ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Aus: मैदान पर सिर्फ मैच ही नहीं दिल भी जीत ले गए कोहली

विराट कोहली के इस भाव की स्टीव स्मिथ समेत फैंस ने भी खूब तारीफ की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया. शिखर धवन के शानदार शतक के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 82 रन बनाए. बल्ले से सबको प्रभावित करने के अलावा कोहली ने अपने एक कदम से सबका दिल जीत लिया.

भारतीय पारी के दौरान जब कोहली बैटिंग कर रहे थे, तो उस वक्त कुछ भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीम स्मिथ के खिलाफ हूटिंग कर रहे थे. विराट कोहली ने भारतीय फैंस को ऐसा करने से रोका.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल केपटाउन में ‘सैंडपेपरगेट’ कांड के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बॉल टेंपरिंग के दोष में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बैन कर दिया था. दोनों ने इस वर्ल्ड कप में ही अपनी टीम में वापसी की.

इसको लेकर भारत के खिलाफ रविवार को हुए मैच के दौरान भारतीय दर्शकों ने भी स्मिथ के खिलाफ हूटिंग की.

लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को ये बात पसंद नहीं आई. उन्होंने दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर इशारा किया और इशारे में ही बताया कि स्टीव स्मिथ को लेकर ऐसा रुख न अपनाया जाए. कोहली ने इशारे में ही कहा कि स्मिथ के लिए ताली बजाएं. कोहली ने सिर हिला कर फैंस के रुख पर नाखुशी भी जाहिर की. ये देख स्मिथ ने भी कोहली का हाथ मिलाकर शुक्रिया अदा किया.

इससे पहले प्रैक्टिस मैच और फिर वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद दोनों मैचों में दर्शकों ने स्मिथ और वॉर्नर को हूटिंग से खूब परेशान किया. कई दर्शक तो सैंडपेपर की तरफ दिखने वाली ड्रेस पहनकर भी मैच देखने आए और उन्हें चिढ़ाने की कोशिश करते रहे.

0

मैच के बाद कोहली ने इस पर कहा कि बार-बार किसी को इस तरह से परेशान किया जाना सही नहीं है और किसी के साथ ऐसा होता देखना अच्छा नहीं लगता.

“जो भी हुआ, वो काफी पहले हुआ था. वो अब वापस आ गया है और अपनी टीम के लिए अच्छा खेलने की कोशिश कर रहा है. किसी खिलाड़ी के साथ फील्ड पर बार-बार ऐसा होता देखना अच्छा नहीं लगता. आप ये सब देखना पसंद नहीं करते.”
विराट कोहली

इस दौर में दुनिया के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाने वाले कोहली और स्मिथ के बीच रिश्ते आम तौर पर अच्छे नहीं रहे हैं. 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज के दौरान भी दोनों तरफ से हुई बयानबाजी के बाद रिश्ते और खराब हुए थे.

अक्सर फील्ड पर अपने रवैये के लिए आलोचना का शिकार होने वाले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली ने ये खूबसूरत उदाहरण देकर दिखा दिया कि वो खेल भावना का कितना सम्मान करते हैं.

इस पर विराट को क्रिकेट फैंस से जमकर तारीफ भी मिली और सबने विराट के इस भाव को सराहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×