साल 2015 में राजस्थान के लिलांबा गांव में हुई एक घटना की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दूसरे दावे के साथ वायरल हो गई. पुरानी तस्वीरें शेयर कर लोगों ने दावा किया कि ये उस गाय की फोटो है, जिसे हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक गाय को खाने के साथ पटाखे मिलाकर खिला दिया गया और इससे वो घायल हो गई.
हिमाचल प्रदेश से ये खबर केरल की घटना के बाद आई, जहां एक प्रेगनेंट हथनी की पटाखों से भरा अनानास खाने से मौत हो गई थी. इस घटना पर सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था.
हिमाचल प्रदेश की घटना को लेकर क्विंट से बात करते हुए, गाय के मालिक ने इन तस्वीरों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी गाय की हालत अब बेहतर है.
दावा
कांग्रेस के डिजिटल कम्युनिकेशन और सोशल मीडिया नेशनल कोऑर्डिनेटर गौरव गांधी ने भी ट्विटर पर इस दावे के साथ फोटो शेयर की कि ये घटना हिमाचल प्रदेश की है. उन्होंने ये भी दावा किया कि गाय 'मर' गई है.
फेसबुक पर कुछ यूजर्स ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “हिमाचल प्रदेश: गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक, मुंह में फटने से बुरी तरह जख्मी, इंसान भी अब इंसानियत को खोकर लोग जानवर बनने लगे हैं. सरकार इस तरह हत्यारे लोगों के लिए कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान करे.”
Asiannet Newsable ने भी एक आर्टिकल में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया, जो 7 जून को पब्लिश की गई थी.
मालिक ने कहा- मेरी गाय नहीं
हमने घायल गाय के मालिक, गुरदयाल सिंह से संपर्क किया, जिन्होंने कहा कि उनकी गाय घायल जरूर हुई थी, लेकिन जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो उनकी गाय की नहीं हैं.
“ये मेरी गाय नहीं है. मेरी गाय का रंग भूरा था. और, मैं वो शख्स नहीं हूं जो इन वायरल फोटो में है. मुझे मालूम भी नहीं कि ये कौन है. वायरल फोटो में मेरी गाय बिल्कुल नहीं है.”गुरदयाल सिंह, गाय का मालिक
उन्होंने आगे बताया कि उनकी गाय की मौत नहीं हुई है और वो अब बेहतर है. उन्होंने बताया, “घटना 25 मई को हुई थी और मेरी गाय ने 28 मई को बछड़े को भी जन्म दिया.”
बिलासपुर के स्थानीय रिपोर्टर, अरुण चंदेल ने भी जानकारी को सही बताया और कहा कि वायरल फोटो में दिख रही गाय, हिमाचल प्रदेश की घटना की नहीं हैं.
कहां से आई वायरल फोटो?
हमने पाया कि एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीरों में से एक को साल 2015 में पोस्ट किया था और लिखा कि ये घटना राजस्थान के पाली जिले के रायपुर तहसील की लिलांबा गांव की है.
इसके बाद, हमने पाली जिले के डीएसपी सुरेश कुमार से संपर्क किया, जिन्होंने कंफर्म किया कि ये तस्वीरें राजस्थान की हैं.
“ये तस्वीरें रायपुर तहसील के लिलांबा गांव की हैं. ये एक पुराना केस है, जिसमें एक गाय रात को घूम रही थी और कुछ ऐसा खा लिया था, जो विस्फोटक था.”सुरेश कुमार, डीएसपी, जैतारण, पाली जिला
उन्होंने बताया कि गांववाले खेतों से सुअरों को दूर रखने के लिए गेहूं में विस्फोटक डाल के रखते हैं.
एक स्थानीय रिपोर्टर ने भी कंफर्म किया कि ये तस्वीरें लिलांबा गांव की हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान पत्रिका ने 2015 में इस घटना को रिपोर्ट किया था.
घायल गाय की तस्वीर
न्यूज18 हिमाचल ने 7 जून को एक बुलेटिन चलाया था, जिसमें घायल गाय को देखा जा सकता है.
बिलासपुर के डीएसपी संजय शर्मा ने क्विंट से कहा कि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है.
इससे साफ होता है कि राजस्थान की घायल गाय की फोटो को हिमाचल प्रदेश का बताकर शेयर किया जा रहा है.
आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)