ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nepal में 2018 में हुए विमान हादसे की तस्वीरें हाल में हुए हादसे की बताकर वायरल

साल 2018 में काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेपाल (Nepal) में 15 जनवरी को हुए विमान हादसे से जोड़कर दो तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है दावा?: इस फोटो कोलाज में ये टेक्स्ट लिखा हुआ है, ''नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुखद विमान हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना''.

साल 2018 में काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि नेपाल के काठमांडू से 72 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस के एक विमान पोखरा में लैंडिंग से कुछ देर पहले ही क्रैश हो गया था, जिसमें लगभग 68 लोगों की जान चली गई है.

सच क्या है?: कोलाज में इस्तेमाल की गई तस्वीरें नेपाल की ही हैं, लेकिन हाल की नहीं 12 मार्च 2018 की हैं. तब काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: द क्विंट पर भी इस घटना पर रिपोर्ट पब्लिश की गईं थीं. इसके अलावा, इससे जुड़े सभी लाइव अपडेट्स भी दिए थे.

0
  • रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक पैसेंजर प्लेन रनवे से भटककर त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. ये घटना 12 मार्च 2018 की है.

  • इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.

  • इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीरों में से पहली तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.

  • फोटो के लिए एसोसिएटेड प्रेस (AP) को क्रेडिट दिया गया था. ये तस्वीर हमें AP की वेबसाइट पर भी मिली.

साल 2018 में काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया था.

ये आर्टिकल 12 मार्च 2018 को पब्लिश हुआ था.

(सोर्स: The Quint)

  • इसके अलावा, हमने एक कीवर्ड सर्च किया. इससे हमें Getty Images पर कोलाज में इस्तेमाल की गई दूसरी तस्वीर मिली.

  • ये फोटो 13 मार्च 2018 को अपलोड की गई थी. फोटो कैप्शन में बताया गया था कि काठमांडू एयरपोर्ट पर यूएस-बांग्ला एयरलाइंस के एक क्रैश हुए प्लेन के मलबे के पास एक प्लेन को उड़ान भरते देखा जा सकता है.

साल 2018 में काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया था.

ये तस्वीर मार्च 2018 की है.

(सोर्स: Getty Images/Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल प्लेन क्रैश से जुड़े कई गलत दावे हो चुके हैं वायरल: नेपाल में हुए प्लेन क्रैश से जोड़कर कई गलत दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनकी पड़ताल वेबकूफ टीम ने की है.

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल तस्वीरें नेपाल की ही हैं, लेकिन हाल में हुए विमान हादसे की नहीं बल्कि साल 2018 में हुए हादसे की हैं.

अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×