डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन का मकसद है औपचारिक रूप से 2020 के यूएस के अगले राष्ट्रपति और उपाध्यक्ष को नामित करना. प्रेसिडेंशियल नॉमिनेशन के लिए पार्टी ने जो बाइडेन को 18 अगस्त को आधिकारिक रूप से अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. पार्टी के नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, बाइडेन की पत्नी जिल, पूर्व विदेश मंत्री जॉन कैरी जैसे लोगों ने जो बाइडेन को अपना समर्थन दिया. हालांकि, दूसरे दिन की हाईलाइट रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े दो लोगों का इस कन्वेंशन में बोलना रहा.
आज पॉडकास्ट में जानिए कि DNC (डेमोक्रेट नेशनल कन्वेंशन) में किस-किस ने क्या कहा और ये कि बाइडेन भारतीय समुदाय के लोगों को किस तरह लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)