सोशल मीडिया पर जी न्यूज के बुलेटिन का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि 15 जून से भारत में एक और लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि, हमने पाया कि इस वायरल स्क्रीनशॉट के साथ छेड़छाड़ की गई है और न्यूज चैनल ने ऐसा कोई बुलेटिन नहीं चलाया है.
दावा
स्क्रीनशॉट के मुताबिक, जो कि देखने में जी न्यूज के बुलेटिन का लग रहा है, गृह मंत्रालय ने संकेत दिया है कि 15 जून के बाद फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
स्क्रीनशॉट में ये भी लिखा है कि हवाई और ट्रेन यात्रा एक बार फिर बंद हो जाएंगी. कुछ यूजर्स ने फेसबुक पर भी इसे शेयर किया.
हमें जांच में क्या मिला?
कई सर्च के बाद भी, हमें जी न्यूज या दूसरे किसी न्यूज आउटलेट की ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें भारत में 15 जून से लॉकडाउन लगाने के संकेत को लेकर बात लिखी हो.
इसके अलावा, हमने जी न्यूज के ब्रेकिंग न्यूज बुलेटिन और दूसरी टेंपलेट की तुलना की और वायरल स्क्रीनशॉट और उसमें कोई समानता नहीं दिखी. वायरल स्क्रीनशॉट में रंग जहां मरून और सफेद था, वहीं जी न्यूज का टेंपलेट लाल और सफेद है. ट्विटर पर हमें जी न्यूज चैनल और वेबसाइट की कुछ फोटो मिलीं, देखिए.
हमने जी न्यूज की कई ब्रेकिंग न्यूज टेंपलेट की भी तुलना की, और कोई भी वायरल स्क्रीनशॉट के जैसी नहीं दिखती है. न केवल सिर्फ रंग अलग है, बल्कि दोनों का फॉन्ट भी अलग है.
इसके अलावा, हमने देखा कि जी न्यूज ने खुद भी स्क्रीनशॉट को फेक बताते हुए एक आर्टिकल पब्लिश किया है. उनके मुताबिक, उन्होंने अपने चैनल पर ऐसी कोई खबर नहीं चलाई है और वायरल स्क्रीनशॉट फेक है.
इससे साफ होता है कि जी न्यूज ने ऐसी कोई खबर नहीं चलाई और वायरल स्क्रीनशॉट्स फेक हैं.
आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)