Exclusive:पीयूष गोयल की पत्नी की कंपनी को 1.37 Cr लोन की पहेली
क्विंट ने दस्तावेज खंगाल डाले हैं कि रेल मंत्री पीयूष गोयल की पत्नी सीमा गोयल की कंपनी इंटरकॉन को 1.37 करोड़ रुपए का अनसिक्योर्ड लोन कैसे मिला, वो भी ऐसी कंपनी ने लोन दिया जो खुद नुकसान में चल रही थी.
इस खबर को अच्छे से समझने के लिए इस जानकारी पर ध्यान दें-
- रेल मंत्री पीयूष गोयल की पत्नी सीमा गोयल जिनकी कंपनी है इंटरकॉन
- पीयूष गोयल 2010 तक शिर्डी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन थे.
- एसिस इंडस्ट्रीज शिरडी के प्रमोटर्स की एक दूसरी कंपनी, जिसने इंटरकॉन को लोन दिया था
न्यूज वेबसाइट द वायर पर 3 अप्रैल को छपी एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि लोन डिफाल्ट करने वाली मुंबई की एक कंपनी शिर्डी इंडस्ट्रीज का कनेक्शन रेल मंत्री पीयूष गोयल से है. खबर के मुताबिक इस कंपनी ने 650 करोड़ रुपए का डिफॉल्ट किया है. पीयूष गोयल 2010 तक इस कंपनी के चेयरमैन थे. उस दौरान ही इस कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचा और बाद में उन्होंने कंपनी छोड़ दी.
अमेजन मुकाबले से परेशान, फ्लिपकार्ट को ही खरीदने के जुगाड़ में
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन कंपिटीशन से निपटने का अनोखा तरीका अपनाने की जुगत में है. खबर है कि वो भारत में अपने सबसे बड़े कंपिटीटर फ्लिपकार्ट को ही खरीदने का ऑफर देने जा रही है.
यानी मकसद है कि फ्लिपकार्ट को ही अपना बना लो. जब अमेजन बन जाएगी तो फिर काहे का कंपिटीशन.
असल में अमेरिका में अमेजन की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी वॉलमार्ट भारत में भी उतरना चाहती है. वॉलमार्ट ने इसके लिए फ्लिपकार्ट को खरीदने का ऑफर दिया है, सौदे के बारे में बातचीत अंतिम चरण में है.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: खेलों के कुंभ में सिंधु ने उठाया तिरंगा
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का धमाकेदार आगाज हो चुका है. गेम्स की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड का शहर गोल्ड कोस्ट कर रहा है. इस उद्घाटन समारोह का थीम ‘हैलो अर्थ’ था.
उद्घाटन समारोह में भारत की अगुआई रियो ओलंपिक की सिलवर मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने की. बता दें, भारत के कुल 227 खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं.
NDA से अलग हुए चंद्रबाबू नायडू अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिले
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. एनडीए से अलग होने के बाद टीडीपी नेता नायडू पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इस मुलाकात को विपक्ष को मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने को लेकर एनडीए से अलग हो गई थी. टीडीपी की इस मांग का तमाम बड़े नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया था. दोनों नेताओं की यह मुलाकात दिल्ली स्थित आंध्रा भवन में हुई.
डेटा लीक: एक्शन में फेसबुक, रूसी इंटरनेट एजेंसी के 270 पेज ब्लॉक
फेसबुक डेटा लीक मामले में आलोचना झेल रहे मार्क जकरबर्ग अब एक्शन मूड में आ गए हैं. फेसबुक के सीईओ जकरबर्ग ने दुनियाभर में अपनी छवि खराब होने से बचाने के लिए इंटरनेट रिसर्च एजेंसी (आईआरए) नाम के एक रूसी संगठन के 270 पेज और अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं.
जकरबर्ग का कहना है कि दुनियाभर के चुनावों की निष्पक्षता के लिए उन्होंने ये जरूरी कदम उठाया है. रूस की इस एजेंसी ने चुनावों के दौरान अमेरिका, यूरोप और रूस में लोगों को कई बार भ्रमित करने की कोशिश की.
तंत्र-मंत्र वाले मंत्रियों पर MP के CM का ये बयान अजब-गजब है
मध्यप्रदेश अजब है और यहां मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गजब कर दिया है. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल का एक तरह से विस्तार कर डाला और शामिल किए 5 राज्यमंत्री जो बाबा हैं. मुख्यमंत्री के शब्दों में संतों को टेक्निकल तौर पर राज्यमंत्री का दर्जा देने में गलत क्या है? जब सीएम शिवराज से इसपर सफाई मांगी गई तो वो पूछ बैठे इसमें गलत क्या है? शिवराज का कहना है कि समाज का हर वर्ग विकास और वेलफेयर के लिए आगे आना चाहिए और इसके लिए ही हम ऐसे लोगों को जोड़ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)