देश में जारी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान वाली अखबार की एक क्लिप को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या है दावा?: अखबार की इस क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "चुनाव में आतंकवादी आ गया... लेकिन नड्डा को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं?"
दावे की क्या है सच्चाई?: वायरल क्लिप में दिख रहा आर्टिकल अक्टूबर 2020 का है और इसका देश में चल रहे लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
हमें इस बारे में कैसे पता चला?: हमने हेडलाइन को गूगल पर सर्च किया, तो हमें दैनिक भास्कर में पब्लिश हुआ एक आर्टिकल मिला.
इसमें कहा गया है कि नड्डा बिहार के बक्सर फोर्ट मैदान में जनता को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा था कि करीब 300 आतंकी देश में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि नड्डा ने सीमा सुरक्षा को आधार बनाते हुए 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को जिताने की अपील की.
अखबार की क्लिप का पुराना वर्जन: गूगल लेंस सर्च की मदद से हमें फेसबुक पेज 'With RG' पर अखबार की क्लिप का एक पुराना वर्जन भी मिला.
इसे 25 अक्टूबर 2020 को पब्लिश किया गया था. इसके साथ कैप्शन में लिखा था, "वोट मांगने के लिए ये क्या लॉजिक है? अगर बीजेपी बिहार में नहीं जीतती है, तो क्या 300 आतंकियों को घुसने दिया जाएगा? ये जानकारी इतनी पुख्ता है, जैसे कि वो वीजा लेकर आ रहे हों."
दूसरे सोर्स: "नड्डा बिहार बक्सर भाषण 2020" जैसे कीवर्ड्स सर्च करने पर, हमें चैनल 'बिहार तक' पर नड्डा के भाषण का एक लंबा वर्जन मिला.
ये 20 अक्टूबर 2020 को पब्लिश किया गया था और इसका टाइटल था, "बिहार चुनाव 2020: बक्सर में जेपी नड्डा की चुनावी रैली. लाइव."
वीडियो में 9:20 मिनट पर, आतंकियों के घुसने को लेकर नड्डा के उसी बयान को सुना जा सकता है.
निष्कर्ष: अखबार की ये क्लिप पुरानी है और इसे 2024 लोकसभा चुनाव से गलत तरीके से जोड़कर पेश किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)