सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारतीय संविधान और डॉ बी.आर अंबेडकर (BR Ambedkar) तारीफ की है. ये दावा 8 सितंबर को नई दिल्ली मे आयोजित हुए G20 शिखर सम्मेलन के बाद से किया जा रहा है. एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस कार्यक्रम की शुरुआत मे मीडिया को संबोधित किया था.
वायरल पोस्ट में क्या लिखा है? : सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक गुटेरेस ने भारत के संविधान का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने सभी देशों के संविधान पढे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी बाबा साहब के संविधान के टक्कर का नहीं है. यदि सभी देश भारतीय संविधान को अपना लें तो विश्व में से गरीबी अशिक्षा, बेरोजगारी और आतंकवाद खत्म हो जाएगा.
लेकिन…? इस बात का कोई सबूत हमें नहीं मिला कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने भारतीय संविधान और डॉ. अंबेडकर के बारे में कुछ कहा हो.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ?: कुछ आसान कीवर्ड्स को सर्च करके हमने न्यूज़ रिपोर्ट, प्रेस स्टेटमेंट देखे. गुटेरेस ने मीडिया से बातचीत में अंबेडकर को लेकर कुछ कहा या नहीं, ये भी हमने सर्च किया.
जाहिर है अगर गुटेरेस ने अंबेडकर पर या भारत के संविधान पर कोई बयान दिया होता तो भारतीय मीडिया के लिए बड़ी खबर होती.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी (वर्तमान और पुर्व) महासचिवों के बयान होते हैं. अगर गुटेरेस ने ऐसा कोई बयान दिया होता तो वह बयान भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध होता
इस बयान में जे मोहम्मद ने महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए समानता पर डॉ अंबेडकर के विश्वास की बात कही थी. हालांकि, इसमें भी भारतीय संविधान का कोई जिक्र नहीं किया था.
इसी तरह हमने कीवर्ड 'India Constitution' “भारतीय संविधान” भी सर्च किया पर हमें इससे जुड़ा गुटेरेस का कोई बयान नही मिला.
हालांकी गुटेरेस ने कई बार भारत के बारे में बात की है. 8 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में उनका भाषण था, लेकिन उनके इस भाषण में भी ऐसा कुछ नहीं मिला, जो वायरल पोस्ट में दावा किया गया है.
सोशल मीड़िया प्रोफाइल : अब हमने गुटेरेस के निजी सोशल मीडिया अकाउंट और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट देखे. इनके X (पूर्व में ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम, अकाउंट पर हमें अंबेडकर का जिक्र करता कोई पोस्ट नहीं मिला.
निष्कर्ष: ऐसे कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं हैं, जो इस दावे को सच साबित करते हों कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के संविधान को सर्वश्रेष्ठ संविधान कहा था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)