ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेशन पर खड़े पीएम मोदी और 4:20 समय दिखाती घड़ी की ये फोटो एडिटेड है

वायरल फोटो दिसंबर 2021 का है जब पीएम Narendra Modi ने देर रात बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक फोटो वायरल है. फोटो में पीएम मोदी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक घड़ी के नीचे खड़े हैं, जिसमें समय 4 बजकर 20 मिनट दिख रहा है.

क्या है दावा ?: सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर पीएम पर मजाहिया लहजे में तंज कसा जा रहा है. दरअसल हिंदी भाषा में 420 शब्द का इस्तेमाल, आमतौर पर किसी को 'घोखाधड़ी करने वाला' बताने के लिए कहा जाता है.

वायरल फोटो दिसंबर 2021 का है जब पीएम Narendra Modi ने देर रात बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कई यूजर्स ने ये फोटो शेयर की, अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ?: नहीं, वायरल फोटो एडिटेड है. असली तस्वीर में पीएम मोदी जिस घड़ी के नीचे खड़े हैं उसमें 1:13 बजे हैं. ये फोटो उस वक्त की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात के वक्त बनारस रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था.

0

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें पीएम मोदी के 14 दिसंबर 2021 के ट्वीट में यही फोटो मिली. ट्वीट से स्पष्ट हो रहा है कि ये फोटो बनारस रेलवे सटेशन की हैं.

अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा है कि वो बनारस रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

14 दिसंबर 2021 की मीडिया रिपोर्ट्स कि पीएम मोदी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के अकाउंट से ट्वीट हुई फोटो को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि इसमें एडिटिंग के जरिए घड़ी में समय 1:13 की जगह 4:20 दिखाया गया है.

वायरल फोटो दिसंबर 2021 का है जब पीएम Narendra Modi ने देर रात बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था

पीएम मोदी की दिसंबर 2021 की फोटो को एडिट किया गया

फोटो : Altered by Quint

पड़ताल का निष्कर्ष : मतलब साफ है, बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे पीएम मोदी की 2021 की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×