ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL T20| सूर्यकुमार यादव का तीसरा शतक और लग गई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs SL: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने लगातार तीसरी सीरीज जीती.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. हार्दिक की कप्तानी में भारत की ये लगातार तीसरी सीरीज जीत है. तीसरे और अंतिम मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 91 रनों के बड़े अंतर से हराने में कामयाबी पाई है.

इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला एक बार फिर जमकर बरसा और उन्होंने शानदार शतक जड़ा. सूर्या ने 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत श्रीलंका को 229 रनों का विशाल लक्ष्य देने में सफल रहा. श्रीलंका की टीम जवाब में 137 रन ही बना सकी.

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में कुल 7 चौके और 9 छक्के जड़े. उन्होंने करिश्माई पारी के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरा T20 शतक जड़ा

सूर्यकुमार ने अपने करियर का तीसरा T20 शतक जड़ा है. उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में 117, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में 111 रनों की पारी खेली थी. इस शतक के साथ सूर्या T20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केएल राहुल (2 शतक) को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 4 शतक के साथ रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं.

IND vs SL: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने लगातार तीसरी सीरीज जीती.

पारी में शॉट लगाते हुए सूर्या की ये फोटो जमकर वायरल हुई

BCCI

सबसे तेज लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव अपने शतक के साथ सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीयों के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए. उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए. इसमें पहले नंबर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ा था. तीसरे स्थान पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 2016 में 46 गेंदों पर शतक जड़ा था.

सूर्यकुमार यादव T20I में 3 या इससे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के पांचवे बैटर हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा (4), ग्लेन मैक्सवेल (3), कोलिन मुनरो (3), सबावुन दवीजी (3) का नाम है.
0

सबसे तेज 1500 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव ने इस पारी के दौरान अपने 1500 रन पूरे कर लिए, लेकिन खास बात ये रही कि T20 में सबसे कम गेंद खेलकर इतने रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सिर्फ 843 गेदों में ये उपलब्धि हासिल की.

इसके अलावा सूर्या 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 1500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने.

पारी के हिसाब से देखें तो सूर्या इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे सूबसे तेज बल्लेबाज हैं. उन्होंने इतने रनों के लिए 43 पारियां खेलीं. इसमें कोहली, राहुल, फिंच और बाबर आजम 39 पारियों के साथ पहले नंबर पर, जबकि मोहम्मद रिजवान 42 पारियों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मैच में सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. सूर्या T20 में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर हैं.

  • विराट कोहली- 15

  • रोहित शर्मा- 12

  • सूर्यकुमार यादव- 10

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस समय T20I रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं.

सूर्यकुमार क्यों हैं इतने खास बल्लेबाज, जानने के लिए देखिए ये वीडियो

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×