उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Elections) से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों का सिलसिला इस हफ्ते भी जारी रहा. कभी ये दावा किया गया कि यूपी चुनाव से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सपा सरकार आने के बाद राम मंदिर निर्माण रोकने की धमकी देता गाना बनाया, तो कभी कॉमेडियन वीर दास (Veer Das) का असली नाम वीर अब्दुल्ला दास होने का झूठा दावा किया गया.
26 नवंबर संविधान दिवस पर भी संविधान से जुड़े भ्रामक दावे वायरल हुए.क्विंट की वेबकूफ टीम ने इन सभी दावों का सच आप तक पहुंचाया.एक नजर में जानिए इस हफ्ते वायरल हुए ऐसे ही वायरल दावे और उनका सच.
1. कॉमेडियन वीर दास का पूरा नाम 'वीर अब्दुल्ला दास' है?
सोशल मीडिया पर स्टैंडअप कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर वीर दास के नाम का Wikipedia पेज का एक फेक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ , जिसमें उनका नाम वीर दास (Vir Das) के बजाय वीर अब्दुल्ला दास (Vir Abdullah Das) लिखा दिख रहा था.
पड़ताल में हमने पाया कि ये स्क्रीनशॉट फेक दावे से वायरल हो रहा है. किसी ने उनके विकीपीडिया पेज के साथ छेड़खानी कर नाम बदलकर वीर 'अब्दुल्ला' दास कर दिया था, जिसे अब बदलकर फिर से वीर दास किया जा चुका है.
हमने वीर दास का Wikipedia पेज सर्च किया, जिसमें उनका नाम वीर दास ही लिखा हुआ है. इसके बाद हमने पेज की एडिट हिस्ट्री चेक की, ताकि ये पता लगा सकें कि क्या इस पेज को एडिट किया गया था. हमने पाया कि 16 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक पेज को 25 बार एडिट किया जा चुका है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
2. UP का विकास नहीं, साउथ इंडिया में बने एक बांध की है ये फोटो
बुंदेलखंड में बेहतर सिंचाई की सुविधा से जुड़ी परियोजनाओं के निर्माण के लिए, ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ करते हुए एक बांध की फोटो शेयर की जा रही है. फोटो को पूर्व सांसद हरिओम पांडे सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने शेयर किया है.
हमने फोटो में बांध वाला हिस्सा क्रॉप किया और उस पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. इमेज सर्च करने पर हमें पता चला कि ये फोटो आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम बांध की है. कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें दावे में इस्तेमाल की जाने वाली फोटो का इस्तेमाल किया गया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
3. संविधान में कुरान पढ़ाए जाने की इजाजत लेकिन गीता और वेद नहीं?
सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में ये दावा किया जाता है कि भारत के संविधान (Indian Constitution) की धारा 28,29 और 30A के मुताबिक, स्कूलों में इस्लाम धार्मिक ग्रंथ कुरान पढ़ने की इजाजत है, लेकिन हिंदू धार्मिक ग्रंथ गीता, रामायण पढ़ने की नहीं.
ये दावा वेबकूफ की पड़ताल में भ्रामक निकला. वायरल मैसेज में संविधान की धारा 30A का जिक्र है, जबकि भारत के संविधान में धारा 30A है ही नहीं. संविधान के अनुच्छेद 30 का उप खंड (Sub Claus) अनुच्छेद 30 (1A) है.
भारत के संविधान का अनुच्छेद 30 धार्मिक और भाषाई आधार पर अल्पसंख्यक समुदायों को शिक्षण संस्थान (Educational Institute) खोलने और उनका संचालन करने का अधिकार देता है. कुरान या धार्मिक ग्रंथ पढ़ाए जाने का कोई जिक्र इस आर्टिकल में नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
4. UP चुनाव से जुड़ा ये सांप्रदायिक गाना मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बनाया?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सांप्रदायिक भय पैदा करने वाला गाना सुना जा सकता है, जिसमें ये संकेत भी सुना जा सकता है कि यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) के आने के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण रोक दिया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि इस गाने को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बनाया है.
हालांकि, हमने पाया कि ये गाना संदीप आचार्य ने कंपोज किया था, जो खुद को एक 'हिंदूवादी गायक' के तौर पर बताते हैं. खुद संदीप ने हमें बताया कि उन्होंने ये गाना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सपोर्ट में गाया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
5. नोएडा के जेवर एयरपोर्ट की है ये फोटो?
सोशल मीडिया पर कुछ बीजेपी नेताओं ने एक फोटो शेयर कर दावा किया की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बनने के बाद ऐसा दिखेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर (गुरुवार) को जेवर में बन रहे एयरपोर्ट का भूमि पूजन किया था.
हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये डिजाइन चीन में स्थित बीजिंग डेक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. द बीजिंग डैक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (PKX), जिसे ''बीजिंग न्यू एयरपोर्ट'' के नाम से भी जाना जाता है. दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट माने जाने वाले बीजिंग एयरपोर्ट का निर्माण 2015 में हुआ था और 2019 में इसका संचालन शुरू हुआ.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)