राज्यसभा चुनाव: BSP को BJP का अड़ंगा, नरेश अग्रवाल ने बिगाड़ा गणित
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने विपक्ष को उलझा दिया है. उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए बीजेपी ने 11 उम्मीदवार तो उतारे ही हैं साथ ही नरेश अग्रवाल को अपने साथ जोड़कर उन्होंने सपा तो नहीं लेकिन बीएसपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.
बीएसपी ने एसपी को गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समर्थन किया जिसके बदले में एसपी के 10 विधायकों के वोट बीएसपी के राज्यसभा उम्मीदवार को मिलने हैं. लेकिन, बीजेपी ने ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेला है कि पूरा समीकरण ही बिगाड़ दिया है.
दरअसल बीएसपी के यूपी में सिर्फ 19 विधायक हैं इसलिए वो अपनी दम पर कोई राज्यसभा सीट जीतने की हालत में नहीं है, और उसने इसके लिए एसपी और कांग्रेस से गठजोड़ किया है. पढ़ें पूरी खबर...
नरेश अग्रवाल के बयान से नाराज बीजेपी की महिला ब्रिगेड!
बयानों के जरिए विवाद खड़ा करने वाले नरेश अग्रवाल ने बीजेपी में शामिल होने के बाद पहला बयान ही ऐसा दिया कि उनकी चौतरफा किरिकिरी हो गई. समाजवादी पार्टी ने नरेश अग्रवाल को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया तो बीजेपी को पानी पी-पीकर कोसने वाले नरेश ने उसी का दामन थाम लिया.
लेकिन बीजेपी में शामिल होते ही सबसे पहले नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को नाचने वाली अभिनेत्री कह दिया जिस पर बीजेपी की तीन महिला नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है.
नरेश अग्रवाल के बयानबाजी के थोड़ी ही देर बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया तो अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी उनके बयान पर ऐतराज जताया है. पढ़ें पूरी खबर...
सोनिया गांधी की ‘डिनर डिप्लोमेसी’, जुटे 17 दलों के नेता
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सभी विपक्षी दलों के नेताओं को डिनर पर बुलाया है. कांग्रेस के इस कदम को एनडीए के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. इस डिनर में 17 विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंचने की संभावना है.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, आंध्रप्रदेश की सत्तारुढ़ तेलुगू देशम पार्टी (TDP), बीजेडी और टीआरएस के नेताओं को इसके लिए निमंत्रण नहीं भेजा गया था. टीडीपी ने हाल ही में अपने मंत्रियों को नरेंद्र मोदी सरकार से हटा लिया है, लेकिन वो एनडीए का घटक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...
आधार: फोन,बैंक अकाउंट से जोड़ने की जल्दी नहीं,SC ने डेडलाइन बढ़ाई
सुप्रीम कोर्ट ने आधार से सेवाओं को जोड़ने की डेडलाइन 31 मार्च से आगे बढ़ाने का अंतरिम फैसला सुनाया है. कोर्ट का कहना है कि तत्काल पासपोर्ट तक के लिए भी सरकार आधार जरूरी नहीं कर सकती है. बता दें कि बैंक खाते और मोबाइल को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, अब इस मामले में संविधान पीठ का फैसला आने तक किसी भी तरह की डेडलाइन हटा दी गई है. पूरी खबर पढ़ें...
अमिताभ को आराम करने की सलाह, जोधपुर में शूटिंग के वक्त हुए बीमार
सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम विशेष विमान से जोधपुर पहुंच गई है. खबरों के मुताबिक जांच से तय किया जाएगा कि उन्हें मुंबई लाने की जरूरत है या नहीं. जोधपुर में वो 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्होंने अपने ब्लॉग बोल बच्चन में तबीयत खराब होने की बात लिखी है. पूरी खबर पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में 2007 से अबतक हुए बड़े नक्सली हमलों की पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए, कई जवानों की हालत गंभीर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला उस वक्त हुआ जब CRPF की 212वीं बटालियन गश्त के लिए निकली थी. सुकमा के किस्तरम इलाके में घात घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पूरी खबर पढ़ें....
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)