ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gurugram: सूटकेस में महिला के शव का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

गुरुग्राम एसीपी प्रीत पाल सिंह ने बताया कि जिस महिला का शव मिला वो और उसका आरोपी पति दोनों ही हिंदू हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी एक सूटकेस की तलाशी लेते हुए दिख रहे हैं, जहां उन्हें महिला का शव मिलता है. वीडियो को गलत सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि महिला हिंदू समुदाय से है और उसे एक मुस्लिम (Muslim) शख्स ने मारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, ये घटना हरियाणा के गुरुग्राम में इफको चौक की है.

हालांकि, इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. गुरुग्राम एसीपी प्रीत पाल सिंह ने क्विंट को बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने की है. दोनों एक ही समुदाय के हैं और ये घटना घरेलू झगड़े के बाद हुई.

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि अगर हिंदू समुदाय की महिलाएं मुस्लिम लड़कों पर भरोसा करेंगे तो उनकी बॉडी भी ऐसे ही किसी सूटकेस में मिलेगा.

(हमने वीडियो की प्रकृति की वजह से इससे जुड़े किसी भी लिंक का इस स्टोरी में इस्तेमाल नहीं किया है.)

गुरुग्राम एसीपी प्रीत पाल सिंह ने बताया कि जिस महिला का शव मिला वो और उसका आरोपी पति दोनों ही हिंदू हैं.

ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें Times of India पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि इस घटना की सूचना एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने 17 अक्टूबर को दी थी. इसमें घटना की जगह गुरुग्राम का इफको चौक बताया गया था.

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां उन्हें एक महिला का शव मिला. महिला के शरीर पर जलने और चोटों के कई निशान थे. रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है.

क्विंट ने पुलिस की ओर से जारी जो प्रेस नोट देखा. इसमें आरोपी की पहचान 22 साल के राहुल कुशवाहा के रूप में की गई है, जिसने स्वीकार किया है कि पति-पत्नि के बीच हर दिन झगड़ा होता था और उसने ही अपनी 20 वर्षीय पत्नी प्रियंका की हत्या की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस नोट के मुताबिक, महिला मोबाइल और टीवी की मांग कर रही थी, इसलिए राहुल ने उसकी हत्या कर दी. इसमें आगे बताया गया है कि राहुल ने महिला के शव से हर वो चीज हटा दी थी, जिससे उसकी पहचान हो सकती थी. उसने महिला के शव से अपने नाम का टैटू भी हटा दिया था.

शुरुआत में, पुलिस ने अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत गायब करना) के तहर एफआईआर दर्ज की थी.

गुरुग्राम एसीपी और मीडिया इंचार्ज प्रीत पाल सिंह ने क्विंट से बताया कि जिस महिला का शव मिला है उसका नाम प्रियंका है. उन्होंने घटना में सांप्रदायिक एंगल होने के दावे को खारिज किया है.

वो दोनों हिंदू समुदाय से हैं. मृतका का नाम प्रियंका और पति का नाम राहुल है. उन्होंने लव मैरिज की थी, लेकिन बाद में आपस में झगड़े होने लगे.
प्रीत पाल सिंह, एसीपी गुरुग्राम
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. मृतका और आरोपी दोनों एक ही धर्म के हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×