इस हफ्ते देश ने अपनो दो मशहूर गायकों को खोया पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की सरेआम हत्या हुई फिर प्लेबैक सिंगर KK की मौत की खबर आई. काफी दुखद है कि ऐसे संवेदनशील मामलों को लेकर भी भ्रामक दावे हुए.
कभी KK के आखिरी कॉन्सर्ट का बताकर मौत से एक दिन पहले का वीडियो वायरल हुआ. तो कभी भगवंत मान के साथ खड़े किसी और शख्स की तस्वीर को सिद्धू मूसेवाला मर्डर के आरोपी का बताकर शेयर किया गया. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इन दावों की पड़ताल की, एक नजर में जानिए इनका सच.
कॉन्सर्ट से बाहर आते KK का वीडियो उनकी मौत वाले दिन का ही है?
वीडियो को लेकर हो रहा दावा गलत है. कॉन्सर्ट से बाहर आते केके का वीडियो है तो उसी नजरूल मंच का जहां केके ने अपने जीवन का आखिरी कॉन्सर्ट किया, लेकिन ये मौत वाली रात का नहीं उससे एक दिन पहले यानी 30 मई का है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
Pfizer सीईओ ने कहा- '2023 तक कम कर देंगे दुनिया की 50% आबादी'?
फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. दावा है कि अल्बर्ट ने 2023 तक दुनिया की आबादी 50% तक कम करने की बात कही.
WEF के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन क्लॉज श्वाब और बौर्ला के बीच हुई बातचीत वाली जगह से वीडियो को एडिट किया गया है. ओरिजिनल वीडियो में, फाइजर के सीईओ 2019 में फाइजर का पद भार संभालने के बाद से कंपनी में बिताए गए अपने समय के बारे में बोल रहे थे.
असल में वो वीडियो में इस बारे में बात कर रहे हैं कि कैसे वो और उनकी टीम जनवरी 2019 में मिले और ''अगले 5 सालों'' के लिए लक्ष्य निर्धारित किए. इन लक्ष्यों में से एक लक्ष्य था कि 2023 तक ''ऐसे लोगों की संख्या कम करनी है जो अपनी दवा का खर्च'' नहीं उठा सकते. मतलब ये कि लोगों के लिए मेडिकल सुविधाएं सुलभ बनाना है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
भगवंत मान के साथ सिद्धू मूसेवाला मर्डर का आरोपी?
पंजाब सीएम भगवंत मान की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें वो एक शख्स के बगल में खड़े देखे जा सकते हैं. कई यूजर्स फोटो में दिख रहे शख्स की पहचान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के रूप में कर रहे है, जो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में आरोपी है.
वायरल फोटो में भगवंत मान के साथ गैंगस्टर गोल्डी बराड़ नहीं, बल्कि पंजाब के फिरोजपुर जिले के जंडवाला गांव के एक 29 साल के बिजनेसमैन गोल्डी बराड़ हैं. यानी दोनों के एक ही नाम हैं, लेकिन दोनों अलग-अलग शख्स हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
Nikhat Zareen को 50 लाख का चेक देते KCR की है ये तस्वीर?
मुक्केबाज निकहत जरीन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव के साथ हाथ में चैक लिए दिख रही हैं. दावा किया जा रहा है कि सीएम चंद्रशेखर राव ने निकहत को वर्ल्ड विमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर 50 लाख रुपए का ईनाम दिया.
हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये तस्वीर हाल की नहीं बल्कि साल 2014 की है. जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर हैदराबाद के गोलकोंडा किले पर निकहत जरीन को सम्मानित करते हुए चेक दिया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
औरंगजेब के बेटे की कब्र पर गए नरेंद्र मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो इस वीडियो में मुगल शासक औरंगजेब के बेटे की कब्र पर सिर झुकाते दिख रहे हैं.
वायरल हो रहा ये वीडियो हाल का नहीं बल्कि इसे साल 2017 से ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो उस वक्त का है जब पीएम मोदी म्यांमार स्थित बहादुर शाहजफर के मकबरे पर गए थे. बहादुर शाह जफर शायर और आखिरी मुगल शासक थे. गौर करने वाली बात ये है कि बहादुर शाह जफर औरंगजेब के नहीं बल्कि अकबर द्वितीय के बेटे थे.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)