प्रणय रॉय के खिलाफ केस दर्ज, NDTV ने बताया ‘बदले की कार्रवाई’
CBI ने एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोपों के चलते सोमवार को NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली और देहरादून स्थित आवास पर छापा मारा. NDTV ने इस CBI की इस कार्रवाई को पुराने आरोपों को लेकर परेशान करने वाली कार्रवाई करार दिया है. CBI के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने ICICI बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में प्रणय रॉय, उनकी पत्नी राधिका और RRPR होल्डिंग्स के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है.
कतर से 4 देशों ने तोड़ा रिश्ता, क्या फुटबॉल वर्ल्डकप पर पड़ेगा असर?
चार अरब देशों ने सोमवार को कतर से अपने राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं. इन देशों ने कतर पर आतंकवाद को सहयोग देने और उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए संबंध तोड़े हैं. कतर में साल 2022 में फीफा वर्ल्डकप भी होना है. ऐसे में चार देशों के कतर से रिश्ता तोड़ने के बाद सवाल ये है कि क्या इसका असर फीफा के आयोजन पर भी पड़ेगा.
GST से पहले TV, AC पर लगी सेल, मिल रही है भारी छूट!
देशभर में जुलाई से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने की उम्मीद है. अब इसे देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर्स, प्रोडक्ट्स पर छूट देकर पुराने स्टॉक को खत्म करना चाह रहे हैं. विजय सेल्स और फ्यूचर ग्रुप जैसे बड़े रिटेलर्स भी छूट दे रहे हैं. छोटे रिटेलर्स अपनी जरूरत के हिसाब से डीलर्स से खरीद रहे हैं. वो नए इन-डॉयरेक्ट टैक्स की वजह से परेशान नहीं होना चाहते हैं.
देश के सबसे भारी सैटेलाइट GSLV MK-3 लॉन्च
भारत का सबसे बड़े सैटेलाइट GSLV MK-3 लॉन्च हो गया है. भारत का ये अब तक का सबसे भारी रॉकेट है, जो पूरी तरह देश में ही बना है. इसका वजन पांच पूरी तरह भरे बोइंग जम्बो विमान या 200 हाथियों के बराबर है. इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष सेंटर से लॉन्च किया गया. ये रॉकेट कम्यूनिकेशन सैटेलाइट जीएसएटी-19 को लेकर जाएगा. जीसैट-19 सैटेलाइट का वजन 3,136 किलोग्राम है.
KBC से चमकी थी किस्मत, जानिए अब क्या कर रहे हैं ये 7 करोड़पति?
बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का क्रेज अबतक कम नहीं हुआ है. इस शो ने कईयों की किस्मत बदली और कई शोहरत के सफर से वापस लौटकर गुमनामी के अंधेरे में गुम हो गए. इस शो में सफल हुए कुछ प्रतियोगी ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस शो में मिली सफलता को महज एक पड़ाव माना और मंजिल की तलाश में आगे बढ़ते गए. जानिए फर्श से अर्श तक का सफर करने वाले ये करोड़पति विजेता कहां हैं और क्या कर रहे हैं ?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)