2022 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव का असर फेक न्यूज फैक्ट्री के प्रोडक्ट्स पर दिखने लगा है. यूपी से जुड़े कई भ्रामक दावे शेयर किया जा रहे हैं. 2 अक्टूबर गांधी जयंती के बाद इस हफ्ते सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी को लेकर भी भ्रामक दावे हुए.
गांधी जयंती पर अखबार में छपे दिल्ली सरकार के विज्ञापन की एडिटेड तस्वीर भी गलत दावे से वायरल हुई. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग केस में गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख चर्चा में हैं, तो शाहरुख से जुड़ी भ्रामक खबरों का सिलसिला भी फिर शुरू हो गया है. इस हफ्ते के सभी भ्रामक दावों का सच जानिए एक नजर में...
1. चाय बेचते हैं CM योगी के बड़े भाई?
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की तरह दिखने वाले एक शख्स की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो सीएम के बड़े भाई हैं. दावे में ये भी कहा गया है कि भाई के इतने ऊंचे पद पर होने के बावजूद सीएम के बड़े भाई चाय बेचते हैं.
ये दावा झूठा है. हमने वायरल फोटो में दिख रहे शख्स की तुलना सीएम योगी के तीनों भाइयों की असली तस्वीरों से की. तीनों भाइयों और वायरल फोटो में दिख रहे शख्स में काफी अंतर हमें दिखा.
पूरी पड़ताल यहां देखें
2. शाहरुख खान ने नहीं कहा था - मोदी के पीएम बनते ही छोड़ देंगे देश
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के नाम पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में लिखा हुआ है कि अगर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री बनते हैं, तो शाहरुख देश छोड़ देंगे.
क्विंट की वेबकूफ टीम पहले भी इस दावे की पड़ताल कर चुकी है, पड़ताल में ये दावा झूठा निकला था. इसे शाहरुख ने ट्वीट नहीं किया था, बल्कि ये दावा एक्टर के पैरोडी ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
3. गांधी जयंती के विज्ञापन में केजरीवाल की फोटो गांधी की फोटो से बड़ी?
गांधी जयंती पर दिल्ली की 'आप' सरकार की तरफ से अखबार में दिए गए विज्ञापन की बताकर एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस फोटो में दिखाया गया है कि विज्ञापन में महात्मा गांधी की छोटी फोटो है और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की बड़ी फोटो.
हमारी पड़ताल में सामने आया कि असली विज्ञापन में महात्मा गांधी की ही तस्वीर बड़ी है. वायरल फोटो हिंदी अखबार दैनिक जागरण से ली गई है. फोटो में ऊपर बाईं ओर दैनिक जागरण लिखा देखा जा सकता है. हमने दैनिक जागरण का 2 अक्टूबर का ई-पेपर चेक किया. हमें अखबार में छपा असली विज्ञापन मिला.
असली विज्ञापन में महात्मा गांधी की बड़ी तस्वीर बीच में है. वहीं नीचे दाईं तरफ अरविंद केजरीवाल की छोटी सी तस्वीर है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
4. महात्मा गांधी की महिला के साथ बैठे हुए इस तस्वीर का सच क्या है ?
सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की जा रही है. फोटो में उनके साथ एक युवती बैठी नजर आ रही है. फोटो शेयर कर महात्मा गांधी पर निशाना साधा जा रहा है.
हालांकि, हमने पाया किये फोटो एडिटेड है. ओरिजनल फोटो में महात्मा गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बैठे दिख रहे हैं, जिसमें दोनों को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
5. मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनाया हिंदू धर्म ?
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) का एक वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है. वीडियो में नकवी को मंत्रोच्चारण के बीच कुछ साधू-संत शॉल पहनाते दिख रहे हैं.
असल में वीडियो तब का है जब नकवी को स्वामी स्वात्मानन्देंद्र ने एक धार्मिक महोत्सव लिए आमंत्रित किया था. खुद मुख्तार अब्बास नकवी ने क्विंट की वेबकूफ टीम को इमेल पर दिए जवाब में सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को सिरे से खारिज कर दिया.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)