ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्सी में PM मोदी, डेंगू का इलाज और त्रिपुरा हिंसा से जुड़े भ्रामक दावों का सच

पीएम Modi के इटली दौरे, मैच में पाकिस्तान की जीत के जश्न, डेंगू के इलाज को लेकर इस हफ्ते किए गए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले हफ्ते 24 अक्टूबर को T20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट (Worldcup) में भारत को पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. एक हफ्ते बाद भी इस मैच से जोड़कर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो गलत दावे से शेयर होने का सिलसिला जारी है. कहीं बीजेपी नेता की पिटाई का वीडियो पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे शख्स की पिटाई का बताकर वायरल हुआ, तो कहीं बांग्लादेश में हुए बम ब्लास्ट की फोटो को पाकिस्तान में मनाए गए जीत के भयावह जश्न का बताकर शेयर किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेंगू (Dengue) बुखार के मामले बढ़ने के साथ डेंगू के इलाज से जुड़ी अफवाहों ने भी सिर उठाना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के इटली दौरे को लेकर भी ये झूठ फैलाया गया कि उन्हें वहां टैक्सी से सफर करना पड़ा था. त्रिपुरा हिंसा से जोड़कर भी कई भ्रामक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इन सभी दावों की पड़ताल की और असली सच आप तक पहुंचाया. एक नजर में जानिए इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच...

1. पीएम नरेंद्र मोदी ने इटली में किया टैक्सी में सफर?

कार से बाहर निकलते प्रधानमंत्री मोदी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी को इटली (ITALY) यात्रा के दौरान एक टैक्सी का इस्तेमाल करना पड़ा था, जहां वो G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.

हमने न्यूज एजेंसी ANI के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर की गई पीएम मोदी की इटली यात्रा की तस्वीरें देखीं. हमें हैंडल पर ओरिजिनल तस्वीरें मिलीं. यहां मिली तस्वीरों से पता चला कि फोक्सवैगन सेडान को टैक्सी की तरह दिखाने के लिए, तस्वीरों को एडिट किया गया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते शख्स की पिटाई का है ये वीडियो?

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक शख्स की पिटाई करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का है और पुलिस इस शख्स को T20 वर्ल्डकप में हुए IndiavsPak मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने की वजह से पीट रही है.

क्विंट की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो मई 2021 का है. वीडियो में पुलिस जिस शख्स को पीटती दिख रही है वो महाराष्ट्र बीजेपी का युवा नेता है.

मई में भी इस वीडियो को गलत दावे से शेयर किया गया था. दावा किया गया था कि वीडियो में दिख रहा शख्स मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर उनकी जान लेने की कोशिश कर रहा था. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इस दावे की पड़ताल भी की थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. होम्योपैथिक दवा 'यूपेटोरियम परफोलिएटम' से 2 दिन में ठीक हो जाएगा डेंगू?

होम्योपैथिक दवा 'Eupatorium Perfoliatum 200 CH' (यूपेटोरियम परफोलिएटम) नाम की एक दवा को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये डेंगू (Dengue) को सिर्फ 2 दिन में ठीक कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट ने इंडियन होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पीयूष जोशी से संपर्क किया. डॉ. जोशी के मुताबिक, Eupatorium Perfoliatum 200 CH डेंगू बुखार के इलाज में काम आने वाली दवाओं में से एक हो सकती है, लेकिन ये बीमारी के इलाज के लिए एकमात्र दवा नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. पुनीत राजकुमार के निधन की वजह बताता वायरल मैसेज सही नहीं है

कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) के निधन के बाद, नारायण हेल्थ के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. देवी शेट्टी (Devi Shetty) के नाम पर एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. मैसेज में पुनीत की मौत की संभावित वजहों के बारे में बात की गई है. वायरल मैसेज के मुताबिक, डॉ. शेट्टी ने कहा कि राजकुमार के साथ-साथ 40 की उम्र वाली कई दूसरी हस्तियों की मौत की वजह है ''खुद को फिट रखने के लिए बहुत कुछ करना''.

क्विंट को नारायण हेल्थ की ओर से जारी एक बयान मिला, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि डॉ. शेट्टी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बयान में कहा गया है, ''नारायणा हेल्थ स्पष्ट करना चाहता है कि कथित तौर पर डॉ. देवी शेट्टी के नाम पर फॉरवर्ड किया गया ये मैसेज फेक है और ये उनके ऑफिस की ओर से नहीं आया है. डॉ. शेट्टी के नाम पर किया गया कोई भी संदर्भ या आरोप गलत है.''

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.भारत-पाक मैच में पाक की जीत के बाद अल्पसंख्यकों पर हमले का है वीडियो?

वायरल वीडियो में कुछ लोगों एक शख्स को पीटते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच हारने के बाद भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

हमने InVID टूल का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर, उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें राज्यवर्धन सिंह राठौर का 8 अक्टूबर को किया गया एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वीडियो को राजस्थान में कांग्रेस नेता पर हुए हमले का बताया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमें 8 अक्टूबर को किया गया बीकानेर पुलिस का ट्वीट भी मिला. ट्वीट से पता चलता है कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीकानेर पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि मेघ सिंह (जिनको पीटा गया था) को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

फुटेज के आधार पर पुलिस ने हरी सिंह, बृजलाल, गुलाब सिंह, राजकुमार, पृथ्वीराज की पहचान की थी. इसके बाद, समूह में शामिल बाकी लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. त्रिपुरा हिंसा में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हुए हमले की है ये फोटो?

एक वायरल फोटो में दो युवक हाथ में जली हुई किताबें पकड़े हुए दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो त्रिपुरा (Tripura) में हाल में हुई हिंसक घटना की है.

हमारी पड़ताल में सामने आया कि फोटो इसी साल जून में ली गई है. जब दिल्ली के कालिंदी कुंज में स्थित रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में आग लगने की घटना हुई थी. ये फोटो लेने वाले फोटो जर्नलिस्ट मो. महरबान ने क्विंट से बातचीत में ये पुष्टि की कि फोटो जून 2021 में ली गई थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×