ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल हुए नाकाम, रोहित को लेकर ‘एक्सपेरिमेंट’ का ये है सही वक्त

रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई है. इसके बावजूद टेस्ट क्रिकेट में रोहित भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए.

लेकिन सफल वर्ल्ड कप के बाद ये उम्मीद लगाई गई थी कि रोहित को अब टेस्ट टीम में जगह मिल ही जाएगी. इसमें रोहित की अच्छी फॉर्म के अलावा मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म भी कारण थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्क्वॉड में जगह, लेकिन टीम में नहीं

वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल तो किया गया लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दोनों टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई.

रहाणे ने तो बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह को सही ठहरा दिया, लेकिन केएल राहुल के खराब प्रदर्शन ने टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

राहुल को दोनों टेस्ट में मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग के लिए उतारा गया लेकिन राहुल पूरी तरह से नाकाम रहे. अब ऐसे में फिर यही मांग और सवाल उठने लगा है कि आखिर राहुल कब तक? रोहित शर्मा को जगह क्यों नहीं?

0

कमजोरी सुधारने में नाकाम राहुल

मसला सिर्फ वेस्टइंडीज का ये दौरा नहीं हैं. राहुल की नाकामी पिछले डेढ़ साल से लगातार चल रही है. इसमें भी मुद्दा सिर्फ रन बनाने में असफल होने का नहीं है, बल्कि जिस तरह से वो अपने विकेट गंवाते रहे हैं, वो भी उन पर सवाल खड़े करता है.

अपने अब तक के करियर में राहुल कई मौकों पर लापरवाह तरीके से आउट होते रहे हैं. मसलन 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाने वाले राहुल ने बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया.
रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं
इंग्लैंड के खिलाफ 199 पर आउट होने के बाद निराश राहुल
(फाइल फोटोः Reuters)

इसी तरह पिछले काफी समय से राहुल के आउट होने का पैटर्न बहुत हद तक एक सा रहा है. राहुल ज्यादातर मौकों पर अंदर आती हुई गेंदों पर बोल्ड हुए हैं. इसके साथ-साथ ऑफ स्टंप की लाइन में भी वो विकेट के पीछे आसानी से आउट होते रहे हैं.

ऐसा नहीं है कि इस तरह से आउट होने वाले राहुल पहले बल्लेबाज हों. कई दिग्गजों को अपने करियर में ऐसे दौर से गुजरना पड़ा है, लेकिन कोई भी अपनी गलती को सुधारने में इतना वक्त नहीं लगाता, जितना राहुल ने ले लिया है. उस पर भी वो अभी तक अपनी कमजोरी को दूर नहीं कर पाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बल्ले से नहीं निकल रहे रन

खेल की दुनिया में आंकड़े हमेशा पूरी कहानी बयां नहीं करते, लेकिन वो एक ऐसा पहलू जरूर बताते हैं, जो सच के करीब होता है. केएल राहुल के मामले ये आंकड़े सच्चाई के बेहद करीब हैं.

2014 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले राहुल अब तक 36 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1987 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल का औसत 35 से कुछ ऊपर रहा है. लगभग 5 साल के अपने टेस्ट करियर में राहुल सिर्फ 5 शतक और 11 अर्धशतक ही लगा पाए हैं.

राहुल के जिस टैलेंट की हमेशा तारीफ होती रही है और जिसकी झलक उन्होंने शुरुआती दौर में दिखाई भी, वो उनकी लापरवाही और खासतौर पर पिछले डेढ़ साल के उनके प्रदर्शन के बिल्कुल उलट है.

रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं
राहुल ने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर एक शतक लगाया था
(फाइल फोटोः AP)
राहुल ने 2017 से अब तक 24 टेस्ट में सिर्फ 1 शतक लगाए हैं, जबकि 10 अर्धशतक लगाए. लेकिन राहुल का खराब दौर शुरू हुआ 2018 से. 2018 से राहुल ने अब तक 15 टेस्ट में सिर्फ 578 रन ही बनाए हैं. इस दौरान राहुल का औसत सिर्फ 22 रन का रहा है.

राहुल ने इस दौरान सिर्फ एक शतक, इंग्लैंड के खिलाफ 149 रन, लगाया है. इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ 1 फिफ्टी उनके खाते में आई.

इसमें जो सबसे परेशान करने वाली बात रही है वो ये कि राहुल ने कुछ पारियों में शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन अपनी कमजोरी के कारण वो उसे आगे नहीं बढ़ा पाए. साथ ही 2018 में ही वो 4 बार जीरो पर आउट हुए, जो बाकी सालों में मिलाकर भी उनसे ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तो राहुल अब तक टीम में क्यों?

ऐसे प्रदर्शन के बाद सवाल उठना लाजमी है कि राहुल क्यों अभी तक टीम में बने हुए हैं. दरअसल राहुल खराब प्रदर्शन के बाद राहुल पर गाज न गिरने का एक कारण टीम मैनेजमेंट का उन पर भरोसा रहा है. कप्तान कोहली और कोच शास्त्री को उनकी क्षमता पर बेहद विश्वास है.

लेकिन इसका एक और खास कारण है कि टीम इंडिया को हाल के वक्त में ओपनिंग बल्लेबाजों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा है. खराब फॉर्म के कारण नियमित ओपनर मुरली विजय और शिखर धवन टेस्ट टीम से अपना स्थान गंवा चुके हैं.
रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं
केएल राहुल को टीम के कप्तान विराट कोहली का सपोर्ट मिलता रहा है
(फाइल फोटोः AP)

पृथ्वी शॉ टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके थे लेकिन पहले पैर पर लगी चोट और फिर डोप टेस्ट में फंसने के कारण वो फिलहाल कुछ वक्त तक टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

ऐसे में टीम को नए बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ एक अनुभवी बल्लेबाज चाहिए था. ये ही बात राहुल के पक्ष में गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित में भी निरंतरता की कमी

लगातार मिल रहे मौकों के बाद भी राहुल के असफल होने पर अब ये सवाल उठने लगा है कि रोहित को जगह क्यों नहीं मिल रही है.

हालांकि टेस्ट में रोहित का रिकॉर्ड भी बहुत बेहतर नहीं है, लेकिन उसके पीछे एक कारण टीम में उनको निरंतर जगह नहीं मिलना भी माना जाता रहा है. 2013 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने के बावजूद अभी तक रोहित ने सिर्फ 27 टेस्ट खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने करीब 40 की औसत से 1585 रन बनाए हैं. रोहित का बल्लेबाजी औसत बहुत खराब नहीं है, लेकिन उन्होंने भी बड़े मौकों को बेहतरी से नहीं भुनाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में रोहित को रहाणे पर तरजीह दी गई थी, लेकिन वो मौके का फायदा नहीं उठा पाए.
रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं
रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया गया था लेकिन वो नाकाम रहे
(फाइल फोटोः AP)

इसके अलावा चोट ने भी उनके टेस्ट करियर को प्रभावित किया. 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान रोहित अच्छे टच में थे लेकिन चोट के कारण वो सीरीज से बाहर हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैटिंग ऑर्डर बदल ओपनिंग में आएं रोहित

इस सबके बावजूद रोहित के पक्ष में उनकी मौजूदा फॉर्म का हवाला दिया जा सकता है. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रोहित अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं. हाल के महीनों में उन्होंने लगभग हर टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है.

रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक लगाए
(फोटोः AP)
ऐसे में ये माना जा रहा है कि शायद रोहित का बैटिंग ऑर्डर बदलकर उन्हें ओपनिंग में लाया जाए, जिससे वो अपने वनडे करियर के अनुभव का फायदा उठाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकें.

याद रहे कि वनडे-टी-20 में भी रोहित का करियर तभी चढ़ा जब उन्हें मिडिल ऑर्डर से उठाकर टॉप ऑर्डर पर लाया गया. रोहित के पक्ष में वीरेंद्र सहवाग का भी एक उदाहरण दिया जा सकता है.

सहवाग ने भी अपना टेस्ट करियर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर शुरू किया लेकिन ओपनिंग में आते ही वो ज्यादा बेहतर बल्लेबाज साबित हुए. वैसे भी राहुल की नाकामी को देखते हुए टीम इंडिया को एक बैटिंग ऑर्डर के टॉप पर एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है.

मयंक अग्रवाल के पास घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका साथ देने के लिए रोहित जैसे लगभग 11-12 साल के अनुभवी बल्लेबाज का होना तीनों, यानी रोहित, मयंक और सबसे ज्यादा टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकता है.
रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं
रोहित शर्मा का बैटिंग ऑर्डर बदलकर उनका और टीम दोनों का भला हो सकता है
(फोटोः ट्विटर)

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पूरे दौरे में प्रयोग करने के कुछ अच्छे मौके गंवा दिए. अब टीम के पास फिलहाल एक मौका साउथ अफ्रीका के साथ 2 अक्टूबर से होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज है.

अफ्रीकी टीम को भले ही कमजोर नहीं आंका जा सकता, लेकिन मौजूदा स्थिति में वो बहुत मजबूत भी नहीं हैं. ऐसे में अपनी परिस्थितियों में टीम मैनेजमेंट के पास ये प्रयोग करने का सबसे अच्छा मौका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×