ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top News: आलाकमान के दर पर गहलोत-पायलट, अनिल चौहान बने नए CDS

PFI पर सरकार के बैन के बाद संगठन ने भी खुद को भंग करने का ऐलान कर दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में कांग्रेस (Rajasthan Congress Crisis) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पर्यवेक्षकों के सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपने के बाद भी राजस्थान में चल रही राजनीतिक पिक्चर का क्लाइमेक्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गहलोत और पायलट दोनों आज दिल्ली में हैं. उधर पीएफआई पर बैन (PFI Banned) के बाद पीएफआई ने अपने संगठन को भंग करने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा खेल जगत में भारत की टीम के सामने टी20 वर्ल्डकप से पहले सबसे कड़ी टीम दक्षिण अफ्रीका है जिससे टीम इंडिया अपने घर में एक भी टी20 (IND vs SA T20 Series) सीरीज नहीं जीती है.

बुधवार, 28 सितंबर को राजनीति से लेकर खेल और मनोरंजन स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) बने नए CDS

भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया है. रक्षा मंत्रालय की ओर जारी जानकारी के मुताबिक, वह भारत सरकार के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे.

9 महीने से ये पद खाली था क्योंकि पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत की एक हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी.

2. राजस्थान कांग्रेस संकटः दिल्ली में नेताओं का डेरा

राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान और बगावत की खबरों के बीच सचिन पायलट दिल्ली में प्रियंका गांधी से मिले हैं और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इसके अलावा कई और बड़े कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. क्योंकि कांग्रेस का राजस्थान एपिसोड जितना लंबा खिंच रहा है उतना ही क्लाइमेक्स बढ़ रहा है. गहलोत खेमे के नेताओं को नोटिस के बाद मुख्यमंत्री का दिल्ली आना और सचिन पायलट का प्रियंका से मुलाकात करना बताता है कि कांग्रेस के अंदर का तूफान थमा नहीं है.

अब दिल्ली में दोनों नेता इसलिए भी हाजिरी लगा रहे हैं क्योंकि जिस तरह से राजस्थान एपिसोड चला है उससे आलाकमान कतई खुश नहीं है और अब राजस्थान में सचिन पायलट को क्या मिलेगा और अशोक गहलोत के हाथ में क्या और कब तक रहेगा. ये सब आलाकमान के हाथ में है. हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान को लेकर सतर्कता बरतने की कोशिश की है लेकिन अभी तक उसके हिसाब से स्थितियां चली नहीं हैं.

राजस्थान कांग्रेस में मची कलह से जुड़े अपडेट और एनालिसिस आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

3. राजस्थान में अब तक क्या हुआ और आगे क्या हो सकता है?

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद शशि थरूर और अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने की खबरें थीं. जिससे सवाल खड़ा हुआ कि अगर अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बन जाते हैं तो राजस्थान का सीएम कौन होगा. इसके लिए कांग्रेस आलाकमान ने दो पर्यवेक्षक जयपुर भेजे जिन्हें पता लगाना था कि विधायकों के मन में क्या है. यहां कांग्रेस के करीब 90 विधायकों ने ये कहकर इस्तीफा सौंप दिया कि अगर सचिन पायलट को सीएम बनाया गया तो वो बगावत कर देंगे.

इसके बाद कांग्रेस में सियासी भूचाल आ गया और देखते ही देखते कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे दिख रहे अशोक गहलोत पिछड़ते नजर आये. लेकिन वो शायद चाहते भी यही थे. अगर नहीं तो वो सचिन पायलट को तो कतई सीएम नहीं देखना चाहते थे.

अब सवाल है कि राजस्थान कांग्रेस में उठे इस राजनीतिक चक्रवात का अंत कैसे और क्या होगा. इसमें पहली संभावना ये है कि अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम बने रहेंगे लेकिन आलाकमान धीरे-धीरे उनके पर कतर सकता है. इसके अलावा अब अशोक गहलोत की निष्ठा पर भी सवाल हैं.

सचिन पायलट की सारी उम्मीदें अब इस पर टिकी हैं कि कांग्रेस में नए ब्लड की कितनी चलती है. ये किसी से छिपा नहीं है कि सचिन पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से कैसी बॉन्डिंग है और अशोक गहलोत की सोनिया गांधी से. तो अब जो भी होगा वो ये तय करेगा कि कांग्रेस आने वाले वक्त में कैसे चलेगी.

4. PFI पर बैन, अब संगठन का क्या होगा?

PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर केंद्र सरकार ने पांच साल के लिए बैन लगाया है. जिसके बाद पीएफआई ने अपना संगठन भंग करने का ऐलान किया है. दरअसल पिछले कई दिनों से केंद्रीय एजेंसियों ने ने पीएफआई पर कार्रवाई की थी. उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. गृह मंत्रालय का कहना है कि पीएफआई के आतंकी संगठनों से लिंक मिले हैं. ये पहली बार नहीं है जब पीएफआई पर बैन लगाया गया है. इस संगठन पर 4 साल पहले भी बैन लगा था लेकिन उस वक्त संगठन को कोर्ट से राहत मिली थी.

पीएफआई पर गृह मंत्रालय की सख्ती और बैन के बाद साफ है कि इसके नेताओं की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं और भविष्य में संगठन को दोबारा खड़ा करना आसान नहीं होगा. क्योंकि अदालत में इस संगठन को सरकार के खिलाफ ये साबित करना होगा कि उनके लिंक आतंकी संगठनों से नहीं हैं.

5. जनता के लिए फ्री राशन 3 महीने के लिए बढ़ा

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) को मूल वेतन के 31 प्रतिशत से 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जो 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी होगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने अगले 3 महीने के लिए PMGKAY (मुफ्त राशन) योजना का विस्तार करने का फैसला किया है.

बीजेपी सरकार को कोरोना के वक्त शुरू की गई फ्री राशन योजना से बड़ा लाभ मिला है. इसीलिए इस योजना को सरकार लगातार बढ़ाती जा रही है. इसी साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं. लिहाजा केंद्र सरकार का ये फैसला काफी अहम है.

6. INDvsSA सीरीज की शुरूआत

टी20 वर्ल्ड कप से भारत के पास अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाने का आखिरी मौका है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है. ये सीरीज भारत के लिए कई मायनों में अहम है. पहले तो रोहित शर्मा को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तलाशनी होगी. जिसे लेकर वो विश्वकप में उतरना चाहते हैं. दूसरा आज तक भारतीय टीम कभी दक्षिण अफ्रीका से अपने घर में सीरीज नहीं जीती है.

तो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ही ये चाहेंगे कि टीम यहां जीत दर्ज कर आत्मविश्वास के साथ वर्ल्ड कप में जाये. हालांकि ये उतना आसान नहीं होगा क्योंकि अफ्रीका की टीम बढ़िया टी20 खेल रही है और अपनी पूरी टीम के साथ यहां पहुंची है.

7. Rishikesh रिसेप्शनिस्ट केस में अपडेट

उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुए रिजॉर्ट हत्याकाड में कई अपडेट हैं. उत्तराखंड की धामी सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है और अब मामले की फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके अलावा कोटद्वार बार एसोसिएशन ने आरोपियों का केस लड़ने से इनकार कर दिया है. इसलिए बुधवार को मामले की सुनवाई नहीं हो पाई.

उत्तराखंड में इस हत्याकांड में कई खुलासे होने के बाद मामला बेहद संगीन होता जा रहा है. बीजेपी नेता के बेटे के रिजॉर्ट में जिस्मफरोशी से लेकर प्रतिबंधित मांस परोसे जाने तक की खबरें हैं. बीजेपी ने मुख्य आरोपी के पिता और भाई को पार्टी से निकाल दिया है लेकिन फिर भी विपक्ष के सवालों से वो बच नहीं पा रही है. राहुल गांधी से लेकर तमाम बडे विपक्षी नेताओं ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार से सवाल किये हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत

आम आदमी पार्टी के विधायक विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं करने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर उनको जमानत पर रिहा कर दिया है.

इसके बाद अमानतुल्लाह खान के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि सच की जीत हुई. अमानतुल्लाह खान की जमानत उनके अलावा आम आदमी पार्टी के लिए भी काफी अहम है. क्योंकि भ्रष्टाचार के आरोप में पार्टी के कई नेता जेल में हैं. और वो लगातार केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. अमानतुल्लाह खान की जमानत को AAP एक जीत के तौर पर पेश करेगी. और जनता के बीच ये संदेश देने की कोशिश करेगी कि देखिए हमें गलत फंसाया जा रहा है.

9. ICC T20 Rankings में फिर चमके सूर्यकुमार

आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी20 रैंकिंग्स जारी कीं. जिसमें टीम इंडिया नंबर एक पर बरकार है और सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव पहले भी दो नंबर पर आ गये थे लेकिन फिसलने के बाद उन्होंने फिर से ये रैंकिंग हासिल की है. अब सूर्यकुमार यादव से आगे केवल पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं. जिन्हें पास करने की कोशिश सूर्यकुमार करेंगे लेकिन ये उतना आसान नहीं होगा क्योंकि रिजवन भी इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

हालांकि दोनों खिलाड़ियों के पास वर्ल्डकप में जाने से पहले 3-3 टी20 मैच हैं. सूर्यकुमार दक्षिण अफ्रीका और रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ ये मैच खेलेंगे. सूर्यकुमार यादव के अलावा टॉप-10 में भारत का एक भी बल्लेबाज नहीं है. रोहित शर्मा 13वें और विराट कोहली 15वें नंबर पर हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत भुवनेश्वर कुमार इकलौते गेंदबाज हैं जो टॉप-10 में 10वें नंबर पर हैं.

हालांकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारत के हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर हैं. और टीम की बात करें तो टीम इंडिया नंबर-1 पर काबिज है.

10. Bigg Boss 16 एक अक्टूबर से

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी टीवी शो अपने अगले सीजन के लिए वापस आ गया है. बिग बॉस का 16वां सीजन (Bigg Boss 16) 1 अक्टूबर से टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. शो के लिए पहला कंटेस्टेंट फाइनल भी कर लिया गया है. पहले कंटेस्ट हैं ताजिकिस्तान के परफॉर्मर Abdu Rozik. इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे.

'बिग बॉस' के लिए हुए एक प्रेस इवेंट में सलमान खान ने कई बातों पर जवाब दिया. खबरें थी कि इस सीज़न के लिए सलमान खान 1000 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं. इस पर सलमान खान ने मज़ाकिया तरीके से जवाब  दिया. कहा,

''वो जो 1000 करोड़ रुपए हैं, जो अफवाह है कि मैं इतने पैसे ले रहा हूं, मैं उन्हें 'बिग बॉस' को लौटा रहा हूं. जो पैसे मुझे मिले ही नहीं उन्हें मैं लौटा रहा हूं ताकि कलर्स चैनल कम्पलीट प्रॉफिट में रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×