ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण गोविल के चुनाव प्रचार का वीडियो 'दलित भेदभाव' के गलत दावे से वायरल

दावा है कि मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल जनसंपर्क करने दलित के घर गए पर खाना नहीं खाया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के बीच सोशल मीडिया पर मेरठ-हापुड़ से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल (Arun Govil) का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में अरुण गोविल के आसपास दिख रहे बाकी लोग प्लेट में कुछ खाते दिख रहे हैं. अरुण गोविल के सामने भी प्लेट रखी है और वो आसपास के लोगों से बातचीत कर रहे हैं.

दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अरुण गोविल एक वाल्मीकि समाज से आने वाले कार्यकर्ता के घर पहुंचे थे. लेकिन, चूंकि ये एक दलित का घर था इसलिए उन्होंने कुछ नहीं खाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दावा है कि मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल जनसंपर्क करने दलित के घर गए पर खाना नहीं खाया

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

UP कांग्रेस ने वीडियो को इसी दावे से शेयर किया, रिपोर्ट लिखे जाने तक पोस्ट को 2.92 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ? : ये दावा भ्रामक है. अरुण गोविल का अधूरा वीडियो गलत दावे के साथ वायरल है. पूरा वीडियो देखने पर अरुण गोविल उसी जगह पर खाते दिख रहे हैं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमें 13 अप्रैल की ऐसी कई रिपोर्ट मिलीं, जिनसे पुष्टि होती है कि मेरठ - हापुड़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल जनसंपर्क के दौरान वाल्मीकि बस्ती में गए थे. News 18 UP Uttarakhand की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें अरुण गोविल उसी घर में दिख रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल है. .

सबसे पहले हमने News 18 के विजुअल और वायरल वीडियो के फ्रेम को मिलाकर, ये पुष्टि की कि वीडियो एक ही जगह के हैं या नहीं. दोनों वीडियो में अरुण गोविल के कपड़े, उनके आसपास बैठे लोग और पीछे का बैकग्राउंड एक ही जैसा है. साफ है कि वीडियो एक ही जगह के हैं.

दावा है कि मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल जनसंपर्क करने दलित के घर गए पर खाना नहीं खाया

वायरल वीडियो और News 18 UP Uttarakhand के वीडियो की तुलना

सोर्स : स्क्रीनशॉट/Twitter/News 18 UP Uttarakhand/ Altered by Quint Hindi

न्यूज 18 UP Uttarakhand के इस पूरे वीडियो में अरुण गोविल कुछ खाते हुए भी दिख रहे हैं.

दावा है कि मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल जनसंपर्क करने दलित के घर गए पर खाना नहीं खाया

पूरे वीडियो में अरुण गोविल को कुछ खाते हुए देखा जा सकता है

सोर्स : स्क्रीनशॉट/News 18 UP Uttarakhand

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण गोविल ने भी 13 अप्रैल 2024 को इस घर का वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में अरुण गोविल को खाते हुए देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, ये दावा सच नहीं है कि अरुण गोविल जनसंपर्क के दौरान दलित कार्यकर्ता के घर गए तो उन्होंने कुछ नहीं खाया.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×