ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में शराब की दुकान के बाहर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन?

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉकडाउन के तीसरे फेज में शराब की दुकानें खुलने के बाद, दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं. कई जगह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए.

कई जगहों से लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन की भी खबर आई. इसी बीच, एक पुराना वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो गया कि लोग शराब की दुकान के बाहर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो के साथ लोगों ने सवाल उठाया कि लॉकडाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग क्यों फॉलो नहीं किए जा रहे हैं? कैप्शन में लोगों ने लिखा, "पहले से ही भारत में 40,000 मामले हैं और सरकार गंभीर नहीं है."

फेसबुक और ट्विटर पर लोगों ने इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया.

हमें जांच में क्या मिला?

वीडियो को ध्यान से देखने पर, हमने 'होटल अमन इन' बोर्ड देखा. हमने 'होटल अमन इन दिल्ली' को गूगल पर सर्च किया, जिसके बाद हमें इसी नाम से दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक होटल मिला.

होटल की तस्वीरें देखने के बाद, हमे Trivago पर अपलोड हुई एक फोटो मिली, जिसमें होटल के बगल में एक शराब की दुकान थी.

इसके अलावा, वायरल वीडियो में लोग सर्दियों के कपड़ों में दिख रहे हैं. इससे भी इशारा मिलता है कि वीडियो हाल का नहीं है.

पहाड़गंज के एसएचओ सुनील चौहान ने कहा कि वीडियो में हाल के हालात नहीं दिखाए गए हैं.

“ये वीडियो पुराना है. शराब की दुकान प्राइवेट है और केवल सरकारी शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है.”
सुनील चौहान, एसएचओ पहाड़गंज

हमने आस-पास की दुकान के मालिकों से भी संपर्क किया, जिन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रही दुकान बंद है.

दुकान के नजदीक पर्ल होटल के मालिक विनीत ने कंफर्म किया कि पहाड़गंज में अमन इन के बगल में शराब की दुकान बंद है और ये वीडियो पुराना है.

हमने शराब की दुकान के बगल में बार के मालिक, मनु चड्ढा से भी बात की. उन्होंने भी कहा कि ये वीडियो पुराना है.

दुकान मालिक ने कहा- वीडियो फरवरी का है

हमने वीडियो में दिख रही शराब की दुकान के मालिक से भी संपर्क किया. विपिन कालरा ने क्विंट को बताया कि वीडियो इस साल फरवरी का है.

“वायरल वीडियो अभी का नहीं है. ये 8 फरवरी का है, जब दिल्ली में चुनाव थे, और मैंने दो दिनों तक दुकान बंद रखने के बाद शाम में खोली थी. इस कारण दुकान पर काफी भीड़ थी.”
विपिन कालरा, शराब की दुकान के मालिक

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उन्होंने पिछले लगभग डेढ़ महीने से अपनी दुकान नहीं खोली है.

4 मई को शराब की दुकानें खुलने के बाद लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें सामने आई थीं, लेकिन ये वीडियो उससे संबंधित नहीं है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×