ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: वर्ल्ड कप से पहले विजय शंकर चोटिल, भारत की चिंता बढ़ी 

वर्ल्‍ड कप से पहले टीम इंडिया को झटका, विजय शंकर को लगी चोट.  

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड कप खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. यहां प्रैक्टिस के दौरान आलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर चोटिल हो गए हैं. भारत को शनिवार को अपना पहला प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, लेकिन मैच से एक दिन पहले ही विजय शंकर की चोट चिंता का कारण बन गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ESPN क्रिकइंफो ने ट्वीट कर शेयर की जानकारी

वेबसाइट ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान विजय शंकर के दाहिने कंधे में चोट लगी. इसके बाद वो फौरन मैदान से बाहर चले गए. जब भारतीय आलराउंडर विजय बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे तभी गेंदबाज खलील अहमद की बाउंसर पर पुल करने के दौरान गेंद उनके हाथ में लगी. बता दें कि खलील भारतीय टीम को प्रैक्टिस कराने इंग्लैंड में टीम के साथ हैं.

बीसीसीआई की तरफ से अभी कोई बयान नहीं

इस मामले को लेकर बीसीसीआई ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. शंकर की चोट को लेकर संशय अभी भी बना हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि शंकर की चोट गंभीर न हो. शंकर को नंबर-4 के लिए अंबाती रायडू के ऊपर तरजीह मिली है.

बता दें, अगर विजय शंकर की चोट ज्यादा गंभीर हुई और उन्हें वर्ल्ड कप से हटना पड़ा तो भारत के रिजर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज है न्यूजीलैंड के साथ प्रैक्टिस मैच

भारतीय टीम को अपने वर्ल्ड कप के आगाज से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेलने हैं. टीम इंडिया का पहला अभ्यास मैच शनिवार को केनिंग्टन ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ है, जबकि दूसरा मैच 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.

भारत को अब भी बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर को चल रहे संशय से पार पाना है। शनिवार को खेले जा रहे केनिंगटन ओवल में इस मुकाबले में टीम अपने नंबर चार के लिए नए बल्लेबाजों को आजमा सकती है. विकल्प के रूप में केएल राहुल जैसा स्टाइलिश बल्लेबाज टीम के पास है. साथ ही टीम इंडिया अपने मजबूत गेंदबाजी अटैक को भी टेस्ट करना चाहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु के आलराउंडर विजय शंकर ने इस साल जनवरी में अपना वनडे डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने अबतक कुल 9 वनडे मैचों में 165 रन बनाए हैं. इसके अलावा शंकर के नाम 2 विकेट भी दर्ज हैं. भारतीय टीम विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×