ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: T20 में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार 

वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला गया पहला टी-20 मुकाबला

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से हरा दिया. ये भारत की टी-20 में रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

टीम इंडिया 7 मई, 2010 को ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रनों से हारी थी. अब नौ साल के बाद भारत का ये रिकॉर्ड टूट गया है. कीवी टीम ने हालांकि इससे पहले भी दो बार भारत को बड़ी हार पर मजबूर किया है. 2016 में नागपुर में भारत को कीवी टीम के हाथों 47 और फिर 2017 में राजकोट में 40 रनों से हार मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विकेटों के लिहाज से भारत को तीन मौकों पर नौ विकेट से हार मिली है और एक बार वेस्टइंडीज और दो बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे इस अंतर से हराया है.

IND vs NZ T20 मैच का हाल

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का स्कोर बनाया था. भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 19.2 ओवरों में 139 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. शिखर धवन ने 29 और विजय शंकर ने 27 रन बनाए.

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने टी-20 में अपना अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टिम सेइफर्ट ने न्यूजीलैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया. उन्होंने 43 गेंदों पर सात चौके और छह छक्कों की मदद से 84 रन बनाए. उनके अलावा कोलिन मुनरो ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए. कप्तान केन विलियम्सन ने भी 22 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली.

अंत में स्कॉट कुगेलेजिन ने महज सात गेंदों पर तीन चौके और छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाए. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रूणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली.

India Vs New Zealand के बीच खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच भारत में कब और कहां देख सकते हैं.

India vs New Zealand के पहले टी-20 मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे ?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टी-20 मैच को आप भारतीय समय के मुताबिक सुबह 12:30 से लाइव देख सकेंगे.

India vs New Zealand पहले टी-20 मैच का आयोजन न्यूजीलैंड में कहां हो रहा है?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 मैच का आयोजन वेलिंग्टन के उसी वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा.

India vs New Zealand के पहले टी-20 मैच का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे ?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?

India vs New Zealand के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को आप ऑनलाइन Hot Star पर देख सकते हैं.

India Vs New Zealand T20 Teams

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, क्रुणाल पांड्या और विजय शंकर।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कगलेन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×