ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: इन सितारों के ‘गेम’ ने बनाया इनका ‘name’

बड़े स्टार्स के बीच कई नए और युवा स्टार्स ने भी अपने खेल का असर दिखाया

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल का एक और सीजन खत्म हो गया है और एक बार फिर मुंबई इंडियंस लीग की चैंपियन बनकर सामने आई है. कई नजदीकी मैच देखने को मिले और बैंगलोर-कोलकाता जैसी बड़े सितारों से भरी टीमों को लगातार हारते भी देखा.

हमने डेविड वॉर्नर की शानदार वापसी देखी, तो सुरेश रैना जैसे दिग्गज का संघर्ष भी. कई बड़े नाम इस बार असर छोड़ने में नाकाम रहे, लेकिन इनके बीच कई नए खिलाड़ी अपना नाम बनाने में कामयाब हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Game ने बनाया Name

हर सीजन की तरह इस बार भी कुछ ऐसे खिलाड़ी आए, जिन्होंने अपने ‘गेम से नेम’ बनाया.

शुभमन गिल

बड़े स्टार्स के बीच कई नए और युवा स्टार्स ने भी अपने खेल का असर दिखाया
केकेआर के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल
(फोटोः IPL)

सबसे पहले बात सीजन के एमर्जिंग प्लेयर की. 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप से नाम बनाने वाले गिल ने पिछले साल आईपीएल के कुछ मैचों में अपनी प्रतिभा दिखाई. हालांकि, इस सीजन में गिल ने सही मायनों में टीम में अपनी जगह बनाई और दिखा भी दिया कि क्यों उन्हें इतना हाई रेट किया जाता है.

केकेआर के लिए खेलते हुए गिल ने ज्यादातर तीसरे या चौथे नंबर पर बैटिंग की लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि, जब ओपनिंग में गिल को मौका मिला तो उन्होंने खुद को साबित किया.

मुंबई के खिलाफ ओपनिंग के लिए उतरे गिल ने एक छोर संभाल कर रखा और 76 रन की बेहतरीन पारी खेली. गिल ने इस सीजन में 14 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ 296 रन बनाए और केकेआर के लिए चौथे नंबर पर रहे.
0

श्रेयस गोपाल

बड़े स्टार्स के बीच कई नए और युवा स्टार्स ने भी अपने खेल का असर दिखाया
श्रेयस राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे
(फोटो: IPL)

राजस्थान रॉयल्स के 26 साल के लेग स्पिनर गोपाल वैसे तो 2014 से IPL का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें पिछले 2 सीजन में अच्छा नाम मिला है. खासतौर पर, 2019 का ये सीजन उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकता है.

राजस्थान का प्रदर्शन भले ही उम्मीद के मुताबिक नहीं था, लेकिन गोपाल इस पूरे सीजन में एक चमकती हुई उम्मीद की तरह सामने आए. 14 मैच में 20 विकेट लेकर गोपाल चौथे स्थान पर रहे.

कर्नाटक के इस स्पिनर का प्रदर्शन इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ एक हैट्रिक ली, बल्कि कोहली और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को दो-दो बार आउट किया. इतना ही नहीं गोपाल ने इस सीजन में पांच बार टीम के कप्तानों के विकेट लिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

खलील अहमद

बड़े स्टार्स के बीच कई नए और युवा स्टार्स ने भी अपने खेल का असर दिखाया
खलील अहमद ने हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए.
(फोटो: IPL)

खलील यूं तो टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं और ज्यादा प्रभावित करने में असफल रहे, लेकिन इसका हिसाब उन्होंने आईपीएल में निकाला. खलील ने हैदराबाद की ओर से सीजन में सिर्फ 9 मैच खेले, लेकिन प्रदर्शन ऐसा कि दिग्गज भी चौंक जाएं. खलील ने सिर्फ 11 के स्ट्राइक रेट से 19 विकेट लिए और हैदराबाद के नंबर एक गेंदबाज रहे.

21 साल के खलील का नाम वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम में तो नहीं आ पाया, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखाया कि जरुरत पड़ने पर वो टीम इंडिया के लिए जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल चाहर

बड़े स्टार्स के बीच कई नए और युवा स्टार्स ने भी अपने खेल का असर दिखाया
मैच के दौरान राहुल चाहर
(फोटोः IPL)

मुंबई को खिताब तक पहुंचाने में इस स्पिनर के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता. सिर्फ 19 साल की उम्र में चेन्नई जैसी दिग्गजों से भरी टीम के सामने एक नहीं बल्कि दो बार, वो भी क्वालीफायर और फाइनल में बिल्कुल परिपक्व प्रदर्शन. चाहर इस सीजन की सबसे बड़ी खोज हैं.

चाहर ने 12 मैचों में 12 विकेट लिए ही, साथ ही खास तौर पर बढ़ती हुई रनगति पर लगाम लगाने में कामयाब हुए. फाइनल में भी सुरेश रैना का विकेट लेने के साथ ही वॉटसन, धोनी जैसे बल्लेबाजों के सामने 24 में से 14 डॉट बॉल डाली.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पृथ्वी शॉ

बड़े स्टार्स के बीच कई नए और युवा स्टार्स ने भी अपने खेल का असर दिखाया
पृथ्वी शॉ पिछले साल के अपने प्रदर्शन के दोहरा नहीं पाए
(फोटोः IPL)

इस दौर में भारतीय क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी. शॉ ने अंडर-19 टीम और फिर आईपीएल 2018 में इसकी झलक दिखाई भी. नतीजा, उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला. हालांकि ये सीजन 2-3 गिनी-चुनी पारियों के अलावा कुछ खास सफलता लेकर नहीं आया.

इसके बावजूद शॉ ने कुछ मौकों पर दिखाया कि उनको सिर्फ सपोर्ट की जरूरत है. हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर में शॉ के तेज अर्धशतक की बदौलत दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की और मैच जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियान पराग

बड़े स्टार्स के बीच कई नए और युवा स्टार्स ने भी अपने खेल का असर दिखाया
रियान पराग ने अपने सातवें मैच में अर्धशतक लगाया
(फोटोः IPL)

कई नए खिलाड़ियों के बड़े प्रदर्शन के बीच रियान पराग को भुलाया नहीं जा सकता. राजस्थान के लिए खेलते रहे 17 साल के पराग आईपीएल इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने. हालांकि, पराग की उपलब्धि सिर्फ ये नहीं है, बल्कि जिन परिस्थितियों में उन्होंने टीम के लिए रन बनाए वो जानना जरूरी है.

पराग ने सिर्फ 7 मैच में 160 रन बनाए, लेकिन दिखा दिया कि मौका मिलने पर वो बड़ा काम कर सकते हैं. मुंबई के खिलाफ तेजी से 43 रन बनाए और कोलकाता के खिलाफ भी मुश्किल में फंसी टीम को निकाल कर 47 रन बनाए और दोनों बार टीम को जीत दिलाई.

सीजन के अपने आखिरी मैच में जब दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाज ढेर होते चले गए, रियान अंत तक टिके रहे और फिफ्टी लगाकर टीम को कुछ सम्मानजनक स्तर पर ले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवदीप सैनी

बड़े स्टार्स के बीच कई नए और युवा स्टार्स ने भी अपने खेल का असर दिखाया
नवदीप सैनी ने अपनी तेज रफ्तार से कई बल्लेबाजों को परेशान किया.
(फोटोः IPL)

बैंगलोर के खराब सीजन का सबसे बड़ा कारण खराब गेंदबाजी और फील्डिंग रही. इन सबके बीच तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने सबको प्रभावित किया. न सिर्फ अपनी रफ्तार से बल्कि उसके सही इस्तेमाल से. इस सीजन में लीग की सबसे तेज 10 गेंदों में से 4 सैनी के ही हाथों से निकली.

भले ही सैनी को सिर्फ 11 विकेट मिले, लेकिन उन्होंने दिखाया कि अगर सही बॉलिंग पार्टनर और अच्छा सपोर्ट मिले तो वो कहर ढा सकते हैं. यही कारण है कि सैनी को वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोफ्रा आर्चर

बड़े स्टार्स के बीच कई नए और युवा स्टार्स ने भी अपने खेल का असर दिखाया
जोफ्रा आर्चर ने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की
(फोटोः IPL)

इस खिलाड़ी के बारे में बात करना जरूरी है. राजस्थान के बुरे सीजन के बीच एक और बेहतरीन टैलेंट. आर्चर दुनिया की अलग-अलग लीग में पहले ही अपना नाम बना चुके थे और आईपीएल के पिछले सीजन में भी काफी विकेट लिए, लेकिन इस सीजन में सही मायनों में उनका नाम लोगों की जुबान में चढ़ा. कारण- किसी भी परिस्थिति में सटीक और किफायती गेंदबाजी. विकेट तो मिल ही रहे थे. आर्चर ने 11 मैचों में सिर्फ 6.76 के इकनॉमी से 11 विकेट लिए और अब वो इंग्लैंड के लिए भी अपना सही टैलेंट दिखा पा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×