पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला (WB SSC Scam) से जोड़कर मुंबई की सिंगर अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) की तस्वीर को कई न्यूज चैनलों ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता पार्था चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी का बताकर शेयर किया. ED ने शुक्रवार, 22 जुलाई को पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ कैश बरामद करने का दावा किया था. जिसके बाद अर्पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत, एबीपी न्यूज, न्यूज 19 बांगला ने सिंगर की तस्वीर को चटर्जी की करीबी एक्टर का बताया.
सिंगर अर्पिता मुखर्जी को न्यूज चैनलों ने
टाइम्स नाऊ नवभारत के बुलेटिन में सिंगर अर्पिता मुखर्जी की फोटो को चटर्जी की करीबी अर्पिता का बताया गया है. सिंगर अर्पिता ने फेसबुक पर टाइम्स नाऊ का बुलेटिन शेयर कर बताया कि चैनल ने उनकी गलत पहचान बताई है. अर्पिता ने चैनल से माफी मांगने को भी कहा.
टाइम्स नाऊ नवभारत ने भी सिंगर अर्पिता को जवाब देते हुए कहा कि कुछ तकनीकी खराबी की वजह से प्रसारण में गलत फोटो का इस्तेमाल हो गया. News18 Bangla और ABP NEWS ने अपने यूट्यूब चैनलों पर अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी से जुड़ी खबर चलाई और खबर के थम्बनेल में फोटो सिंगर अर्पिता मुखर्जी की लगा दी.
खबरों में जिस महिला की तस्वीर को पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता का बताया गया था, उसे हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया. हमें IMDb के पेज पर यही फोटो मिली, जहां बताया गया था कि ये सिंगर अर्पिता मुखर्जी हैं.
सिंगर अर्पिता मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए स्पष्ट किया है कि न्यूज चैनलों ने उनकी गलत पहचान बताई है.
सिंगर अर्पिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें वो स्पष्ट कर रही हैं कि मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी तस्वीर को उस अर्पिता मुखर्जी का बताया गया जिन्हें हाल में गिरफ्तार किया गया. अर्पिता वीडियो में ये भी कह रही हैं कि उनकी तस्वीर का इस तरह से गलत इस्तेमाल करना उनके करियर पर और निजी जीवन पर गलत असर डाल रहा है.
पश्चिम बंगाल के एसएससी टीचर घोटाला केस में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी और मुंबई की सिंगर अर्पिता मुखर्जी की तस्वीरों को हमने मिलाकर देखा. साफ दिख रहा है कि एक जैसे नाम वाली ये दोनों अलग महिलाएं हैं.
क्यों गिरफ्तार हुईं पश्चिम बंगाल की अर्पिता मुखर्जी ?
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के वक्त पार्थ चटर्जी सरकार में शिक्षा मंत्री थे. इस मामले में सीबीआई ने पार्थ से पहली पूछताछ 25 अप्रैल 2020 को की. वहीं दूसरी पूछताछ 18 मई 2022 को हुई. पूछताछ के बाद CBI ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत दर्ज कराई. जांच एजेंसी की शिकायत के बाद मामला ED के हाथ में चला गया.
मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वाली अर्पिता मुखर्जी के घर पर 22 जुलाई 2022 को ED ने छापा मारा था. उनके घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद होने का दावा किया गया था. अर्पिता मुखर्जी ओडिया, तमिल और बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही अर्पिता 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी की दुर्गा पूजा समिति के प्रचार अभियानों का चेहरा भी रह चुकी हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)