ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस लड़की के साथ की दरिंदगी, उसी के नाम पर आया बगदादी का काल

सीरिया में किडनैप हुई थी कायला म्यूलर, बगदादी ने किया था रेप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंक का सबसे बड़ा नाम अबू बकर बगदादी मारा जा चुका है. अमेरिकी सेना ने एक खास ऑपरेशन के तहत उसे मौत के घाट उतारा. लेकिन ये ऑपरेशन एक और वजह से भी खास था. इस ऑपरेशन का नाम अमेरिका की एक लड़की "कायला म्यूलर" के नाम पर रखा गया था. ये वही लड़की है जो कई महीनों तक बगदादी की कैद में रही और उस दरिंदे ने उसका कई बार रेप भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑपरेशन कायला बना बगदादी का काल

बगदादी को शायद ही इस बात का अंदाजा रहा हो कि जिस लड़की के साथ वो दरिंदगी कर रहा है, उसी का नाम उसका काल बनकर आएगा. अमेरिकी सेना ने बगदादी के खात्मे से पहले ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन कायला' रखा. यह उस अमेरिकी लड़की को अमेरिका की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि थी.

म्यूलर कायला ह्मयूमन राइट एक्टिविस्ट थी. इसी के तहत वह ईराक में काम कर रही थी. लेकिन साल 2013 में सीरिया के एल्लिपो जाते वक्त म्यूलर कायला को आईएसआईए आतंकियों ने किडनैप कर लिया. जिसके बाद उसे 18 महीने तक कैद में रखा गया. और कई आतंकियों सहित बगदादी ने भी कई बार उसका रेप किया. जिसके बाद 2015 में उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बगदादी को लेकर कई दावे आए सामने

बगदादी की मौत के बाद कई तरह के दावे सामने आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में इराकी रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया है- इराकी खुफिया एजेंसियों को लंबे समय से बगदादी की तलाश थी. इन एजेंसियों को फरवरी 2018 में बगदादी के एक सहयोगी से उसके ठिकानों और आवाजाही से संबंधित बड़ी जानकारी मिली थी.

इस्माइल अल-इथावी नाम के बगदादी के इस सहयोगी को तुर्की ने गिरफ्तार करके इराक को सौंपा था. एक इराकी रक्षा अधिकारी ने बताया,

‘’इथावी ने अहम जानकारी दी थी, जिससे इराकी मल्टी-सिक्योरिटी एजेंसीज टीम को बगदादी की आवाजाही और उसके छिपने के ठिकानों से जुड़ी पहेली सुलझाने में मदद मिली थी.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं इस मामले पर कुर्दों की अगुवाई वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (SDF) के वरिष्ठ सलाहकार पोलट कैन के कुछ दावे भी सामने आए हैं. कैन ने कहा है कि अमेरिका के जिस ऑपरेशन के दौरान बगदादी मारा गया है, उसमें उनके ग्रुप की बड़ी भूमिका थी. कैन ने दावा किया है- ‘’बगदादी तक पहुंचने वाला हमारा सोर्स उसका अंडरवियर ले आया, जिससे DNA टेस्ट किया जा सके और इस बात की पुष्टि की जा सके कि संदिग्ध व्यक्ति बगदादी ही है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×