हुआ है. ये वीडियो में कई जगह देखा जा सकता है.

साल 2018 का वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं

ये स्क्रीनशॉट 2 मिनट 10 सेकेंड पर लिया गया है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

यहां से क्लू लेकर हमने गूगल पर 'Congress maha adhiveshan 2018 Scindia' कीवर्ड डालकर सर्च किया. इससे हमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर 19 मार्च 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

वीडियो का टाइटल 'Jyotiraditya Scindia Speech at the Congress Plenary Session 2018' था.

इस वीडियो के 1 मिनट 42वें सेकेंड से वायरल हिस्सा देखा जा सकता है. जहां सिंधिया को बेरोजगारी से लेकर महिला सुरक्षा तक के मुद्दों पर बीजेपी को दोषी ठहराते हुए सुना जा सकता है.

साल 2018 में, सिंधिया कांग्रेस में थे. साल 2020 में उन्होंने अपने कई सहयोगियों के साथ पार्टी छोड़ दिया, जिस वजह से मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार भी गिर गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×