स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को कड़े मुकाबले में हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. दोनों के बीच करीब 5 घंटे तक ये मुकाबला चला, जिसके बाद विजेता का फैसला हो सका.
राफेल नडाल ने मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया. इस तरह नडाल ने 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया.
दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नडाल को वर्ल्ड रैंकिंग में 5वें नंबर पर मौजूद डेनिल मेदवेदेव से मुकाबला जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.
बता दें कि राफेल नडाल ने इटली के मैतियो बेरेटिनी को सेमीफाइनल मुकाबले में लगातार सेटों में 7-6, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी.
रोजर फेडरर से सिर्फ 1 खिताब पीछे नडाल
फिलहाल नडाल अब अपने प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर से सिर्फ 1 खिताब पीछे हैं. फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब के साथ टॉप पर हैं. नडाल ने चौथी बार (2010, 2013, 2017, 2019) यूएस ओपन पर कब्जा किया है.
इससे पहले उन्होंने 2017 में अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत हासिल की थी. नडाल ने इस साल फ्रेंच ओपन भी जीता था. साथ ही नडाल के करियर का यह 27वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था.
डेनिल मेदवेदेव के खेल ने किया प्रभावित
बता दें कि 23 साल के मेदवेडेव पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मरात साफिन के 2005 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद वह पहले रूसी खिलाड़ी हैं, जो मेन्स ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. साफिन के 2000 में ट्रॉफी हासिल करने के बाद अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले भी वह पहले रूसी खिलाड़ी हैं.
डेनिल मेदवेदेव ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया था. इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मेदवेदेव ने 78वीं रैंकिंग बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4, 6-3 से हराकर पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)