ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10 News: राजस्थान के सीएम पद पर फैसला कल संभव, थरूर से जुड़ा नया विवाद

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अब शशि थरूर के सामने मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव में उतरे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के लिए नामांकन के आखिरी दिन शशि थरूर के सामने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. शशि थरूर (Shashi Tharoor) के मैनिफेस्टो में छपे नक्शे पर विवाद हुआ. नोएडा की ओमैक्स सोसाइटी में फिर बुल्डोजर चला. आपकी ईएमआई बढ़ गई और राजस्थान के मुख्यमंत्री पर कल तक फैसला संभव है. इसके अलावा शरजील इमाम को देशद्रोह के केस में जमानत मिली है.

यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Congress President Election के लिए कैंडिडेट तय

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन मल्लिकार्जुन खड़गे की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. जिसके बाद अब मुकाबला शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच है. हालांकि कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि तीन कांग्रेस नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा है. फिर भी शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मुकाबला माना जा रहा है. अभी तक शशि थरूर पर भारी नजर आ रहे हैं, क्योंकि थरूर से किसी ने अध्यक्षी के लिए खड़े होने के लिए नहीं कहा था, जबकि खड़गे के लिए कांग्रेस के 30 नेताओं ने प्रस्ताव भेजा. इसके अलावा राजनीतिक अनुभव और गांधी परिवार से नजदीकियों के कारण भी थरूर पर खड़गे भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.

2. शशि थरूर के मैप पर विवाद

शशि थरूर ने जो अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है, दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जो भारत का नक्शा शशि थरूर ने अपने मेनिफेस्टो में जारी किया है. वो गलत है, क्योंकि उस नक्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख गायब है. इस पर बीजेपी ने भी थरूर पर निशाना साधा है और कांग्रेस की तरफ से बयान में कहा गया है कि उस पर थरूर ही बेहतर जवाब दे पाएंगे. हालांकि शशि थरूर की तरफ से अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है. शशि थरूर पर ये विवाद भारी पड़ सकता है क्योंकि इससे पहले भी वो इस तरह के विवादों में घिरे हैं और बीजेपी देशभक्ति को लेकर लगातार उन पर हमलावर रहती है. ऐसे में कांग्रेस ऐसे किसी व्यक्ति को अध्यक्ष नहीं बनाना चाहेगी. जो बीजेपी के लिए सॉफ्ट टारगेट साबित हो.

3. राजस्थान के मुख्यमंत्री पर क्या फैसला होगा?

राजस्थान कांग्रेस में फैले रायते के बीच कल यानी शनिवार का दिन काफी अहम है क्योंकि इस दिन पता चल सकता है कि वहां मुख्यमंत्री बदला जा रहा है या अशोक गहलोत अपनी कुर्सी पर बने रहेंगे. दरअसल 29 सितंबर को जब अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से आकर बगावत के लिए माफी मांगी तो उन्होंने बाहर निकलकर कहा कि सीएम का फैसला सोनिया गांधी करेंगी. इसके बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा कि राजस्थान के सीएम पर सोनिया गांधी 1-2 दिन में फैसला लेंगी. जिसका मतलब है कि वो दो दिन कल पूरे हो जाएंगे. अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस राजस्थान में कोई बड़ा कदम उठाती है या फिर अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब होते हैं.

दोनों ही सूरत में कांग्रेस के लिए परेशानी कम नहीं होगी. क्योंकि अगर गहलोत पर कार्रवाई नहीं हुई तो संदेश जाएगी कि 10 जनपथ कमजोर पड़ गया है और अगर कार्रवाई की तो राजस्थान में बड़ी बगावत का डर है.

4. नोएडा की ओमेक्स सोसइटी में फिर चला बुलडोर

नोएडा की उस ओमेक्स सोसाइटी में फिर से बुल्डोजर चला है जहां श्रीकांत त्यागी वाला विवाद हुआ था. दरअसल जिन पेड़ों को लेकर वो विवाद हुआ था, वहां श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने फिर से पेड़ लगा दिए थे, जिसका सोसाइटी के लोग विरोध कर रहे थे. इस पर श्रीकांत त्यागी की पत्नी भी धरने पर बैठ गईं और कहा कि कई और लोगों ने भी अवैध निर्माण किया हुआ है तो प्रशासन को सब पर कार्रवाई करनी चाहिए. जिसके बाद 30 सितंबर को प्रशासन फिर से कई बुलडोजर लेकर पहुंचा था, हालांकि सोसाइटी के लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन प्रशासन ने कई जगह अवैध निर्माण तोड़ दिया.

5. शरजील इमाम को जमानत

शरजील इमाम को देशद्रोह के मामले में दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिल गई. उन्हें भड़काऊ भाषण मामले में ये जमानत 31 महीने बाद मिली है. हालांकि शरजील को अभी भी जेल में ही रहना होगा क्योंकि अन्य लंबित मामलों में शरजील को जमानत नहीं मिली है. इन मामलों में दिल्ली हाई कर्ट सुनवाई कर रहा है.

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले अक्टूबर 2021 में साकेत कोर्ट ने शरजील इमाम को रेगुलर बेल देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि शरजील का ‘भड़काऊ भाषण’ समाज की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने वाला था.

6. यूक्रेन के चार इलाके रूस में शामिल

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के कब्जे वाले चार इलाकों को अपने देश में शामिल करने के आधिकारिक दस्तावेजों पर साइन कर दिए. उन्होंने दस्तावेज पर हस्ताक्षर के वक्त रूसी शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डोनेट्स्क, लुहान्स्क, जापोरिजिया, खेरसॉन के लोग अब रूसी नागरिक हो चुके हैं. अगर इन पर हमला हुआ तो उसे रूस पर हमला माना जाएगा. रूस अपने नागरिकों और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाबी कार्रवाई करेगा. उन्होंने वादा किया कि इन इलाकों में यूक्रेनी हमले से बर्बाद हुए अस्पताल, स्कूलों और दूसरे सार्वजनिक स्थलों का फिर से निर्माण किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. पीएम मोदी ने तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जो गुजरात से मुंबई के लिए शुरू की गई है. इससे पहले दो वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेनें चल रही थीं जो दिल्ली से वाराणसी और दिल्ली से कटरा के लिए जाती थीं. गुजरात में पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि, इसकी आवाज हवाई जहाज से सौ गुना कम है. उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन हो या वंदे भारत ट्रेन, आज यह जरूरी है कि नई पीढ़ी इनसे जुड़ी अहम बातें प्रत्यक्ष रूप से जाने. इससे जहां उनमें यह विश्वास पैदा होगा कि टेक्नोलॉजी से देश में कितनी प्रगति हो रही है, वहीं उनके अंदर Ownership की भी भावना जगेगी. वंदे भारत ट्रेन 180 की स्पीड से दौड़ने वाली फास्ट ट्रेन है, जिसमें ऑटोमैटिक दरवाजों सहित कई खासियतें हैं.

8. RBI ने ब्याज दर में की 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank Of India- RBI) ने ब्याज दर में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी कर दी है यानी रेपो रेट में अब 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. आरबीआई के इस फैसले के बाद अब रेपो दर 5.4 फीसदी से बढ़कर 5.9 फीसदी हो गई है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, "वैश्विक बाधाओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली बनी हुई है, जिसमें वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ रही है, मुद्रास्फीति (महंगाई) अधिक है."

वित्त वर्ष 2023 के लिए रिजर्व बैंक ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7 फीसदी पर रखा है, इससे पहले अनुमान 7.2 फीसदी था. इसके अलावा महंगाई दर के अनुमान को भी 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा हुआ है. इस वित्त वर्ष में जुलाई-सितंबर के बीच विकास दर 6.3% रहने का अनुमान है, अक्टूबर-दिसंबर यानी तीसरी तिमाही में यह 4.6% और चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च में 4.6% का अनुमान है.

9. अफ्रीका सीरीज से बुमराह बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया है. बुमराह को पीठ में समस्या की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा और अब अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भी उनके खेलने की उम्मीद कम है. हालांकि, BCCI ने विश्व के लिए अभी तक बुमराह की जगह किसी को नहीं चुना है.

जसप्रीत बुमराह अगर टी20 वर्ल्डकप में नहीं खेलते हैं तो भारत के लिए मुश्किल हो सकती है क्यों बुमराह सिर्फ शुरूआती विकेट ही टीम को नहीं दिलाते हैं बल्कि डेथ ओवर्स में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहता है.

10. Richa Chadha- Ali Fazal की शादी की रस्में शुरू

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्डा (Richa Chadha) और अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो गई है. दो सालों से एक दूसरे को डेट करने के दोनों शादी रचाने जा रहे हैं. 29 सितंबर को ऋचा और अली की मेहंदी सेरेमनी थी.

ऋचा चड्डा और अली फजल 6 अक्तूबर को दिल्ली में शादी रचाएंगे. जिसके एक दिन बाद 7 अक्तूबर को दोनों मुंबई में रिसेप्शन देंगे, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार को आमंत्रित किया जाएगा.

बता दे कि अली फजल ने 2019 में ऋचा को शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों 2020 में ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका और अब 6 अक्तूबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×