आज फिर ‘भारत बंद’: बिहार में बवाल, गया में पुलिस का लाठीचार्ज
2 अप्रैल को दलित संगठनों के भारत बंद के बाद अब मंगलवार को सर्वणों ने भारत बंद करने का फैसला किया. 2 अप्रैल को दलितों के विरोध प्रदर्शन के विरोध में सर्वणों ने ये बंद बुलाया. सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों ने इस बंद का आव्हान किया.
CWG 2018: हिना सिद्धू ने ‘गोल्ड’ पर साधा निशाना
भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हिना सिद्धू ने भारत की झोली में 11वां गोल्ड मेडल डाल दिया. महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिना सोना जीता.
हिना ने इस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड कायम करते हुए 38 अंक हासिल किए और गोल्ड पर कब्जा जमाया. इस स्पर्धा में आस्ट्रेलिया एलीना गैलियावोविक को सिल्वर मेडिल और मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी को ब्रॉन्ज मिला.
UP: अंबेडकर की मूर्ति को बना दिया भगवा, मचा बवाल, तो रंग दिया नीला
पिछले दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों से मूर्तियां तोड़े जाने की खबरें आईं. इस दौरान संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को भी निशाना बनाया गया. कुछ ऐसा ही यूपी के बदायूं में भी हुआ. यहां दुगरैया गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. आनन-फानन में पुलिस ने हालात बिगड़ने से पहले ही मोर्चा संभाला. दलित समुदाय को नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया गया और फिर मूर्ति लगवाई भी गई. लेकिन अब मूर्ति के रंग रूप को लेकर विवाद छिड़ गया है.
उन्नाव गैंगरेप केस: BJP विधायक कुलदीप सेंगर का भाई गिरफ्तार
उन्नाव गैंगरेप केस में पुलिस ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच कर रही लखनऊ क्राइम ब्रांच ने विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया है. अतुल सिंह पर दुष्कर्म पीड़िता के पिता से मारपीट करने का आरोप है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी विधायक के भाई अतुल सिंह ने बीती 3 अप्रैल को पीड़िता के पिता को बेरहमी से पीटा था. इसके बाद मारपीट का मुकदमा लिखवाकर पीड़िता के पिता को ही जेल भिजवा दिया था.
कपिल शर्मा की कॉमेडी बंद, सोनी टीवी ने शो खत्म किया
कपिल शर्मा को सोनी टीवी ने बड़ा झटका दिया है. केवल 3 एपिसोड टेलीकास्ट करने के बाद सोनी टीवी ने अब कपिल शर्मा के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' को बंद करने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक, कॉमेडियन और अभिनेता कपिल के अनप्रोफेशनल रवैये के चलते चैनल ने सोमवार को आखिरकार ये कड़ा फैसला लिया.
जेट एयरवेज में मच्छर मारते नजर आए यात्री, देखें-वीडियो
जेट एयरवेज की एक फ्लाइट में यात्री मच्छर मारते नजर आए. लखनऊ एयरपोर्ट पर जैसे ही यात्री विमान में बैठे उनका सामना मच्छरों से हुआ और परेशान यात्री मच्छरों को मारने में जुट गए. फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने विमान के अंदर का वीडियो बना डाला और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)